Google pay train booking:
दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन सभी चीज़े इस्तेमाल करते है, तो अपने गूगल पे का भी यूज़ जरूर किआ होगा. अभी तक तो आप यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट एप गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल आप मनी ट्रांसफर, मनी रिक्वेस्ट, पेमेंट के लिए करते थे। लकिन अब आप गूगल पे से ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं. ट्रैन बुकिंग आप गूगल पे में irctc की मदद से कर सकते हैं.
गूगल पे से आप सीट के उपलब्धता आदि की भी जानकारी ले सकते हैं। आपको इसका एक्सेस करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट को लॉग-इन करना होगा। और दोस्तों ख़ास बात यह भी है कि Google Pay के जरिए टिकट बुकिंग करने पर यूज़र्स को किसी भी तरह का कोई भी चार्ज अलग से नहीं देना होगा।
गूगल पे में इस फीचर के आने के बाद अब आप बहोत आसानी से कोई भी ट्रेन सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा आपके लिए बुकिंग और टिकट कैंसिल का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
अच्छी बात यह है कि ऐसा करने पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं भरना होगा। यूजर्स आसानी से सीट की उपलब्धता (Availability), समय और दूरी (Distance) की जानकारी ले सकते हैं।
Also Read:-
Google Pay से ट्रैन टिकट कैसे बुक करें?
गूगल पे रेल टिकट (Google pay train booking) के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1:- सबसे पहले गूगल पे की एप्प को ओपन करें, अब जहाँ पर नई पेमेंट का ऑप्शन आता है, वहां क्लिक करें. जैसे हे आप New बटन में क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, वहां पर आपको बिज़नेस वाले सेक्शन में Train का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करे.
Step 2:- अब आप जैसे ही ट्रैन में क्लिक करेंगे. आपके सामने नई विंडो ओपन होगी. जहाँ आपको Book train tickets पर क्लिक करना है,और आपके सामने नई विंडो ओपन होगी, वहां पर आपको आपकी ट्रैन सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा. वहां पर अपनी ट्रैन सर्च करें, और बुकिंग करे.
Step 3:- अब नए विंडो में आपको आपकी पूरी डिटेल्स भरनी है, और अपनी IRCTC की यूजर ID भी एंटर करनी है. साड़ी डिटेल्स अच्छे से भरने के बाद Continue बटन में क्लिक करें. और अपने पेमेंट मेथड को चुनकर, पेमेंट करनी है. और आपकी टिकट बुक होजायेगी.
अब आपको पता चल गया होगा की आप कैसे Google Pay (Google pay train booking) google pay se train ticket kaise book kare से ट्रैन की टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आपको कोई बात हो जो समझ में नहीं आई हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैंl
ye sahi hai bhai ab google pay se bhi train ticket book kar sakte hai.
Ha Neeraj ji