आईपीएल गुजरात टीम 2024 लिस्ट (GT Team Players List)

GT Team 2024 List, Gujarat Titans Team List, GT Full Squad 2024 IPL list, आईपीएल गुजरात टीम 2024, जीटी खिलाड़ी 2024, गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी टीम 2024 खिलाड़ियों की पूरी सूची

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है Gujrat Titans टीम की लिस्ट के बारे में? तो आज हम आपको यहाँ पर GT Team के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2024 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

जैसा की लगभग अब सभी लोग आईपीएल के बारे में जानते ही होंगे। आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है। और इसका डंका अब पूरे विश्व में बजता है।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

आईपीएल सीज़न 15 से पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2021-22 में दो और टीमों को और शामिल किया गया। जिनमे से एक Lucknow Super Giants और दूसरी Gujrat titans हैं।

हम आपको बता दे की दोनों ही नयी टीमों नें कमाल करके दिखाया था जिसमे Gujrat Titans ने आईपीएल 15 का खिताब जीता, जबकि LSG अपना पहला सीज़न खेल रही केएल राहुल की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम eliminator खेलने में कामयाब भी रही ।

आज हम आपको GT Team के सभी खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की GT में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं। तो चलिये बने रहिए अंत तक हमारे साथ और इस लेख के साथ।

GT Team 2024

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, लेकिन अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसलिए आईपीएल 2024 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी। वर्तमान में पूरे भारत में दस शहरों में दस टीमें शामिल हैं।

आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा शहरों में खेले जायेंगे। 2024 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 25 मार्च से 28 मई से शुरु होगा।

IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

साल 2022 जब गुजरात टाइटन्स ने पहली बार आईपीएल में कदम रखा तो किसी को भी नहीं लगा था की ये टीम अपने पहले ही सीज़न में कमाल कर जाएगी सबको यही लग रहा था की टीम कुछ मुक़ाबले जीतेगी ओर बाहर हो जाएगी लेकिन इस टीम का जोश और होसले अलग ही बुलंदियों पर थे।

अगर आपको नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की 2022 में गुजरात टाइटन्स ही आईपीएल की चैम्पियन बनी थी जिसके कप्तान थे हार्दिक पांड्या और उन्होने इस टीम को एक अलग ही जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतारा और अपनी बेहतरीन कप्तानी से इस टीम को अपना पहला ही सीज़न खेल रही टीम को पहली ही बार में चैम्पियन बना दिया ।

gt team list 32

Gujrat Titans लिस्ट (GT Team Players List 2024)

GT Team 2024 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
शुभमन गिल (कप्तान)भारतबल्लेबाज
डेविड मिलरसाउथ अफ्रीकाबल्लेबाज
मैथ्यू वेडऑस्ट्रेलियाविकेट कीपर-बल्लेबाज
ऋद्धिमान साहाभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
राशिद खानअफ़ग़ानिस्तानगेंदबाज
राहुल तेवतियाभारतऑलराउंडर
विजय शंकरभारतऑलराउंडर
मोहम्मद शमीभारतगेंदबाज
अल्जारी जोसेफवेस्ट इंडीजगेंदबाज
केन विलियमसनन्यूज़ीलैंडबल्लेबाज
ओडियन स्मिथवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
मोहित शर्माभारतगेंदबाज
जोशुआ लिटिलआयरलैंडगेंदबाज
यश दयालभारतगेंदबाज
प्रदीप सांगवानभारतगेंदबाज
साई सुदर्शनभारतबल्लेबाज
अभिनव मनोहरभारतबल्लेबाज
नूर अहमदभारतगेंदबाज
शिवम मावीभारतऑलराउंडर
उर्विल पटेलभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
जयंत यादवभारतऑलराउंडर
आर साई किशोरभारतगेंदबाज
केएस भरतभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
दर्शन नलकंडेभारतऑलराउंडर

GT के रिटेन किए गए खिलाड़ी- शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, आर साई किशोर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे,, प्रदीप सांगवान ।

नए खरीदे गए खिलाड़ी- केन विलियमसन (2 करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भारत (1.2 करोड़ रुपये), शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), उर्विल पटेल (20 लाख रुपये), जोशुआ लिटिल (4.4 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (रुपये 50 लाख)।

GT Team Photo 2024

FkrXl1vacAA11Ny?format=jpg&name=large

GT Team Captain 2024 (गुजरात टाइटन्स के कप्तान)

गुजरात टाइटन्स टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, 2024 में अब टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं।

इन्होने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हुआ है। शुभमन गिल पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

गुजरात टाइटन्स का इतिहास (GT Team History)

गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रतिस्पर्धा करते हैं। 2021 में स्थापित, गुजरात टाइटन्स का घरेलू मैदान मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।

फ्रेंचाइजी का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और आशीष नेहरा इसके कोच हैं। गुजरात टाइटन्स मौजूदा आईपीएल चैंपियन हैं, जिन्होंने 2022 सीज़न में अपना पहला खिताब जीता है।

इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने अगस्त 2021 में दो नए पक्षों के लिए निविदा आमंत्रण जारी किया।

कुल 22 कंपनियों ने रुचि की घोषणा की, लेकिन नई टीमों के लिए उच्च आधार मूल्य के साथ, छह गंभीर बोलीदाताओं से अधिक नहीं थे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने के लिए तीन कंपनियों या व्यक्तियों के एक संघ को अनुमति दी।

सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स, एक ब्रिटिश निजी इक्विटी और निवेश सलाहकार फर्म, ने ₹5,625 करोड़ (यूएस$700 मिलियन) की बोली के साथ अहमदाबाद फ़्रैंचाइज़ी को संचालित करने के अधिकार जीते।

यह पहली बार नहीं है जब गुजरात राज्य ने आईपीएल का प्रतिनिधित्व देखा है। हालाँकि, पहले शामिल टीम, गुजरात लायंस, सिर्फ दो साल के लिए प्रतिस्थापन के रूप में आई थी जब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। मताधिकार राजकोट से बाहर आधारित था, और वर्तमान में समाप्त हो गया है।

जिस तरह डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मामले में हुआ, इन दोनों फ्रेंचाइजी का आपस में कोई संबंध नहीं होगा और राजकोट की फ्रेंचाइजी का कोई भी रिकॉर्ड गुजरात टाइटन्स के साथ नहीं जुड़ पाएगा।

सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अक्टूबर 2021 में दुबई में हुई नीलामी में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जीती है। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले, फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया।

फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल और राशिद खान को भी चुना। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने 9 फरवरी 2022 को अपनी क्रिकेट टीम के नाम का खुलासा गुजरात टाइटन्स के रूप में किया।

गुजरात टाइटन्स के बारे में (About Gujarat Titans)

टीम का नामगुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यगुजरात (Gujarat)
शहरअहमदाबाद (Ahmedabad)
टीम के मालिकCVC कैपिटल
टीम के कैप्टनशुभमन गिल (Shubman Gill)
घरेलू मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टीम के कोचआशीष नेहरा (Ashish Nehra)
वेबसाइटgujarattitansipl.com

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: GT का मालिक कौन है?

Ans:  गुजरात टाइटन्स के मालिक CVC कैपिटल हैं।

Q: GT का कप्तान कौन है?

Ans: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर GT Team 2024 (गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की गुजरात टाइटन्स में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी गुजरात टाइटन्स की टीम के बारे में बताये।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment