उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें 2024 (UPPCL) | UP Bijli Bill Check

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise check kare- क्या आप भी जानना चाहते हैं की Uttar Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करे? तो दोस्तों उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के बारे में आज इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।

आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन हो रही हैं, और हम सब भी अपना काम ऑनलाइन करने लगे हैं, जहाँ एक समय था की हम सिर्फ ऑनलाइन रिचार्ज किआ करते थे, वही अब हम ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं, यहाँ तक की ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलिंडर भी बुक कर सकते हैं।

और इसके पीछे इंटरनेट का बहौत बड़ा योगदान है। इंटरनेट ने हम सब की जिंदिगी को बदल कर रख दिया है। एक समय था जब हमे अपना बिजली का बिल भरने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े रहना पड़ता था, और फिर घंटो खड़े रहने के बाद ही हमारा नंबर आता था।

आज आपको Uttar Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में जानकारी मिलेगी। ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना या फिर भरना बहौत ही आसान है। आपको बिल भरने के लिए जाना नहीं पड़ता है, आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं, और भर भी सकते हैं।

बिजली बिल चेक, ऑनलाइन बिजली बिल जमा कैसे करें?

आज हम आपको (uttar pradesh bijli bill check) करने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं।

आज हम आपको जो भी चीज़ें बतायंगे, उन्हें आप ध्यान से पढ़ें और जाने की कैसे आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल को चेक कर सकते हैं।

Uttar Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करे?

Uttar Pradesh बिजली बिल कैसे चेक करे ये जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें। फ़ोन पे से Uttar Pradesh बिजली बिल को चेक करने और उसका पेमेंट करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें, और जाने।

1- सबसे पहले PhonePe app को open करें, और वहां पर Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में Electricity वाले ऑप्शन को चुने। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

uttar pradesh bijli bill kaise 1

2- आप जिस राज्य के कंपनी का बिजली बिल चेक व जमा करना चाहते है उस कंपनी को सेलेक्ट करें, जैसे की आप सर्च बॉक्स में उत्तर प्रदेश सर्च करें और फिर वहां पर अपने बिजली बोर्ड को सेलेक्ट करें, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपना Consumer Number डालें, आपको आपका Consumer Number बिजली के बिल में मिल जाएगा। नंबर डालें और Confirm बटन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Uttar Pradesh बिजली बिल

4- बिजली बिल के लिए जमा करने वाला अमाउंट आपके सामने दिखाई देगा, अब अगर आपको बिल भरना है तो उसके लिए वहां से Pay Bill पर Click करें, और आगे बढ़ें। फिर पेमेंट मोड सेलेक्ट करें, और Pay Bill में क्लिक करें।

नोट: जब आप पेमेंट करे तो उससे पहले अपना, कंस्यूमर नंबर और अपने नाम की साथ साड़ी डिटेल्स को चेक करलें उसके बाद पेमेंट करें।

UPPCL से बिजली बिल कैसे चेक करे?

UPPCL वेबसाइट से अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- सबसे पहले आपको UPPCL की वेबसाइट – uppcl.mpower.in में जाना है, और वहां पर ऑनलाइन भुगतान वाले सेक्शन में बिल भुगतान/बिल देखे वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Uttar Pradesh बिजली बिल, Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise check kare

2- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको आपके 12 नंबर का Account no. डालना है। इसके बाद Image Verification वाला कैप्चा एंटर करके, SUBMIT बटन में क्लिक करें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

up bijli bill kaise check kare

3- अब आपके सामने आपके बिजली बिल का विवरण आजयेगा, अब अगर आपको आपका बिजली बिल देखना है, और डाउनलोड करना है, तो VIEW/PRINT BILL वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें up bijli bill check

4- आपके सामने कुछ एसा बिल दिखाई देगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें bijli bill check up

अगर आपको आपके बिल के भुक्तान की रसीद लेना हो, तो इसके लिए आपको VIEW/PRINT RECEIPT वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी रसीद को आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से आप UPPCL की वेबसाइट से UP Bijli Bill Check Online कर सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट से बिजली का बिल चेक करना बगोट आसान है, आप कभी भी कही से भी घर बैठे अपने बिजली बिल का पता लगा सकते हैं। जिस तरह से आज हमने आपको बताया है।

Uttar Pradesh Bijli Bill Customer Care Numbers

  • PUVVNL Toll-Free Number: 18001805025
  • MVVNL Toll-Free Number: 18001800440
  • PVVNL Toll-Free Number: 18001803002
  • DVVNL Toll-Free Number: 18001803023

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।

Q: उत्तर प्रदेश बिजली बिल में Account No क्या है?

Ans: उत्तर प्रदेश बिजली बिल में Account No आपके खाते का नंबर है, जोकी 12 अंको का होता है, और ये आपको आपके बिजली बिल में सबसे ऊपर लिखा हुआ दिख जाएगा।

Q: क्या यूपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप अपना बिल ऑनलाइन UPPCL की वेबसाइट में चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष-

इस तरह से आज आपने जाना की आप Uttar Pradesh बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं। (Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise check kare) आज आपको uttar pradesh bijli bill check करने के बारे में हमने पूरी जानकारी दी है, आप PhonePe से या फिर UPPCL की वेबसाइट से डायरेक्ट आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं। और ये बहौत आसान है।

अगर आपको कोई चीज़ जोकि इस लेख में समझ में ना आरही हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More-

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

Go to Homepage >

Leave a Comment