Canara Balance Check Number केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर।

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक, Canara Balance Check number, केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर, केनरा बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन

क्या आपको भी Canara Balance Check करने का नंबर जानना है, क्या आपको Canara Bank Balance Check करना है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं की Canara Balance Check कैसे करें अपने मोबाइल से।

आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है। आप अब किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं। जैसा की अगर आप केनरा बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप SMS से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पहले हमे चाहे वो बैंक से पैसे निकालना हों या फिर बैंक बैलेंस चेक करना हो, सब कुछ करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता था। लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, और SMS की मदद से Canara Bank Account Balance को भी चेक कर सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन बहुत साड़ी सुविधाएँ हैं, जिनकी मदद से हम अपने बैंक का बैलेंस बड़ी आसानी से जान सकते हैं। और ये सब करने के लिए सिर्फ एक मोबाइल या लैपटॉप की आवश्यकता होती है।

देश में बहुत से लोगो के अकाउंट Canara Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप Canara Bank जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे।

आज इस पोस्ट में आगे हम आपको Canara Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है।

कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए तो आइए आपको बताते हैं की कैसे आप बैलेंस जाने।

Canara Balance Check Number

केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर (Canara Balance Check Number)

दोस्तों Canara Bank Balance Check Number क्या है, ये जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है।

अगर आपने अभी तक अपने Canara Bank में अपना Mobile Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा जिसके बाद ही आप बैलेंस चेक कर सकते हैं।

केनरा बैंक के ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा जान सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

केनरा बैंक में जिन ग्राहकों का खाता हैं वो कई तरीकों से अपने बैंक खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी (Canara Balance Enquiry) प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS आदि तरीके से बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आइए जाते हैं की Canara Balance Check करने का नंबर क्या है।

Toll Free Number1800-425-0018
Missed call Number09015483483
Last 5 transaction 09015734734
Official websitehttps://www.pnbindia.in/

इन तरीको से आप अपने केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। सभी को अच्छे से पढ़े और फिर बैलेंस चेक करें।

Canara Bank Balance check करने का Toll Free Number

Bank Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके Canara Bank Account का Balance पता चल जायेगा।

Bank Balance Check Toll Free Number

SMS से Canara Balance Check करने का तरीका-

SMS से कनेरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इस नंबर 09015483483 पर एक मिसकॉल करना होगा। जिसके बाद आपको SMS में आपके बैंक का बैलेंस भेजा जायेगा।

मिस्ड कॉल से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

आप अपने मोबाइल में मिस्ड कॉल की मदद से भी बैंक के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस निचे दिए गए किसी भी नंबर में मिस काल करना है।

  • केनरा बैंक का बैलेंस अंग्रेजी में चेक करने के लिए इस नंबर 09015483483 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
  • अगर आपको बैंक अकाउंट बैलेंस हिंदी में जानना है तो इस नंबर 09015613613 पर मिस्ड कॉल दें।
  • अगर आपको पिछले 5 ट्रांजैक्शन चेक करना है तो इसके लिए इस नंबर 09015734734 पर मिस्ड कॉल दें।

केनरा मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करें-

आप अपने केनरा मोबाइल बैंकिंग से भी बैंक का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में बैंकिंग ऐप को इनस्टॉल काना होगा।

कैनरा बैंक बैलेंस इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने, पैसे ट्रांसफर करने और चेक बुक रिक्वेस्ट जैसी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए CANDI Mobile Banking App डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

ऐप को इनस्टॉल करने के बाद अपने रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से CANDI ऐप में OTP की मदद से लॉगिन करने। और फिर वहां पर आप View Balance में अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

केनरा बैंक एटीएम से बैलेंस कैसे चेक करें।

आप अपने बैंक Canara Bank ATM के ज़रिए बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते है। इसके लिए आपको ATM जाकर नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें-

  • सबसे पहले ATM में केनरा बैंक डेबिट कार्ड डालें।
  • इसके बाद 4-अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • अब “Balance Enquiry / Check Account Balance” का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपको अपने Canara bank का बैलेंस स्क्रीन में दिख जायेगा।

FAQ

Q: केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Mini Statement

Ans: केनरा बैंक का Mini Statement चेक करना है तो इसके लिए इस नंबर 09015734734 पर मिस्ड कॉल दें।

Q: केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS

Ans: SMS से कनेरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इस नंबर 09015483483 पर एक मिसकॉल करना होगा।

Q: केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री

Ans: केनरा बैंक कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर 1800 425 0018 है।

निष्कर्ष-

तो इस तरह अब आपको पता चल गया होगा Canara Balance Check करने का नंबर क्या है, और केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। आप SMS और Missed कॉल के बिना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अगर आपको Canara Bank Account Balance check करने में कोई परेशानी आरही हो, या आप आपको आज हमने जो बताया है, उसमे से कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

Also Read-

Go to Homepage >

Leave a Comment