Table of Contents
Podcast क्या है? Podcasting के बारे में जाने
नमस्कार दोस्तों आप सबने YouTube, Facebook और Instagram में बहोत सारे Videos देखे होंगे और आपने सायद Videos बनाये भी होंगे. लेकिन क्या आपने कभी Audio बनाया है या रिकॉर्ड किआ है? और क्या आपने उसको कहीं पर अपलोड किआ है.
जब आप Social Media में आते है तो आपने ideas share करना चाहते है और आप इसके लिए अलग अलग चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं और अपने ideas लोगो के साथ शेयर करते हैं, तो दोस्तों Podcast भी Social Media का एक पार्ट है, जिसमे आप अपनी इनफार्मेशन लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं.
Podcast स्टार्ट करना एक अपने आप में एक बड़ी चीज़ है क्यूकी इसमें हम आपने Subscribers या Followers के साथ इनफार्मेशन शेयर करनी होती है जो लोगो को पसंद आनी चाइये.
पॉडकास्ट क्या है? (What is a Podcast in Hindi)
Podcast एक तरह से ब्लॉग्गिंग ही है, जैसे हम आर्टिकल लिखते हैं फिर उसे लोगो के साथ शेयर करते हैं, उसी तरह से पॉडकास्ट होता है, Podcast एक डिवाइस या मोबाइल एप्प की तरह होता है, जिसमे हम कोई भी इनफार्मेशन Audio के फॉर्म में Store करते हैं, और फिर उस इनफार्मेशन को लोगो के साथ शेयर करते हैं.
पॉडकास्ट में हम अपनी आवाज़ को ऑडियो के रूप में डालते हैं. जैसे हम कोई वीडियो अपने मोबाइल या कैमरा से बनाते हैं तो उसमे हमारे साथ-साथ हमारी आवाज़ भी रिकॉर्ड होती है, उसी तरह से Podcasting में हमारी सिर्फ आवाज़ सेव होती है, जिसको हम लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं.
आजकल हम सब यह सोचते हैं की कैसे हम कम समय में ज्यादा चीज़ों के बारे में जान सके या पढ़ सके, और इसलिए पहले हम books पढ़ा करते थे, फिर हम कुछ समझने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करने लगे, और अब धीरे-धीरे हम सब सभी चीज़ें सिर्फ सुनना पसंद करने लगे हैं.
पॉडकास्ट का example:-
हमने भी Podcast करना स्टार्ट किआ है, जिसमे हम Digital Marketing, Blogging, Vlog, SEO, और Web Development से रिलेटेड चीज़ें शेयर करेंगे. निचे दिए गए Podcast को प्ले करें और सुने.
Podcasting करने के क्या फायदें हैं?
दोस्तों अपने ये तो जानलिया की पॉडकास्ट क्या है और Podcasting किसे बोलते हैं, लेकिन आपको पॉडकास्ट क्यू करना चाइये या फिर podcast करने के क्या फायदें हैं, तो चलिए इसके बारे में थोड़ी बात करते है.
अगर आप एक अच्छे राइटर हैं, या आपको Poem आती है और आप शायरी भी करते हैं, या फिर आपको लोगो को मोटीवेट करना अच्छा लगता है, तो फिर आपको podcast का इस्तेमाल जरूर करना चाइये.
जैसा की अब Google में 55% से ज्यादा लोग Voice Search करते हैं और चीज़ें खोजते हैं, जब हम कोई भी चीज़ गूगल में सर्च करते हैं तो गूगल हमे वही चीज़ें दिखाता है जो हम देखना चाहते हैं. इंडिया में voice search बहौत तेज़ी से बढ़ रहा है, और एक दिन बहौत आगे तक जाने वाला है.
Podcasting से पैसे भी कमा सकते हैं?
जी हाँ आप पॉडकास्टिंग कर के पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बस किसी अच्छी सी फील्ड में एक पॉडकास्ट बनाना है, जिसके बाद आप पैसे कमा सकते हैं, एसा नहीं है की अपने आज पॉडकास्ट बनाया और कल से आप उससे पासी कमाने लगेंगे, नहीं…
दोस्तों पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीके नहीं होते हैं, और कुछ लोगो को एसा लगता है, तो उनको कुछ समय बात खुद ही पता चल जायेगा.
तो दोस्तों जैसे जैसे आप अपने पॉडकास्ट में अच्छी-अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करेंगे, और जैसे-जैसे आपको लोगो का साथ मिलेगा, उनको आपका पॉडकास्ट अच्छा लगेगा, तो आपके सब्सक्राइबर्स या केहलीजिये की पॉडकास्ट सुनने वाले लोग बढ़ेंगे, तो फिर आपको पॉडकास्ट से पैसे कमाने के बहौत सारे तरीके पता चलने लगेंगे.
