क्या आप भी जानना चाहते हैं की, Dogecoin कैसे ख़रीदे? क्या आप भी ऑनलाइन क्रिप्टोकररेन्सी खरीदने के इक्छुक हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप Dogecoin खरीद सकते हैं।
माना जा रहा है कि दुनियाभर में करीब 128 अरब से ज्यादा डॉजकॉइन (Dogecoin) सर्कुलेशन में है। इसे महज एक शुरुआत कहा जा रहा है। वर्तमान आंकड़ो पर नजर डाले तो bitcoin से भी ज्यादा Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में लोगो की रूची काफी बढी है।
Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी को बनाने के पीछे भी एक फनी स्टोरी है जो की एक कुत्ते के मीम से संबंधित है और इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर इस कॉइन को बनाया था।
जब इसे बनाया गया था तो इसके बाद काफी समय के बाद भी इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ था पर वर्तमान में यह करेंसी चर्चाओं में आसमान छू रही है।
Bitcoin कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin in India in Hindi
2018 तक भारत में क्रिप्टोकरेंसीज खरीदने और इनका ट्रेड करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने इस स्थिति को बदल दिया। तबसे भारत में क्रिप्टो इंडस्ट्री में काफी उछाल आई है और लाखों लोगों ने क्रिप्टो में निवेश किया है। क्रिप्टो खरीदना बहुत जटिल प्रक्रिया है लेकिन क्रिप्टो एक्सचेंजेज की मदद से इसे आसानी के खरीदा जा सकता है।
Table of Contents
Dogecoin कैसे ख़रीदे?
1- सबसे पहले आपको CoinSwitch App को आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा। ऐप को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2- ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। और फिर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और Terms and condition वाले बॉक्स में क्लिक करके एरो वाली बटन में क्लिक करें।
इसके बाद आपके डाले हुए नंबर में एक OTP आएगा, उसको एंटर करें और फिर आगे बढ़ें।
3- अब आपको 4 डिजिट का एक PIN बनाना है। जैसा की UPI PIN में बनाया जाता है। आपको एसा PIN डालना है, जो आपको याद रहे वही PIN डालें। क्यू की आपको इस पिन की जरुरत हरबार लॉगिन करने के लिए करनी पड़ेगी।
4- अब आपका अकाउंट बन जायेगा, अब आपको ट्रेडिंग सुरु करने के लिए KYC करनी होगी। इसलिए आपको एक निचे राइट साइड में Profile वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
5- अब आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी, यहाँ पर आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जहाँ User Verification लिखा होगा। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
अब आपको आपके Pan Card से लेकर Aadhaar card तक सभी चीज़ों को वेरिफिकेशन करवाना है। सबका वेरिफिकेशन करवाएं।
इसके बाद आपका KYC verify होगा, जिसके बाद आप ट्रेडिंग सुरु कर सकते हैं। जब तक आपका KYC पूरा नहीं होता, तब तक आप ट्रेडिंग सुरु नहीं कर सकते हैं।
6- जब आपका KYC वेरिफिकेशन पूरा होजाए, इसके बाद आप Dogecoin खरीद सकते हैं। Dogecoin खरीदने के लिए आपको Home में जाना है, और फिर वहां पर Dogecoin वाले में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इसके बाद आपको BUY और SELL का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आपको Dogecoin खरीदने के लिए BUY वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इसके बाद आपको आपके वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे, जिसके बाद आप Dogecoin को खरीद लेंगे। और इस तरह से आपके पास भी Dogecoin आजायेगा।
Dogecoin को लेने के लिए बहोत सारे लोग कोसिस कर रहे हैं, जिसके चलते क्रिप्टो websites भी क्रैश होजाती हैं। क्यू की एक साथ सब लोग के आजाने से Server पर असर पड़ता है। और वेबसाइट क्रैश होजाती है।
इसलिए अगर आप भी लेना चाहते हैं। तो जल्दी से लेलें सायद आने वाले समय में इसकी कीमत और बढ़ सकती है, या फिर कम भी हो सकती है। इसलिए ये फैसला आपको करना है की आपको लेना चाइये या नहीं।
Dogecoin क्या है?
