Proxy Server से आपके और Internet के बीच एक Mediator यानी बीच का एक आदमी जैसा काम करता है। जब आप किसी Block Website को प्रॉक्सी Server के जरिये खोलते है तो Internet पर आपका IP Address Hide कर दिया जाता है और कोई एक ऐसा IP Address Show कराया जाता है जिस पर वह Site Block न हो।
Proxy का उपयोग किसी भी ब्लॉक वेबसाइट या Pirated websites को आपने करने के लिए किआ जाता है, ताकि कोई भी वेबसाइट अगर ओपन नहीं हो रही हो तो उसको प्रॉक्सी की मदद से ओपन किआ जा सके, प्रॉक्सी का ज्यादा तर उपयोग फिल्मे और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए किआ जाता है।
हम किसी वेबसाइट को सीधे अपने कंप्यूटर से access न कर के किसी proxy server के द्वारा access कर सकते हैं। यहाँ पर प्रॉक्सी सर्वर user और वेबसाइट के server के बीच एक माध्यम या प्रतिनिधि का काम करता है।