सभी बैंको का बैलेंस चेक करने का नंबर (All Bank Miss Call Balance)

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक, All bank miss call balance, बैलेंस चेक करने का नंबर, miss call Balance check karne ka number

दोस्तों क्या आपको भी सभी बैंको का बैलेंस चेक करने का नंबर जानना है? (All Bank Miss Call Balance) आज आपको इस लेख में किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे 3 करे। आज आपको सभी बैंको के बैलेंस जानने के नंबर के बारे में हम बताने वाले हैं।

आज के समय में सभी भारतीय बैंक अपने सभी ग्राहकों को सभी सेवाएं उनके मोबाइल में देने की कोसिस करते हैं, फिर वो ऑनलाइन पैसे भेजना हो, या फिर नया अकाउंट खोलना हो। सभी चीज़ें आजकल आपके मोबाइल से होजाती हैं।

अब Digital India के साथ आप लग भाग सभी चीज़ें अपने मोबाइल से कर सकते हैं और वो भी बिना बैंक में जाए। यहाँ तक की बहौत सारी एसी भी बैंक की सेवाएं है की जिनमे आप बिना इंटरनेट के भी बैंक की सुविधाएँ ले सकते हैं।

और एसी ही एक सुविधा है Miss call Balanceसे Account का बैलेंस पता करना। आप अपने मोबाइल से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से miss call और SMS की मदद से बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको सभी Bank balance enquiry number List के बारे में बताने वाले हैं जहाँ पर आपको सभी बैंको के बैलेंस जानने वाले नंबर पता चलेंगे।

Table of Contents

Missed call से Bank Balance Check Number करने के लिए आवश्यक चीजें।

  • Registered mobile number – बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवश्यक है। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही अकाउंट बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं।
  • कॉल करने (मिस्ड कॉल) करने और एसएमएस प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
  • मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपके नंबर पर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए।

All Bank Balance inquiry Number List ( All Bank Miss Call Balance Numbers )

निचे दीगयी लिस्ट में आपको सभी बैंको का बैलेंस चेक करने का नंबर (All Bank Miss Call Balance) मिल जाएगा। आप अपने बैंक के नाम के सामने उसका नंबर जान सकते हैं।

SR. No.BANK NAMEMISSED CALL NUMBER
1Axis Bank18004195959
2Andhra Bank09223011300
3Allahabad Bank09224150150
4Bank of Baroda09223011311
5Bharatiya Mahila Bank09212438888
6Dhanlaxmi Bank08067747700
7IDBI Bank18008431122
8Kotak Mahindra Bank18002740110
9Syndicate Bank09664552255
10Punjab National Bank18001802222
11ICICI Bank02230256767
12HDFC Bank18002703333
13Bank Of India09015135135
14Canara Bank09015483483
15Central Bank Of India09222250000
16Karnataka Bank18004251445
17Indian Bank09289592895
18State Bank Of India1800112211
19Union Bank Of India09223008586
20UCO Bank09278792787
21Vijaya Bank18002665555
22Yes Bank09223920000
23Karur Vysya Bank09266292666
24Federal Bank08431900900
25Indian Overseas Bank04442220004
26South Indian Bank09223008488
27Saraswat Bank09223040000
28Corporation Bank09268892688
29Punjab Sind Bank1800221908
30State Bank Of Hyderabad09223766666
31State Bank Of Patiala09223766666
32State Bank Of Travancore09223766666
33State Bank Of Mysore09223766666
34State Bank Of Bikaner And Jaipur09223766666
35United Bank Of India18001802223
36Dena Bank09289356677
37Bandhan Bank18002588181
38RBL Bank18004190610
39DCB Bank07506660011
40Catholic Syrian Bank09895923000
41Kerala Gramin Bank9015800400
42Tamilnad Mercantile Bank Limited09211937373
43Citibank09880752484
44Deutsche Bank18602666601
45bank of Maharashtra18002334526

आप ऊपर दिए गए बैंको के नंबर में मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। ये सभी बैंक के जो नंबर हैं ये हमने बैंको की ऑफिसियल Website से लिए हैं। Bank Miss Call Balance Numbers

all bank miss call balance

निचे कुछ बैंको के बारे में आप और जान सकते हैं की कैसे उनके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी आप ले सकते हैं।

Bank Balance कैसे चेक करें?

