क्या आपको पता है की, Kormo Jobs क्या है? क्या आप भी Kormo Jobs के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। की Kormo Jobs क्या है, और कैसे इसमें किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वैसे तो आपने कई ऐसी Wesbite के बारे में सुना होगा, या फिर जानते होंगे की वहां पर आपको जॉब्स मिलती हैं, या उनके बारे में जानकारी दी जाती है।
लेकिन ज्यादतर वेबसाइट में सिर्फ सरकारी नौकरी के बारे में हे जानकारी दी जाती है, जबकि ऐसी बहौत सारी अच्छी प्राइवेट जॉव्स भी हैं जिनके बारे में जानकारी नहीं दी जाती है, इसलिए आज हम आपको इससे जुडी हुई बहौत अच्छी बात बताने वाले हैं।
Table of Contents
Kormo Jobs क्या है? What is Kormo Jobs in Hindi
Kormo jobs app फ्री नौकरी खोजने की एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप के जरिए नौकरी तलाशने के साथ आवेदन भी किया जा सकेगा, यहां तक कि इसमें यूजर्स अपना डिजिटल सीवी भी तैयार कर सकेंगे। Kormo jobs app को गूगल ने बनाया है।
Kormo Jobs, नौकरी ढूंढने में मदद करने और करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने वाला एक ऐप्लिकेशन है. यह नौकरी तलाशने वालों को उन कारोबारों से जोड़ता है जो लोगों को काम पर रखना चाहते हैं. इस एक ऐप्लिकेशन से नौकरी की तलाश कर रहे लोग डिजिटल बायो-डेटा बना सकते हैं और उसका प्रबंधन भी कर सकते हैं।
Google के Kormo App की सीधी टक्कर भारत में LinkedIn, Shine.com, Monster और Naukri.com से है. Kormo Jobs ऐप विभिन्न नौकरियों को लिस्ट करता है, इसके अलावा हर कोई इस प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत रूप से अपना डिजिटल CV भी बना सकता है. गूगल की यह लेटेस्ट पहल लाखों लोगों को नौकरियां दिलाने में मदद करेगी.
Google ने भारत में अपने एम्प्लॉयमेंट एप्लीकेशन (Employment Application) कोरमो जॉब्स (Kormo Jobs) का विस्तार किया है. यह लाखों भारतीयों को एंट्री लेवल की नौकरियां दिलाने में मदद कर रहा है. गूगल ने इस एप को पहले 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया था, उसके बाद साल 2019 में इसे इंडोनेशिया में किया गया था।
Google Kormo Jobs App में मिलेंगे कई तरह की नौकरी –
आपको बता दें की अगर आप Google Kormo jobs app में रजिस्टर करते हैं। तो आपको निचे दिए गए फ़ील्ड्स की जॉब आसानी से मिलेंगी।
- डिज़ाइन (Designing Jobs)
- कुकिंग (Cooking Jobs)
- एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क्स (Administrative Jobs)
- मैनेजमेंट (Management Jobs)
- सर्व कस्टमर्स (Serve Customers Jobs)
- स्पीक टू क्लाइंट्स (Speak to Clients Job)
- ड्राइविंग (Driving Work Jobs)
- वर्क विथ IT (Work with IT Jobs)
- रिसर्च एंड एनालिसिस (Research & Analysis Jobs)
- मैन्युअल वर्क (Manual Jobs)
- मशीन ऑपरेशन (Machine Operations)
- कंप्यूटर / IT सपोर्ट (Computer & IT Support Jobs)
Kormo jobs में वैरिफाइड जॉब्स मिलेंगी।
Kormo jobs में यूजर्स अपनी प्रोफाइल के आधार पर रोजगार खोज सकते है। इसके अलावा इसमें कई टूल्स भी दिए गए हैं, जो आपके स्किल्स को बढ़ाने में मदद करेंगे। साथ ही इस एप में डिजिटल सीवी भी बनाया जा सकता है, जिसका प्रिंट निकालने के साथ दूसरे लोगों के साथ इसे शेयर भी किया जा सकता है।
गूगल कोरमो जॉब्स के क्षेत्रीय प्रबंधक और परिचालन प्रमुख बिके रसेल ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि गूगल पे पर मौजूद ‘जॉब्स’ पर जोमैटो और डूंजो जैसी कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक स्किल्ड, अनुभवी और अपनी सेवाओं की लोकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की तलाश करती हैं। वह बताते है कि कोरोमो जॉब्स पर 20 लाख से ज्यादा वैरिफाइड जॉब्स पोस्टेड हैं।
Google Korma Jobs App से जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?
आपने ये तो जान लिआ की Google Korma Jobs क्या है, आइए अब आपको बताते हैं की, Korma Jobs App से जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें। आप बस निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे फॉलो करें और जाने की कैसे आप Korma Jobs App से जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Kormo Jobs App को इनस्टॉल करना होगा। उसके बाद एप को ओपन करें।
1- अब आपको App को सेटअप करना है सबसे पहले आपको ईमेल ID से Sign Up करना होगा. अगर आपको लैंग्वेज चेंज करनी है तो वो भी कर सकते हैं। ऊपर आपको लैंग्वेज चेंज करने का ऑप्शन मिल जायेगा। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- Signup करने के बाद अब आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन होंगे, अब यहाँ पर आपको आपकी फील्ड को सेलेक्ट करना है, मतलब की आप जिस चीज़ के लिए जॉब की तलाश कर रहें हैं, या आपने जिस चीज़ की पढाई की होगी। वो सेलेक्ट करें और फिर Continue बटन में क्लिक करें।
3- अब आगे आपको जॉब की लोकेशन सेलेक्ट करनी है, मतलब आप कहाँ जॉब करना चाहते हैं। जैसी की मान लीजिये अगर आप दिल्ली में काम करना चाहते हैं, तो फिर दिल्ली सेलेक्ट करें। आप Current Location में भी क्लिक कर सकते हैं। जिससे आपको आपके पास पास के जॉब्स का अपडेट मिलेगा।
4- अब आपको बहौत सारी जॉब्स दिखाई देंगी जिनमे की आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका रिज्यूमे अपलोड करना है, और अपनी प्रोफाइल को एडिट करना है तो वो आप ऊपर दीगयी Profile वाली बटन में क्लिक करके कर सकते हैं, और अगर आपको कोई जॉब के लिए अप्लाई करना है तो उसके लिए आपको जॉब्स देखनी होगी फिर उसमे क्लिक करना होगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
5- अब यहाँ पर आपको जॉब से जुडी हुई सभी जानकारी मिलेगी सभी चीज़ को अच्छे से देख लें और फिर अगर अच्छा लगे तो अप्लाई करने के लिए apply बटन में क्लिक करें.
6- अब जैसे हे आप apply बटन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बार और कन्फर्म किआ जायेगा वहां भी अप्लाई बटन में क्लिक करें. उसके बाद आपके आपको आगे पूछ जा रही सभी चीज़ों के बारे में बताना होगा जिसके बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर पायंगे.
इंटरव्यू कैसे होगा?
एक बार आपकी एप्लीकेशन सेलेक्ट होजायेगी, उसके बाद आपको जॉब के लिए फ़ोन, मैसेज, या मेल आजयेगा, जिसके बाद आपको बता दिया जाएगा की, आपका इंटरव्यू कब, कहाँ, और कैसे लिआ जाएगा। इसके लिए आपको सभी जानकारी दे दी जाएगी।
आपकी जॉब लगी या नही कैसे पता चलेगा?
अगर आपके मन में ये सवाल है, की आपकी जॉब लगी न नहीं लगी, ये कैसे पता चलेगा। तो आपको बता दें की आपको जोभी हो, अगर ऐप सेलेक्ट होते हैं, और या फिर किसी कारण आपका सिलेक्शन नहीं होता है, तो उसके पूरी जानकारी आपको दे दी जाएगी।
क्या Google Kormo Jobs App आपके लिए सही है?
अगर हम बात करें, की फ्री में अगर कोई कम्पनी या वेबसाइट आपको अच्छी जॉब्स ऑफर कर रही है, तो हाँ Google Kormo Jobs App आपके लिए सही है। आप इसमें आसानी से कोई भी अच्छी जॉब को सर्च कर सकते हैं।
और सबसे बड़ी बात ये है की ये ऐप Google की है, गूगल ने बनाई है, और गूगल सभी चीज़ें वेरीफाई करके हे आपको जॉब्स के बारे में बताएगा, साथ ही आपको और भी बहौत सारी सुविधाएँ भी देगा जैसे की –
- आप इसमें अपना CV बना सकते हैं, और टीम की मदद ले सकते हैं।
- इंटरव्यू के लिए तयारी कर सकते हैं। वीडियो टुटोरिअल के साथ।
- बहौत सारे आर्टिक्ल पढ़ सकते हैं अपने करियर के बारे में।
- और सर्टीफिकेशन्स कोर्सेस भी कर सकते हैं।
तो अब आप समझ गए होंगे की Kormo Jobs क्या है, और इसमें Job/नौकरी के लिए कैसे अप्लाई किआ जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल कितनी आसनी से कर सकते हैं। ये तो आपने जान ही लिआ होगा। अगर फिर भी आपको कोई चीज़ समझ में न आयी हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Read More-