तो सबसे पहले तो अगर आप किसी भी फील्ड में अच्छे हैं, या आप कोई भी काम बहौत अच्छे से करते हैं, और आपको वो सब काम करने में अच्छा भी लगता है, और आप लोगों के साथ वो सारी चीज़ें शेयर करना चाहते हैं, तो आज ही Podcast बनाना स्टार्ट करे. थोड़ा-थोड़ा करके स्टार्ट करे, आप जरूर कर पायेंगे..:)
अगर आप गूगल में कोई चीज़ टाइप कर के सर्च करेंगे तो भी आपको शामे रिजल्ट ही मिलेगा जोकि आपको Voice search से मिलेगा. Voice search से हम चीज़ों को बड़ी आसानी से गूगल पर सर्च कर सकते हैं.
मान लीजिए आपको किसी चीज़ की इंग्लिश नहीं आती है और न आपको वो हिंदी में लिखना आता है, तो आप अपनी Voice से Google में कोई भी चीज़ बड़ी आसानी से बोलकर सर्च कर सकते हैं, जिसके बाद आपको आपका जबाब मिल जाता है.
Podcasting कैसे करे? (How to start a Podcast in hindi)
दोस्तों पॉडकास्टिंग करने के लिए सब से पहले आप को इस काम के लिए कंप्यूटर या मोबाइल और अच्छे internet connection की जरुरत होगी। उसके बाद आपको कोई अच्छा Podcast Platform सेलेक्ट करना होगा.
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से पॉडकास्ट स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पॉडकास्टिंग साइट्स में sign up करना होगा, जिसके बाद आप अपना पॉडकास्ट start कर सकते हैं. कुछ अच्छे पॉडकास्ट होस्टिंग साइट्स ये हैं.
अगर आप अपने मोबाइल या टेबलेट से पॉडकास्ट स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पॉडकास्टिंग एप्प्स डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप Podcasting स्टार्ट कर सकते हैं. एंड्राइड और IOS के लिए ये Anchor Fm की मोबाइल app आपके बहौत काम आ सकती हैं.
Android के लिए- anchor
IOS (Apple) के लिए- anchor
अगर आप मोबाइल app का यूज़ करके Podcast बनाएंगे तो आपको आसानी होगा, Anchor Fm में आपको बहौत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, इसमें पॉडकास्ट बनाकर आप जोभी पॉपुलर Podcast के प्लेटफॉर्म हैं, वहाँ पर फ्री में पब्लिश किये जाते हैं.
आपकी अगर WordPress वेबसाइट है और आप उसमे Podcast स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप Seriously Simple Podcasting वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट में Podcast स्टार्ट कर सकते हैं.
Also Read:- WordPress Site में Audio कैसे डालें? जानिए पूरी जानकारी
तो इस तरह से पॉडकास्टिंग काम करती है, Podcasting से आप लोगो से जुड़ सकते हैं, अपने अच्छे Followers बना सकते हैं, और अपनी स्किल्स को और भी अच्छा कर सकते हैं.
FAQ
Q: पॉडकास्टिंग कैसे करें?
Ans: अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से पॉडकास्ट स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पॉडकास्टिंग साइट्स में sign up करना होगा. कुछ अच्छे पॉडकास्ट होस्टिंग साइट्स ये हैं- Anchor, Podbean.com, Spreaker.com
Q: पॉडकास्ट कहाँ सुने?
Ans: पॉडकास्ट आप ऑनलाइन किसी भी म्यूजिक एप या वेबसाइट में सुन सकते हैं। या फिर आप यूट्यूब में भी बहौत सारे पॉडकास्ट सुन सकते हैं।
तो सायद अब आपको समझ में आगया होगा की पॉडकास्ट क्या है, और पॉडकास्टिंग कैसे करते हैं, तो अगर आपको कोई चीज़ हो जोकि समझ ने नहीं आयी हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो आप इसे अपने Social Media प्लैटफॉर्म्स में जरूर शेयर करे।
Hello Hindimeinfo Team,
Your post about podcast is informative
keep posting…
Thank you keep visiting:)
Anchor.fm Podcast मे बैकग्राउंड म्यूजिक किस प्रकार लगाए जा सकते है
Bahot aasan hai jab ap Podcast record kar lenge to apko background music add karne ka option mil jayega aur information ke liye ye article padhen- https://help.anchor.fm/hc/en-us/articles/360025233131-Adding-Background-Music
Thank you Sir
bahot hi achhi post daali hai aapne is blog par aapke sare post bahot hi informative hote hai
Thanks
Amazing post! Isme sb kuch detail me diya hu a hai. Also, agar aap best educational podcast ki talash kar rhe hain then here is the best list – https://thesuccessadda.com/10-best-educational-podcasts-you-need-to-listen-to/
DO check out this list, its amazing.
Thanks
बहोत बढिया जानकारी दी है आपने, धन्यवाद!
Hi Team….
Awesome Teach Very well…thx