SBI Bank Balance कैसे चेक करें?

Missed Call से SBI Balance Check करने का तरीका-

SBI Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके SBI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

SBI Balance Check करने का नंबर- 09223766666

SMS से SBI Balance Check करने का तरीका-

SMS करके SBI Bank Account का Balance चेक करने के लिए अपने मोबाइल में एक SMS टाइप करें “BAL” और इसे लिखकर 09223766666 पर भेजदें।

PNB Bank Balance कैसे चेक करें?

Missed Call से PNB Balance Check करने का तरीका-

PNB Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके PNB Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

PNB Balance Check करने का नंबर- 1800 180 2223 या 0120-2303090

SMS से PNB Balance Check करने का तरीका-

SMS द्वारा पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) के लिए, खाताधारक आसानी से SMS भेज कर और अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।

पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Balance check) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर SMS करें। और आपको बैलेंस का का SMS आजएगा।

PNB का टोल-फ्री नंबर बैलेंस चेक करने के लिए-

पीएनबी खाताधारक PNB अकाउंट बैलेंस इनक्वायरी के लिए निम्नलिखित टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं:- 1800 180 2222

अपना पीएनबी अकाउंट बैलेंस जानने (PNB Balance Enquiry) के लिए, खाताधारकों को 18001802222 पर कॉल करना होगा, एक भाषा का चयन करना होगा और IVR निर्देशों का पालन करना होगा, जिसके बाद उनको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

HDFC Bank Balance कैसे चेक करें?

Missed Call से HDFC Balance Check करने का तरीका-

HDFC Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके HDFC Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

HDFC Balance Check करने का नंबर- 1800-270-3333

खाताधारक ध्यान रखें कि वो बैंक में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही बैंक की टोल-फ्री नंबर को मिस्ड दें। टोल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस जानने का तरीका निम्नलिखित है:

  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से HDFC के इस नंबर 18002703333 पर मिस्ड कॉल दें
  • कुछ देर बाद आपकी कॉल खुद ही कट जाएगी
  • आपके नंबर पर HDFC की ओर से एक SMS आएगा जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस होगा

SMS से HDFC Balance Check करने का तरीका-

SMS द्वारा HDFC बैलेंस इनक्वायरी (HDFC Balance Enquiry) के लिए, खाताधारक आसानी से SMS भेज कर और अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।

HDFC अकाउंट बैलेंस चेक (HDFC Balance check) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 5676712 पर SMS करें। और आपको बैलेंस का का SMS आजएगा।

HDFC का टोल-फ्री नंबर बैलेंस चेक करने के लिए-

एचडीएफसी खाताधारक HDFC अकाउंट बैलेंस इनक्वायरी के लिए निम्नलिखित टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं:- 1800 180 2222

अपना एचडीएफसी अकाउंट बैलेंस जानने (HDFC Balance Enquiry) के लिए, खाताधारकों को 18001802222 पर कॉल करना होगा, एक भाषा का चयन करना होगा और IVR निर्देशों का पालन करना होगा, जिसके बाद उनको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

ICICI Bank Balance कैसे चेक करें?

Missed Call से ICICI Balance Check करने का तरीका-

ICICI Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके ICICI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

ICICI Balance Check करने का नंबर- 9594 612 612

ICICI मिनी स्टेटमेंट (पिछले 3 ट्रांजेक्शन) जानने के लिए खाताधारक दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं- 9594 613 613

ICICI बैलेंस इंक्वायरी का लाभ उठाने के लिए खाता धारकों को ICICI बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर – 9594612612 पर मिस्ड कॉल देना आवश्यक है। ICICI मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए खाताधारकों को 959463136 मिस्ड कॉल देना चाहिए।