Dogecoin एक वर्चुअल यानी डिजिटल मुद्रा (करेंसी) है। ये बाकि कर्रेंसी से बिलकुल अलग है क्यूंकि Dogecoin को ना ही हम देख सकते हैं ना ही उसे पैसों की तरह छू सकते हैं। हम Dogecoin को सिर्फ ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। आप बस इसमें ट्रेड कर सकते है।
Dogecoin भी अन्य दूसरी क्रिप्ट्रोकरैन्सी की तरह ही एक डिजिटल करेंसी है जिसमें आप ट्रेड कर सकते है। Dogecoin की शुरुआत सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने 2013 में एक मजाक के रूप में की थी।
मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin की कीमत में पिछले एक साल में 18000 फीसदी से अधिक उछाल आई है। इस तरह इस क्रिप्टोकरेंसी ने दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को कहीं पीछे छोड़ दिया है।
पिछले कई महीनों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बहार आई हुई है। Bitcoin, Ethereum, Dogecoin और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसीज ने कीमतों का नया रेकॉर्ड बनाया है। इनमें Dogecoin का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है।
Dogecoin कहाँ से ख़रीदे?
Dogecoin को भारत में आप CoinSwitch और WazirX से खरीद सकते हैं। ये दोनों Apps प्ले स्टोर में मौजूद हैं। जहाँ से आप इन्हे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके डोगेकोईन में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Dogecoin का Future क्या है?
अगर बात करें Dogecoin के फ्यूचर की तो इसके के बारे में निवेशकों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका मार्केट कैप करीब 86 अरब डॉलर पहुंच गया है।
और यह होंडा जैसी दिग्गज कंपनियों से भी आगे निकल गई है। होंडा का मार्केट कैप 54.42 अरब डॉलर है। Dogecoin के प्रति निवेशकों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक RobinHood क्रैश हो गया था। भारत में भी सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX भी इसी वजह से कुछ समय के लिए डाउन हो गया था।
Dogecoin की वर्तमान कीमत क्या है (Present Price)
भारतीय मुद्रा के हिसाब से अगर इस करेंसी की दर देखे तो, भारत में इस करेंसी की रेट वर्तमान में मात्र 23.97 रूपये है। यह रेट हर रोज कुछ न कुछ point बढ रही है। वर्तमान में अगर आप इस करेंसी में निवेश करते है तो आपको भविष्य में इससे काफी कुछ मिल सकता है।
क्या आपको Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहिए (Investment)
अगर आप इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते है तो यह आपकी निजी राय है। भारत में जिस तरह से खबर जोरो पर चल रही है की भारत में क्रिप्टोकरेंसी को बैन किया जा सकता है, उस हिसाब से आपको इसमें निवेश करने से पहले थोड़ा सोचना होगा कि क्या आपको वास्तव में निवेश करना है या नही!
Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते समय सावधानियां
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको उससे पहले कुछ सावधानियां भी रखनी होगी, हो सकता है यह सावधानियां आपके निवेश करने की प्रक्रिया को एक नई दिशा दे दे।
- Dogecoin में अगर आप किसी ऐप के जरिये निवेश कर रहे है तो इस बात को एक बार परख ले की आप जिस ऐप में निवेश कर रहे है वह सुरक्षित है या नहीं क्योंकि आजकल कई Spamming वाली ऐप भी बाजार में उपलब्ध है।
- Dogecoin में निवेश करने से पहले इसके जोखिम के बारे में जरूर एक बार पढ़ ले ताकि आप सही करेंसी में निवेश कर पाएं।
- किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले आप उस करेंसी की प्राइस का Analyse जरूर कर ले। इसके साथ ही आपको उस करेंसी के व्यावसायिक स्थिति के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आप एक सही जगह निवेश कर सके।
निष्कर्ष –
तो इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की Dogecoin कैसे ख़रीदे, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और उनको भी बताए की कैसे वो भी Dogecoin खरीद सकते हैं। आप इस ऐप में Dogecoin के अलावा और भी cryptocurrency जैसे बिटकॉइन, इथियम को भी खरीद सकते हैं।
Read More-
- Bitcoin कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin in India in Hindi
- Cryptocurrency कैसे खरीदें? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cryptocurrency क्या है? Cryptocurrency in Hindi
- Digital Currency क्या है? ई-मुद्राओं के बारे में जानकारी
- Blockchain Technology क्या है? Blockchain कैसे काम करता है।
- Dogecoin क्या है? जानें क्या है डौगी कॉइन।
- Dogecoin कैसे खरीदें? Buy Online Dogecoin in India
1 thought on “Dogecoin कैसे ख़रीदे? (Buy Online Dogecoin in India)”