सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? (SRH Owner Name)

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है, sunrisers hyderabad owner girl, sunrisers hyderabad ka malik kaun hai, sunrisers hyderabad ka owner kaun hai, srh ka malik kaun hai, co owner of srh, hyderabad ipl owner, hyderabad ipl ka malik kaun hai, hyderabad ipl team ka malik

क्या आपको पता है की सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? (Owner of Sunrisers Hyderabad) आज हम आपको आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक के बारे में और टीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।

क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम होगयी हैं।

आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं। और अलग अलग टीमों में शामिल होते हैं। और फिर उनके लिए अपना प्रदर्शन दिखाते हैं।

हम सभी की भी अपनी-अपनी पसंद की आईपीएल टीम है। हम सभी को कोई न कोई टीम पसंद होती है, जिसे हम सपोर्ट करते हैं और उनका खेल देखना पसंद करते हैं।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

Related- आईपीएल टीमों के मालिक (Owners of all IPL Teams)

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को IPL 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2021-22 में दो और शामिल की गयी है। आइये आपको बताते हैं की सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है और कैसे ये टीम बनाई गयी।

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? (SRH Owner)

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर मालिकाना हक़ सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) का है, जिसके मालिक कलानिधि मारन हैं, और इनकी बेटी कविया मारन को-ओनर हैं।

2013 इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद को रखा गया यानि 2013 में इन्होंने पहला आईपीएल संस्करण खेला।

2013 के आईपीएल में टीम के कप्तान पहले 9 मैचों के लिए कुमार संगकारा थे जबकि बाकी 7 मैचों में कप्तानी कैमरून व्हाइट ने की थी और टीम प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी।

कलानिथि मारन भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े बड़े बिज़नेसमैनों में से एक है। 2018 की फोर्बेस की लिस्ट के अनुसार इनकी नेट वर्थ 330 करोड़ यूएसडी डॉलर थी।

कालानिधि मरण जिनका जन्म 24 जुलाई 1965 चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। जबकि उन्होंने सन ग्रुप की स्थापना साल 1992 में की थी और 2013 में यह टीम आईपीएल में उतारी और इसके बाद आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत नाम कमाया है।

सनराइजर्स हैदराबाद जो 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर पहली बार विजेता बनी थी। यह फाइनल मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया था जिसमें 8 रनों से बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में  (About SRH Team)

टीम का नामसनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
टूर्नामेंटTata IPL 2023
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यकर्नाटक (Karnataka)
शहरतेलंगाना (Telangana)
टीम के मालिककलानिधि मारन
टीम के कैप्टनएडेन मार्करम (Aiden Markram)
घरेलू मैदानराजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद
टीम के कोचट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss)
वेबसाइटsunrisershyderabad.in

SRH Team Players List 2023

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
एडेन मार्कराम (कप्तान)साउथ अफ्रीकाबल्लेबाज
उमरान मलिकभारतगेंदबाज
राहुल त्रिपाठीभारतबल्लेबाज
भुवनेश्वर कुमार,भारतगेंदबाज
ग्लेन फिलिप्सन्यूज़ीलैंडविकेट कीपर-बल्लेबाज
हेनरिक क्लासेनसाउथ अफ्रीकाविकेट कीपर-बल्लेबाज
वाशिंगटन सुंदरभारतऑलराउंडर
अभिषेक शर्माभारतऑलराउंडर
टी नटराजनभारतगेंदबाज
मार्को जानसनसाउथ अफ्रीकागेंदबाज
अब्दुल समद,भारतबल्लेबाज
मयंक अग्रवालभारतबल्लेबाज
हैरी ब्रूकइंग्लैंडबल्लेबाज
फजलहक फारूकीअफ़ग़ानिस्तानगेंदबाज
मयंक मारकंडे भारतगेंदबाज
अनमोलप्रीत सिंहभारतबल्लेबाज
अकील होसेनवेस्ट इंडीजगेंदबाज
आदिल राशिदइंग्लैंडगेंदबाज
विवरांत शर्माभारतऑलराउंडर
समर्थ व्यासभारतऑलराउंडर
संवीर सिंहभारतऑलराउंडर
कार्तिक त्यागीभारतगेंदबाज
उपेंद्र सिंह यादवभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
मयंक डागरभारतगेंदबाज
नीतीश कुमार रेड्डीभारतऑलराउंडर

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
कुल सीजन (वर्तमान में)14
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com
मुंबई इंडियंस का मालिक कौन है

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

IPL के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

IPL के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों। ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है।

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स

FAQ

Q : सनराइजर्स हैदराबाद ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans : सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार 2016 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किआ है।

Q : सनराइजर्स हैदराबाद कितनी बार फाइनल में पहुंची है?

Ans : सनराइजर्स हैदराबाद 2 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

Q : सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है?

Ans : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) हैं।

Q : हैदराबाद का कोच कौन है?

Ans : हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है। आज अपने जाना की Sunrisers Hyderabad टीम का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख (SRH Team ka Malik kaun hai) पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More

Go to Homepage >

Leave a Comment