RCB का मालिक कौन है? 2024 (Royal Challengers Bangalore Owner)

RCB ka malik kaun hai, Royal challengers Bangalore ka malik kaun hai, RCB का मालिक कौन है 2024, RCB Owner, RCB ka owner kaun hai, bangalore royal challengers owner, bangalore team ka malik kaun hai, owner of rcb

क्या आपको पता है की RCB का मालिक कौन है? (Owner of Royal Challengers Bangalore) आज हम आपको आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक के बारे में और टीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।

क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम होगयी हैं।

आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं। और अलग अलग टीमों में शामिल होते हैं। और फिर उनके लिए अपना प्रदर्शन दिखाते हैं।

हम सभी की भी अपनी-अपनी पसंद की आईपीएल टीम है। हम सभी को कोई न कोई टीम पसंद होती है, जिसे हम सपोर्ट करते हैं और उनका खेल देखना पसंद करते हैं।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

Related- आईपीएल टीमों के मालिक (Owners of all IPL Teams)

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को IPL 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2021-22 में दो और शामिल की गयी है। आइये आपको बताते हैं की Royal Challengers Bangalore का Owner कौन है और कैसे ये टीम बनाई गयी।

RCB का मालिक कौन है? (RCB Owner)

RCB का मालिक कौन है

RCB के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) हैं, जिन्होंने ने 2008 में टीम को आईपीएल के लिए ख़रीदा था।

टीम का मालिकाना हक़ बैंगलोर स्थित यूनाइटेड स्पिरीट्स लिमिटेड का है। इस पहले विजय माल्या के पास भी टीम का स्वामित्व था।

2007 सितंबर में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने यह घोषणा किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग यानी (आईपीएल), एक T-20 प्रतियोगिता 2008 से शुरू करेंगे।

आईपीएल की इस प्रतियोगिता में सबसे पहले 8 शहरों ने भाग लिया। उनमें से एक बेंगलुरु की टीम भी थी। बेंगलुरु की टीम को (RCB Owner Name) विजय माल्या ने 111 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा।

यह आईपीएल की मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे महंगी टीम थी। 2019 के एक सर्वे में पता लगाया गया कि इस टीम की ब्रांड वैल्यू 595 करोड़ है।

आरसीबी दुनिया की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली क्रिकेट टीमों में से एक है क्योंकि इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे है और अभी भी बरकरार है।

आरसीबी की स्थापना यूनाइटेड स्पिरिट्स ने की थी, जो एक भारतीय शराब कि कंपनी है। दरअसल आरसीबी का नाम कंपनी के ब्रांड ‘रॉयल चैलेंज’ के नाम पर रखा गया था।

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड सबसे बड़ी भारतीय मादक पेय कंपनी है और मात्रा के हिसाब से दुनिया कि दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

महेंद्र कुमार शर्मा यूएसएल के वर्तमान अध्यक्ष हैं और आनंद कृपालु इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इतिहास (RCB Team History)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि RCB टीम का गठन फरवरी, 2008 में हुआ। इस फ्रेंचाइजी को विजय माल्या ने खरीदा था।

Royal Challengers Banglore को आईपीएल में RCB के नाम से भी जाना जाता है और यह टीम आईपीएल में शुरुआत यानि सन् 2008 से खेल रही है।

2008 की आईपीएल नीलामी के लिए राहुल द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने अपने आइकॉन प्लेयर के रूप में नामित किया था।

इसका सीधा सा मतलब ये था कि राहुल द्रविड़ आरसीबी की टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे और इन्हें नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगने वाले खिलाड़ी की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक भुगतान किया जाएगा।

राहुल द्रविड़ के अलावा इस टीम के मालिकों ने कई सारे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया था । जिनमें से कुछ बड़े प्लेयर्स के नाम हैं अनिल कुंबले, जहीर खान, मार्क बाउचर और कैमरून वाइट।

लेकिन आपको बता दें कि विजय माल्या RCB के डायरेक्टर थे और उन्होंने 25 फरवरी, 2016 को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) के निदेशक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल यूनाइटेड स्पिरिट्स आरसीबी टीम का मालिक है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में  (About RCB Team)

टीम का नामरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यकर्नाटक (Karnataka)
शहरबैंगलोर (Banglore)
टीम के मालिकयूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)
टीम के कैप्टनफाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)
घरेलू मैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियमत, बेंगलुरु, कर्नाटक
टीम के कोचसंजय बांगर (Sanjay Bangar)
वेबसाइटroyalchallengers.com

आरसीबी की टीम 2024 (RCB Team List)

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)साउथ अफ्रीका बल्लेबाज
विराट कोहलीभारतबल्लेबाज
सुयश प्रभुदेसाई भारतबल्लेबाज
रजत पाटीदारभारतबल्लेबाज
दिनेश कार्तिकभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
अनुज रावतभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
फिन एलेनवेस्टइंडिस विकेट कीपर-बल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर
वानिंदु हसरंगाश्रीलंका गेंदबाज
शाहबाज अहमदभारतऑलराउंडर
हर्षल पटेलभारतगेंदबाज
डेविड विलीइंग्लैंडगेंदबाज
कर्ण शर्माभारतबल्लेबाज
महिपाल लोमरोरभारतऑलराउंडर
मोहम्मद सिराजभारतगेंदबाज
जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया गेंदबाज
सिद्दार्थ कौलभारतबल्लेबाज
रीस टॉपलेइंग्लैंडगेंदबाज
हिमांशु शर्माभारतगेंदबाज
विल जैक्सइंग्लैंडबल्लेबाज
मनोज भांडगेभारतऑलराउंडर
राजन कुमारभारतगेंदबाज
सोनू यादवभारतऑलराउंडर
अविनाश सिंहभारतगेंदबाज

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
कुल सीजन (वर्तमान में)13
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com
मुंबई इंडियंस का मालिक कौन है

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

IPL के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

IPL के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों। ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है।

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
2024TBATBA

FAQ

Q : RCB का कप्तान कौन है?

Ans : RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) हैं।

Q : RCB का कोच कौन है?

Ans : RCB के कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) हैं।

Q : RCB कितने बार फाइनल में पहुंची है?

Ans : RCB 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की RCB का मालिक कौन है। आज अपने जाना की Royal Challengers Bangalore टीम का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख (RCB Team ka Malik kaun hai) पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More

Go to Homepage >

2 thoughts on “RCB का मालिक कौन है? 2024 (Royal Challengers Bangalore Owner)”

Leave a Comment