खाताधारक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से बैलेंस पूछताछ नंबर पर एक मिस्ड कॉल देता है। ICICI बैंक खाताधारक नीचे दिए गए तरीके का पालन करके मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग कर ICICI बैलेंस पूछताछ कर सकते हैं –

  • बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ICICI बैंक बैलेंस चेक नंबर 9594612612 पर कॉल करें।
  • एक रिंग के बाद कॉल ऑटोमेटिक रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • खाता धारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस प्राप्त होगा।

SMS से ICICI Balance Check करने का तरीका-

SMS द्वारा ICICI बैलेंस जानने के लिए खाता धारकों को (प्राइमरी अकाउंट के लिए) मैसेज में “IBAL” लिखकर 9215676766 में भेजना है।

यदि किसी ग्राहक के बैंक में कई अकाउंट हैं, तो वह IBAL अकाउंट नंबर के आखिरी 6 अंक ” को 9215676766 पर भेजकर माध्यमिक अकाउंट के लिए ICICI बैंक बैलेंस को जान सकता है, और आपको बैलेंस का का SMS आजएगा।

Union Bank of India Bank Balance कैसे चेक करें?

Missed Call से UBI Balance Check करने का तरीका-

Union Bank of India Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके UBI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

Union Bank of India Balance Check करने का नंबर- 09223008586

SMS से UBI Balance Check करने का तरीका-

UBI बैंक ग्राहकों को SMS के माध्यम से अपने बैलेंस की इन्क्वायरी (Balance Enquiry) करने का विकल्प देता है।

ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस के साथ SMS प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008486 पर “UBAL” लिखकर SMS भेज सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, उन्हें 09223008486 पर UMNS भेजना होगा।

Bank of India Bank Balance कैसे चेक करें?

Missed Call से BOI Balance Check करने का तरीका-

Bank of India Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके BOI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

Bank of India Balance Check करने का नंबर- 09015135135 या 09266135135

आप इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, और अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

SMS से BOI Balance Check करने का तरीका-

अगर आपका बैंक में प्राइमरी अकाउंट है तो आपको “BAL XXXX” लिखकर में +919810558585 पर एसएमएस करें जहां XXXX है वहां पर 4 अंकों का एसएमएस पासवर्ड डालना है।

अगर आपका बैंक में नॉन प्राइमरी अकाउंट है तो आपको BAL XXXX <अकाउंट नंबर> लिखकर +919810558585 पर एसएमएस करें जहां XXXX है वहां पर 4 अंकों का एसएमएस पासवर्ड डालना है।

FAQ

Q: SBI Bank Balance कैसे चेक करें?

Ans: अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए. आपको SMS करना होगा इसके लिए “BAL” लिखकर 09223766666 पर सेंड करना होगा। SBI Mini स्टेटमेंट के लिए, आपको एक SMS करना होगा “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर सेंड करें।

Q: HDFC Bank Balance कैसे चेक करें?

Ans: SMS द्वारा HDFC बैलेंस इनक्वायरी (HDFC Balance Enquiry) के लिए, खाताधारक आसानी से SMS भेज कर और अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। HDFC अकाउंट बैलेंस चेक (HDFC Balance check) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 5676712 पर SMS करें। और आपको बैलेंस का का SMS आजएगा।

Q: ICICI Bank Balance कैसे चेक करें?

Ans: ICICI मिनी स्टेटमेंट (पिछले 3 ट्रांजेक्शन) जानने के लिए खाताधारक दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं- 9594 613 613

Q: PNB Bank Balance कैसे चेक करें?

Ans: PNB Balance Check करने का नंबर- 1800 180 2223 या 0120-2303090

निष्कर्ष –

इस तरह से दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की कैसे आप किसी भी बैंक में मिस कॉल की मदद से अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

(All Bank Miss Call Balance) के जो नंबर आज हमने आपको बताए हैं इससे आप अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपका बैंक ऊपर लिस्ट में ना हो तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताएं, और अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो वो भी आप कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते हैं। और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

2 thoughts on “सभी बैंको का बैलेंस चेक करने का नंबर (All Bank Miss Call Balance)”

Leave a Comment