पंजाब किंग्स खिलाड़ी 2024 लिस्ट (Punjab Kings Team List Hindi)

PBKS Team 2024 List, Punjab Kings Team List, PBKS Full Squad 2024 IPL list, PBKS खिलाड़ी 2024, पंजाब किंग्स खिलाड़ी टीम 2024 खिलाड़ियों की पूरी सूची

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है PBKS Team की लिस्ट के बारे में? तो आज हम आपको यहाँ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2024 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

जैसा की लगभग अब सभी लोग आईपीएल के बारे में जानते ही होंगे। आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है। और इसका डंका अब पूरे विश्व में बजता है और बहुत सारे देश विदेश के खिलाड़ी इसमे भाग लेते हैं।

आईपीएल के बहुत सारे फैंस हैं, और जिस तरह से लोग आईपीएल पसंद करते हैं, उसी तरह से आईपीएल की लोकप्रिय टीम में से एक है पंजाब किंग्स जिसकी लोकप्रियता भी कुछ कम नहीं है, PBKS Team के फैंस दुनिया भर में फैले हुए है पंजाब किंग्स को इसीलिए भी पसंद किया जाता क्यूंकी इसकी ओनर जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा है।

पंजाब किंग्स के प्रसंशक भले MI, CSK, RCB, KKR जीतने न हो लेकिन पंजाब के लोगों में इस टीम को लेके काफी जायद उत्साह रहता है।

आज हम आपको पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की PBKS में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं। तो चलिये बने रहिए अंत तक हमारे साथ और इस लेख के साथ।

PBKS Team List 2024

PBKS Team 2024

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, लेकिन अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है।

इसलिए आईपीएल 2024 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी। वर्तमान में पूरे भारत में दस शहरों में दस टीमें शामिल हैं।

आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा शहरों में खेले जायेंगे। 2024 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 31 मार्च से 28 मई से शुरु होगा।

IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

पंजाब किंग्स, जिसने आईपीएल 2008 में पदार्पण किया था, ने अभी तक प्रतियोगिता नहीं जीती है। पंजाब ने भले ही एक भी ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन इस्स टीम के लड़ने का जज़्बा भी बाकी टीमों से कम भी नहीं है।

पंजाब किंग्स सिर्फ 15 सालों में सिर्फ 2 बार ही प्लेऑफ में पहुँचने में कामयाब रही है जोकि साल 2008 ओर 2014 था जिसमे दोनों साल में वो अपने सेमीफिनल मुक़ाबले हारी है।

पंजाब किंग्स लिस्ट (PBKS Team Players List 2024)

Punjab टीम 2024 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
शिखर धवन (कप्तान)भारतबल्लेबाज
शाहरुख खानभारतऑलराउंडर
राहुल चाहरभारतगेंदबाज
अर्शदीप सिंहभारतगेंदबाज
हरप्रीत बराड़भारतबल्लेबाज
राज अंगद भारतबल्लेबाज
प्रभसिमरन सिंहभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
ऋषि धवनभारतऑलराउंडर
जितेश शर्माभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
बलतेज सिंह ढांडाभारतऑलराउंडर
अथर्व तायडेभारतऑलराउंडर
लियाम लिविंगस्टोनइंग्लैंडऑलराउंडर
कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीकागेंदबाज
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंडविकेट कीपर-बल्लेबाज
नाथन एलिसऑस्ट्रेलियागेंदबाज
भानुका राजपक्षेश्रीलंकाबल्लेबाज
शिवम सिंहभारतऑलराउंडर
मोहित राठीभारतऑलराउंडर
विद्वथ कावेरप्पाभारतगेंदबाज
हरप्रीत भाटियाभारतबल्लेबाज
सैम करनइंग्लैंडऑलराउंडर
सिकंदर रजाज़िम्बाब्वे ऑलराउंडर

पंजाब किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी- शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो,, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, राहुल चाहर, राज बावा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह ढांडा,, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षे ।

नए खरीदे गए खिलाड़ी- सैम करन (18.50 करोड़), शिवम सिंह (20 लाख), मोहित राठी (20 लाख), विद्वथ कावेरप्पा (20 लाख), सिकंदर रजा (50 लाख), हरप्रीत भाटिया (40 लाख)

Punjab Team Players Photo

FhnfYfjaMAEmuQ2?format=jpg&name=large

Punjab Captain 2024 (पंजाब किंग्स के कप्तान)

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन है, शिखर पहले भी पंजाब की कप्तानी कर चुके ओर उन्हे दोबारा टीम में लिया गया ओर कप्तानी दी गयी इससे पहले पंजाब ने कई सीज़न में अपने कप्तान बदले जिसमे से मयंक अग्रवाल ग्लेन मेक्सवेल ओर केएल राहुल जैसे कप्तान रह चुके है।

पंजाब किंग्स का इतिहास (Punjab Team History)

पंजाब किंग्स (PK) मोहाली, पंजाब में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है।

2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के रूप में स्थापित, फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल के पास है।

टीम अपने घरेलू मैच पीसीए स्टेडियम, मोहाली में खेलती है। 2010 से, वे धर्मशाला या इंदौर में अपने कुछ घरेलू खेल भी खेल रहे हैं। 2014 सीज़न के अलावा जब वे लीग तालिका में शीर्ष पर रहे और उपविजेता रहे।

2007 में जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल के ट्वेंटी-20 प्रारूप के आधार पर इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट बनाया। 20 फरवरी 2008 को मुंबई में आयोजित एक नीलामी में आठ शहरों के लिए फ्रेंचाइजी उपलब्ध कराई गई थी।

पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को डाबर समूह के मोहित बर्मन (46%), वाडिया समूह के नेस वाडिया (23%), प्रीति जिंटा (23%), और डे के सप्तर्षि डे ने खरीदा।

किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में, फ्रेंचाइजी के जलग्रहण क्षेत्र कश्मीर, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र थे – टीम के लोगो के बैनर में “केजेएचपीएच” अक्षर अनुक्रम से स्पष्ट।

पंजाब किंग्स ने अब समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग टी-20 में एक बार 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में खेला और सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में समाप्त हुआ। फरवरी 2021 में टीम का नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया।

23 दिसंबर 2022 को हुई मिनी नीलामी में, पंजाब किंग्स ने सैम क्यूरन के लिए 18.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाई।

पंजाब किंग्स के बारे में (About PBKS)

टीम का नामपंजाब किंग्स (Punjab Kings)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यपंजाब (Punjab)
शहरमोहाली (Mohali)
टीम के मालिकमोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल
टीम के कैप्टनशिखर धवन (Shikhar Dhawan)
घरेलू मैदानइंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
टीम के कोचट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss)
वेबसाइटpunjabkingsipl.in

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: 2024 में पंजाब किंग्स का कप्तान कौन है?

Ans: 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं।

Q: पंजाब किंग्स का मालिक कौन है?

Ans:  पंजाब किंग्स के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर PBKS Team 2024 (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की PBKS Team में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी पंजाब किंग्स की Team के बारे में बताये।

साथ ही यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment