10+ New Business Ideas in Hindi 2024 | न्यू बिजनेस आइडिया

New business ideas in Hindi, business new ideas in Hindi, Naya business ideas, Hindi Business Ideas

क्या आप भी अपना नया बिज़नेस सुरु करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कुछ अच्छे नए बिज़नेस आइडियाज (New Business Ideas in Hindi) के बारे में।

तो आज हम इस पोस्ट में आपको एसे बहौत सारे बिज़नेस के आईडिया बताने वाले हैं, जिनको सुरु करके आप अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों पैसा किसको अच्छा नहीं लगता है, और पैसा कमाने के लिए हम सभी को कभी न कभी नौकरी या फिर बिज़नेस करना ही पड़ता है।

बिना नौकरी और बिज़नेस के हम पैसा नहीं कमा सकते हैं। और अगर आपको ज्यादा पैसे कमाना है तो उसके लिए आपको बिज़नेस करना होता है, क्यू की नौकरी में सिर्फ लिमिटेड कमाई की जा सकती है।

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ अच्छे और काम लागत के New Business Ideas in Hindi जिनकी मदद से आप अपना बिज़नेस जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं।

तो आइये आगे आपको बताते हैं, उन बिज़नेस के बारे में जिनके बारे में हमने बहौत सारी जानकारी हासिल की है, और फिर आप तक उनको लेकर के आये हैं।

New Business Ideas in Hindi

New Business Ideas in Hindi

1- कार्डबोर्ड बॉक्स बिजनेस (Cardboard Box Business)

दोस्तों आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन होगया है, हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं, New Business Ideas in Hindi में Cardboard Box की डिमांड भी मार्केट में बहौत तेज़ी से बढ़ रही है, जिसका आप भी फायदा उठा सकते हैं।

हर छोटे से लेकर बड़े सामान की पैकिंग के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी हर महीने डिमांड बनी रहती है।

बता दें की इस बि‍जनेस आइडिया से आपको बंपर कमाई करने का मौका मिलता है। हर महीने आप 6 से 11 लाख रुपये आसानी से कमा लेंगे। और इसके लिए आपको बस अच्छा निवेश करना होगा।

कार्डबोर्ड मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है। यह ऑनलाइन स्टोर्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह सामान के पैकेजिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ ही घर के सामान को ट्रांसफर करने के लिए भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए आपको क्राफ्ट पेपर की जरूरत होगी जो 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है।

कार्डबोर्ड बिजनेस के लिए आपको करीब 5000 स्क्वॉयर फीट जगह की जरूरत होगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको प्लांट भी लगाना होता है। इसके साथ ही माल को रखने के लिए गोदाम भी बनाना होता है।

आपको ये बिजनेस अगर छोटे लेवल पर शुरू करना है तो कम निवेश करना होगा. अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन लेते हैं तो आपको करीब 20 लाख तक का निवेश करना होगा। वहीं, फुल ऑटोमेटिक मशीन के लिए करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो जाएंगे।

Investment20-50 लाख
Profit6-11 लाख/Month

2- फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen Green Peas Business Ideas)

दोस्तों अगर कम लागत में ज्यादा पैसे कमाने हैं तो फ्रोजन मटर का बिजनेस छोटे स्‍तर पर शुरू किया जा सकता है। यह एक कमरे में भी हो सकता है, और अच्छा मुनाफा दे सकता है।

मांग पूरे साल इसलिए रहती है क्‍योंकि हरा मटर बहुत कम समय के लिए बाजार में उपलब्‍ध रहता है। इसे बाद शादी-विवाह और अन्‍य आयोजनों में फ्रोजन मटर की ही सब्‍जी और अन्‍य पकवान बनाए जाते हैं।

अगर आप फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सर्दियों में किसानों से हरी मटर खरीदनी होगी। फ्रोजन मटर का बिजनेस अपने घर के छोटे से कमरे से ही शुरू कर सकते हैं।

मटर खरीदने के बाद आप इन्‍हें छीलने, धोने, उबालने और पैकिंग आदि के लिए मजदूरों की आवश्‍यकता होगी. ऐसा नहीं है कि आपको एक साथ ही सारी मटर खरीदनी होगी।

फ्रोजेन मटर बनाने के लिए सबसे पहले मटर को छीला जाता है। इसके बाद मटर को करीब 90 डिग्री सेंटिग्रेट के तापमान में उबाला जाता है। इसके बाद मटर के दानों को 35 डिग्री सेंटिग्रेट तक ठंडे पानी में डाला दिया जाता है।

इसके बाद मटर के दानों को करीब 40 डिग्री तक के तापमान में रखा जाता है ताकि ये जम जाएं। फिर मटर के दानों को अलग अलग वजन के पैकेट्स में पैक कर बाजार में पहुंचा दिया जाता है।

इस बिज़नेस में आपको बस कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा, जोकि मटर को खरीदने और, frozen matar factory को सेटअप करना होगा। जिसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Investment4-10 लाख
Profit2-5 लाख/Month

3- पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग (Paper Manufacturing Business Ideas)

दोस्तों अगर आप कम खर्च में अपना कारोबार (Business) शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पेपर कप मनुफेक्चरिंग का ये बिज़नेस बहौत लाभ दायक हो सकता है।

भारत सरकार भी पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए मुद्रा योजना (Mudra scheme) के तहत लोन दे रही है। पेपर के सामान बनाने की यूनिट आप कम पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते हैं।

इसके बाद आगे आपको जब मुनाफा होगा और अच्छी कमाई होगी तो आप ज्‍यादा निवेश कर के इसकी बड़ी यूनिट भी लगा सकते हैं। या फिर अगर शुरुआत में ज्यादा पैसा लगा सकते हैं तो बड़ी यूनिट लगा सकते हैं।

बता दें की पेपर कप बनाने के लिए पेपर रील, बॉटम रील और मशीनों की आवश्‍यकता होती है। आज बाजार में छोटी-बड़ी कई तरह की मशीनें उपलब्‍ध हैं।

इसके लिए आपको पेपर रील और बॉटम रील की जरुरत होगी, जिसको की आप ऑनलाइन या किसी भी दिल्‍ली, जयपुर जैसे बड़े शहर से आसानी से खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन भी IndiaMart से सामान मगा सकते हैं।

मशीन भी आजकल ऑनलाइन मिल जाती है। पेपर रील की कीमत 90-100 रुपये किलो से शुरू होता है। इसी तरह बॉटम रील की कीमत भी 80 से 90 रुपये किलो है।

पेपर कप फ्रेमिंग की नयी मशीन 5 लाख रुपए में आ जाती है। करीब आठ से दस लाख रुपये का निवेश कर आप हर हर साइज के कप और ग्‍लास का प्रोडक्‍शन शुरू कर सकते हैं।

Investment5-10 लाख
Profit1-1.5 लाख/Month

4- कुल्हड़ बनाने का बिजनेस (Kulhad Making Business)

भारत में चाय की खपत बहौत ज्यादा होती है। साथ ही आजकल कुल्हड़ की चाय भी बहौत चलन में है। बहौत सारे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में कुल्हड़ में चाय देने का खूब चलन है।

एसे में कुल्हड़ बनाने का बिजनेस आपके लिए बहौत लाभदयक हो सकता है। इस बिज़नेस को करके आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

सरकार कुल्हड़ बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तीकरण योजना लागू की है। योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के कुम्हारों को बिजली से चलने वाली चाक देती है।

यह बिजनेस बेहद कम कीमत में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 15-25,000 रुपये की जरूरत होगी।

चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा के आसपास रहता है। वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा मिल जाती है।

त्‍योहारों और शादी के सीजन में इनकी मांग बढ़ जाती है। तब आप इसका रेट ज्यादा कर के भी अच्छा बिज़नेस कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आप अच्छा पैसा लगा सकते हैं तो, आप 3-4 मशीन ले लीजिये, और फिर काम शुरू कर दीजिये, साथ ही 5-7 लोगों को भी काम पर सकते हैं। जिससे आपको ज्यादा प्रोडक्शन करने में मदद मिल जाएगी।

Investment15-25 हज़ार
Profit30-40 हज़ार/Month

5- मछली पालन बिजनेस (Fish Farming Business)

मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कम खर्च के साथ बेहतरीन मुनाफा मिलता है। सरकार भी मछली पालन के व्यवसाय को बढ़ावा (Fisheries Business) दे रही है।

मछली पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे कृषि (Agri) का दर्जा भी दिया है। राज्य सरकार मछली पालन करने वाले किसानों को इंटरेस्ट फ्री लोन की सुविधा दे रही है. साथ ही मछुवारों के लिए बीमा योजना और सब्सिडी भी सरकार की तरफ से मिलती है।

कई अलग-अलग राज्यों में फिशरीज के लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। आप इस ट्रेनिंग के बाद इस व्यवसाय में महज 25 हजार रुपये लगाकर मुनाफा कमाने लगते हैं।

इसके लिए आपके पास कुछ तकनीक और जगह होन चाहिए. इसके तहत मछुवारों के लिए बीमा योजना और सब्सिडी भी सरकार की तरफ से मिलती है।

मछली पालन का बिजनेस आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है। सरकार की मदद से शुरू किए जाने वाले इस बिजनेस में 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है।

केंद्र सरकार भी कई सुविधाएं भी देती हैं। अगर खर्च की बात करें तो आप 7-8 टैंक से अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इन्हें सेटअप करने में आपका करीब 6-7 लाख रुपये का खर्च आएगा।

Investment6-7 लाख
Profit1-2 लाख/Month

6- मशरूम की खेती (Mushroom Farming)

आपको लगता होगा की मशरूम की खेती से क्या कमाई होगी। लेकिन आपको बता दें की 1 किलो अच्छे मशरूम की कीमत बाजार में 100-200 तक होती है।

मशरूम की डिमांड भी बहुत ज्यादा है। इसके लिए आपको कोई खुला या बड़े खेत की जरूरत नहीं होगी आप छोटे से कमरे में भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।

मशरूम की खेती (Mashroom Farming Business) मुनाफे वाला कारोबार है. मशरूम न केवल पोषण और औषधीय दृष्टि से बल्कि निर्यात के लिए भी महत्वपूर्ण है।

आप सिर्फ 50-90 हजार रुपये लगाकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और फिर इससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

सभी एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप इसे बड़े पैमाने पर खेती करने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर होगा एक बार इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग कर लें, और फिर इसे शुरू करें।

Investment50-90 हजार
Profit6-7 लाख/Year

7- राख की ईंटें बनाने का बिजनेस (Fly Ash Business Ideas)

जैसा की आप जानते ही हैं की शहर हो या गाओ हर जगह आजकल घर बन रहे हैं, तो कही बड़ी-बड़ी इमारते या काम्प्लेक्स बन रहे हैं। एसे में बिल्डर्स फ्लाई ऐश (Fly Ash Business) से बने ईंटों की डिमांड बहौत बढ़ रही है।

इस कारोबार में ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कमाई के मौके को बढ़ाता है। और इस ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 10 से 12 लाख रुपये तक है।

कच्चे माल के मिश्रण से लेकर ईंट बनाने तक काम मशीन के जरिए ही होता है। ऑटोमेटिक मशीन के जरिए एक घंटे में एक हजार ईंटों को बनाया जा सकता है, यानी इस मशीन की मदद से आप महीने में तीन से चार लाख ईंटें बना सकते हैं।

इस मशीन के जरिए आपको ईंट उत्पादन के लिए 6 से 7 लोगों की जरूरत होगी। इससे रोजाना आप करीब 5,000 ईंटों का उत्पादन कर सकते हैं। और अगर उत्पादन ज्यादा करना हो तो काम ज्यादा कर सकते हैं।

इन ईंटों को बिजली संयंत्रों से निकलने वाले राख, सीमेंट और स्टोन डस्ट के मिश्रण से बनाया जाता है। इस कारोबार के लिए निवेश का अधिकतर हिस्सा आपको मशीनरी पर लगाना होगा।

Investment10-12 लाख
Profit2-3 लाख/Month

8- गिफ्ट बास्केट का बिजनेस (Gift Basket Business)

आजकल हम सब आपने चाहने वालों को गिफ्ट वगेरा देते रहते हैं। और इसकी मार्केट में भी बहौत डिमांड होती है, उसी तरह से बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट बॉक्सेस की भी बहौत डिमांड होती है।

गिफ्ट बास्केट का बिजनेस (Gift Basket Business) कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है। जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है।

ज्यादातर लोग किसी स्पेशल ओकेजन्स (Special Occasions) के दिन लोगों को गिफ्ट के रूप में गिफ्ट बास्केट को देना पसंद करते है। और अच्छी-अच्छी डिज़ाइन के गिफ्ट बॉक्स बहौत बिकते हैं।

बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट बास्केट या फिर बॉक्स रिबन की जरूरत पड़ेगी. वहीं, एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक जैसे सामान की जरूरत होगी।

आप गिफ्ट बास्केट बनाना सीखने के लिए YouTube की मदद ले सकते हैं। यूट्यूब में आपको गिफ्ट बास्केट बनाने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल जाएगी।

Investment10-20 हजार
Profit30-40 हजार/Month

9- डिलीवरी बिज़नेस (Delivery Business)

आपको Delivery बिज़नेस का नाम सुनकर सायद उतना अच्छा न लगे लेकिन दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में ये बिज़नेस बहौत ज्यादा और बहौत तेज़ी से चल रहा है।

आपने देखा होगा की मार्केट में बहौत सारे जोमाटो वाले, swiggy वाले या और भी डिलीवरी वाले दिख जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की छोटे शहरों में प्रोडक्ट को शहर में ही बिज़नेस करने में बहौत परेशानी जाती है।

बड़े शहरों में एसे बहौत से स्टार्टअप जैसे Dunzo है, weFast है, इनके जैसे बहौत से स्टार्टअप already चल रहे हैं। लेकिन आज भी छोटे छोटे शहरों में इनका कोई हल नहीं है।

तो आप अगर अपनी खुद की एक Delivery company बनाते हो, जो शहर के अंदर डिलीवरी करती है तो, आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप इसका सबसे ज्यादा फायदा छोटे और बड़े रेस्टुरेंट से उठा सकते हैं।

आप ये बिज़नेस कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए शुरुआत में बस आपको एक बाइक और थोड़े बहौत पैसों की जरुरत होगी। शुरुआत में आप खुद ये काम करें, या फिर अगर आप अच्छा पैसा लगा सकते हैं तो फिर आप काम पर लोगो को भी रख सकते हैं।

Investment40-50 हजार
Profit30-50 हजार/Month

10- एलोवेरा फार्मिंग (Aloe Vera Farming Business)

एलोवेरा का इस्तेमाल दवाई के साथ-साथ और भी बहौत साड़ी चीज़ों जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए बहौत ज्यादा मात्रा में किआ जाता है। एसे में एलोवेरा फार्मिंग का बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

इसके पौधे की पत्तियां सीधे तोड़कर भी चेहरे पर मली जाता हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां एलोवेरा के जेल का इस्तेमाल कर ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाती हैं। अगर इसकी अच्छे से फार्मिंग करके मनुफेक्चरिंग कंपनी को दिया जाये तो अच्छा मुनाफा हो सकता है।

इसके पौधे की 2 प्रमुख प्रजातियां हैं जिनकी डिमांड मार्केट में अधिक होती ह। एलोवेरा बार्बाडेन्सी और इंडिगो दूसरी वाली प्रजाति को आम तौर पर घरों में भी देख सकते हैं।

एलोवेरा का एक पौधा 3-4 रुपये का होता है। मतलब आपको 15,000 पौधे लगाने में करीब 50,000 का खर्च आएगा। इसके पौधे जब पत्ते देने लगते हैं तो उन पत्तों की कीमत 7-8 रुपये प्रति पत्ता होती है। एक एलोवेरा के पौधे में 15-20 पत्तियां या इससे भी अधिक हो सकती है।

आप एलोवेरा की पतियों को थोक के भाव से कंपनी को बेच सकते हैं। और अगर एसे ही आपके बड्ड ज्यादा कंपनी से कॉन्ट्रैन्ट मिल गए तो आपको बहौत ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

Investment40-50 हजार
Profit10-12 लाख/Year

FAQ

नया बिजनेस कौन सा शुरू करें?

नए बिजनेस के लिए आप कार्डबोर्ड बॉक्स, पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग, डिलीवरी बिज़नेस, योगा क्लासेस, मैरिज हाल का बिजनेस जैसे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

न्यू एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी।

न्यू एग्रीकल्चर बिज़नेस में आप एलोवेरा फार्मिंग, फूलों का बिज़नेस, मशरूम की खेती, मछली पालन बिजनेस, फ्रोजन मटर बिजनेस, सनफ्लॉवर की खेती जैसे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना New business ideas in Hindi के बारे में। आज हमने आपको बहौत से न्यू बिजनेस आइडिया हिंदी में बताया है।

अगर आपके पास भी कोई अच्छा न्यू बिजनेस आइडिया हो तो, हमे आप निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। या फिर अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तोवो भी आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हम आपको New business ideas के बारे में और भी चीज़ें बताते रहते हैं। आप HindiMeinfo में रोज़ आते रहे और नए बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानते रहे।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो, या फिर ये आपके काम आया हो, तो इसे आपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी New business ideas in Hindi के बारे में बताए। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

Go to Homepage >

Leave a Comment