Bitcoin कैसे खरीदें? | Buy Bitcoin in India in Hindi

Bitcoin kaise kharide, bitcoin kaise kharida ja sakta hai, Bitcoin कैसे खरीदें, bitcoin kahan se khariden

क्या आप भी क्रिप्टोकरेंसी में रुची रखते हैं, और जानना चाहते हैं की Bitcoin कैसे खरीदें? (bitcoin kaise kharide) तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की आप अपना पहला Bitcoin कैसे खरीदें, या Bitcoin में invest कैसे करे।

दोस्तों अब जो समय चल रहा है, और जो आगे आने वाला है, वो पूरी तरह से डिजिटल होने वाला है, सभी चीज़ें ऑनलाइन अभी से होने लगी हैं।

और एसे में जहाँ हम पहले पैसो के लिए सिर्फ बैंक, एटीएम, और UPI का इस्तेमाल किआ करते थे, वही अब क्रिप्टोकरेंसी का चलना चल चुका है।

क्रिप्टोकरेंसी भी एक नया शेयर बाजार बनता जा रहा हैं। क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचैन आधारित डिजिटल करेंसी होती है जिसकी वैल्यू घटती बढ़ती रहती हैं। जिस तरह से सोने की कीमत कम ज्यादा होती रहती है उसी तरह क्रिप्टो करेंसी की भी मांग और उपलब्धता के अनुसार कीमत बदलती रहती हैं।

वर्तमान में बाजार में सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं लेकिन इनमे से सबसे लोकप्रिय Bitcoin ही हैं। Bitcoin का आविष्कार 2009 में हुआ था। Block Chain Technology का आविष्कार भी 2009 में ही किया गया था। Bitcoin वर्तमान में सबसे महंगी और सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरेंसी हैं।

Bitcoin क्या है?

Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है। जिसे न तो देखा जा सकता है और ना ही छुआ जा सकता है लेकिन इसके उपयोग किया जा सकता हैं, इसे खरीदा जा सकता है और बेचा भी जा सकता हैं।

Related- Dogecoin कैसे खरीदें? Buy Online Dogecoin in India

इसके संस्थापक या खोजकर्ता सातोशी नाकामोटो है। जैसा हमने आपको बताया कि बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है इसे हम न तो अपनी जेब में रख सकते है और न ही किसी बैंक में जमा कर सकते है। How to buy Bitcoin या Bitcoin कैसे खरीदे जानने के लिए ये लेख आपके काम आएगा।

Bitcoin कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin in India

बिटकॉइन को Buy या Sell करना बहौत आसान है, आज हम आपको बिटकॉइन कैसे खरीदे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए जानते है की bitcoin में Invest कैसे करें।

वैसे तो भारत में बहौत सारी Website हैं,

लेकिन सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए आप CoinSwitch और WazirX से खरीद सकते हैं। ये दोनों Apps प्ले स्टोर में मौजूद हैं। जहाँ से आप इन्हे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके Bitcoin में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

आज हम आपको CoinSwitch App की मदद से Bitcoin खरीदने के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं की कैसे आप CoinSwitch App से Bitcoin खरीद सकते हैं।

1- सबसे पहले आपको CoinSwitch App को आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा। ऐप को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें

coinswitch dogecoin buy 1 1

2- ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। और फिर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और Terms and condition वाले बॉक्स में क्लिक करके एरो वाली बटन में क्लिक करें।

Bitcoin कैसे खरीदें

इसके बाद आपके डाले हुए नंबर में एक OTP आएगा, उसको एंटर करें और फिर आगे बढ़ें।

3- अब आपको 4 डिजिट का एक PIN बनाना है। जैसा की की UPI PIN में बनाया जाता है। आपको एसा PIN डालना है, जो आपको याद रहे वही PIN डालें। क्यू की आपको इस पिन की जरुरत हरबार लॉगिन करने के लिए करनी पड़ेगी।

Bitcoin kaise kharide

4- अब आपका अकाउंट बन जायेगा, अब आपको ट्रेडिंग सुरु करने के लिए KYC करनी होगी। इसलिए आपको एक निचे राइट साइड में Profile वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Bitcoin kaie buy kare

5- अब आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी, यहाँ पर आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जहाँ User Verification लिखा होगा। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

coinswitch dogecoin buy 5 1

अब आपको आपके Pan Card से लेकर Aadhaar card तक सभी चीज़ों को वेरिफिकेशन करवाना है। सबका वेरिफिकेशन करवाएं।

इसके बाद आपका KYC verify होगा, जिसके बाद आप ट्रेडिंग सुरु कर सकते हैं। जब तक आपका KYC पूरा नहीं होता, तब तक आप ट्रेडिंग सुरु नहीं कर सकते हैं।

6- जब आपका KYC वेरिफिकेशन पूरा होजाए, इसके बाद आप Bitcoin खरीद सकते हैं। Bitcoin खरीदने के लिए आपको Home में जाना है, और फिर वहां पर Bitcoin करेंसी जिसको की आप खरीदना चाहते हैं उसमे क्लिक करके खरीद सकते हैं।

Bitcoin कैसे खरीदें

7- जब आप Bitcoin में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको बिटकॉइन का ग्राफ दिखाई देगा और साथ ही निचे आपको बिटकॉइन को Buy और Sell करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा। अब बिटकॉइन खरीदने के लिए Buy बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Bitcoin कैसे खरीदें

8- अब आपको जितने भी अमाउंट का बिटकॉइन खरदीना है, उतना अमाउंट डालना है, CoinSwitch app में आप 100 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक के बिटकॉइन एक बार में खरीद सकते हैं। अपना अमाउंट डालने के बाद Preview Buy बटन में क्लिक करें।

Bitcoin कैसे खरीदें

9- अब आगे आपको दिखाई देगा की आपके डाले हुए अमाउंट में आपको कितने का बिटकॉइन मिलेगा, इसके बाद आपको निचे एक Buy का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें और फिर पेमेंट कर दें, जिसके बाद आप बिटकॉइन खरीद लेंगे।

Bitcoin कैसे खरीदें

इस तरह से आप अपना पहला Bitcoin खरीद लेंगे। और ये बेहद ही आसान है। लेकिन एक बाद का ध्यान रखियेगा की, आप जिस भी करेंसी को करीदने वाले हैं, उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें, किसी के कहने पर कभी भी कोई भी करेंसी न खरीदें। एक बार करेंसी के बारे पढ़ जरूर लें ताकि आपको उसके बारे में पता चल सके की, आगे चल के आपको उससे फायदा होगा या नहीं, इसके बाद ही कोई भी करेंसी खरीदें।

बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये इसकी जानकारी हमने ऊपर दी है। आपने बिटकॉइन का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि आज बिटकॉइन काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है, यह एक “ओपन पेमेंट नेटवर्क” के रूप में उभरा है, बिटकॉइन के द्वारा आप दुनिया भर में कही भी पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते है।

Bitcoin में निवेश करते समय सावधानियां

अगर आप बिटकॉइन में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको उससे पहले कुछ सावधानियां भी रखनी होगी, हो सकता है यह सावधानियां आपके निवेश करने की प्रक्रिया को एक नई दिशा दे दे। 

  • Bitcoin में अगर आप किसी ऐप के जरिये निवेश कर रहे है तो इस बात को एक बार परख ले की आप जिस ऐप में निवेश कर रहे है वह सुरक्षित है या नहीं क्योंकि आजकल कई Spamming वाली ऐप भी बाजार में उपलब्ध है। 
  • Bitcoin में निवेश करने से पहले इसके जोखिम के बारे में जरूर एक बार पढ़ ले ताकि आप सही करेंसी में निवेश कर पाएं।
  • किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले आप उस करेंसी की प्राइस का Analyse जरूर कर ले। इसके साथ ही आपको उस करेंसी के व्यावसायिक स्थिति के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आप एक सही जगह निवेश कर सके। 
  • इसमें इन्वेस्ट करने से पहले आपको इसको लेकर अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए.
  • Bitcoin को इस साल तक पहुंचने में लगभग दस साल का टाइम लगा. भारत में इसको अभी रेगुलेट नहीं किया जा रहा है.
  • इसका मतलब कोई भी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म या क्वाइन बना कर इसे बेचना शुरू कर सकता है.
  • इस वजह से इसमें फ्रॉड का चांस भी है, भारत में फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी से ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर सकते हैं।

Bitcoin के फायदे और नुकसान।

Bitcoin के फायदे-

  • बिटकॉइन का बड़ा फायदा उन लोगों को होता है जो अपना धन छुपाकर रखना चाहते हैं। इसलिए क्रिप्टो करेंसी पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।
  • बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसमें धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत कम होती है।
  • बिटकॉइन को कोई अथॉरिटी कंट्रोल नहीं करती जिसके चलते नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरा किसी के सामने नहीं आता।
  • अधिकतर क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट उपलब्ध हैं जिसके चलते ऑनलाइन खरीदारी, पैसे का लेन-देन सरल हो चुका है।
  • बिटकॉइन पूरी तरह से सुरक्षित है। बस आपको उसके लिए ऑथेंटिकेशन रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ऐसी करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित है।
  • कई देश ऐसे हैं जहां कैपिटल कंट्रोल नहीं है। मतलब कि यह बात तय ही नहीं है कि देश से बाहर कितना पैसा भेजा जा सकता है और कितना मंगवाया जा सकता है।
  • अधिक पैसा होने पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना फायदेमंद है क्योंकि इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उछाल आता है।

Bitcoin के नुकसान-

  • इसका उपयोग गलत कामों के लिए जैसे हथियार की खरीद-फरोख्त, ड्रग्स सप्लाई, कालाबाजारी आदि में आसानी से किया जा सकता है।
  • क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन का सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, क्योंकि इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता।
  • इसका एक और नुकसान यह है कि यदि कोई ट्रांजैक्शन आपसे गलती से हो गया तो आप उसे वापस नहीं मंगा सकते हैं जिससे आपको घाटा होता है।
  • यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। चौथा, इसको हैक करने का भी खतरा बना रहता है।
  • बिटकॉइन में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है क्यूंकि इसमें वैसे कोई options ही नहीं होती है.
  • इसको कंट्रोल करने के लिए कोई देश, सरकार या संस्था नहीं है जिससे इसकी कीमत में कभी बहुत अधिक उछाल देखने को मिलता है।

How to Buy Bitcoin Hindi Video

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की आप Bitcoin कैसे खरीदें। और आपको Bitcoin को खरीदने के बारे में और भी बहौत सारी जानकारी आज मिली होगी। और आपको यह भी समझ में आगया होगा की, आप Bitcoin कैसे खरीद सकते हैं।

अगर इस लेख में बताई गयी कोई भी चीज़ आपको समझ में ना आरही, हो या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको कुछ मदद हुई हो, तो इससे आपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More-

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

1 thought on “Bitcoin कैसे खरीदें? | Buy Bitcoin in India in Hindi”

Leave a Comment