मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय 2024 | Murali Sreeshankar Biography in Hindi

मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय [जीवनी, हाइट, वजन, जन्म तारीख, जन्म स्थान, परिवार, शिक्षा, करियर, नेट वर्थ, पेशा, विवाद, बॉयफ्रेंड, पती, पुरस्कार, उम्र, जाति, निक नेम, नागरिकता] Commonwealth Games 2022, Murali Sreeshankar Biography in Hindi [height, weight, date of birth, birth place, family, education, net worth, profession, boyfriend, husband, age, caste, nick name, nationality]

Commonwealth Games 2022 में मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास। लॉन्ग जंप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने, 8.08 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर वो भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता है।

इसी के साथ श्रीशंकर राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं। आइये आज आपको आगे मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय ((biography of murali sreeshankar)) बताते है।

मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय

मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय [Murali Sreeshankar Biography in Hindi]

नाम [Name]मुरली श्रीशंकर
निक नेम [Nick Name]एम. श्रीशंकर
जन्म [Date of Birth]27 मार्च 1999
जन्म स्थान [Birth Place]पलक्कड़, केरल, भारत
उम्र [Age]23 वर्ष
नागरिकता [Nationality]भारतीय
धर्म [Religion]हिन्दू
लम्बाई [Height]5 फीट 7 इंच
वजन [Weight]65 किलो
पिता का नाम [Father Name]एस मुरली (रेलवे कर्मचारी और पूर्व ट्रिपल जम्पर)
माता का नाम [Mother Name]केएस बिजिमोल (पूर्व 800 मीटर धावक)
बहन का नाम [Sister Name]श्रीपार्वती (हेप्टाथलीट)
शिक्षा [Education]Bachelor of Science (mathematics)
स्कूल का नाम [School]केन्द्रीय विद्यालय, कांजीकोड, केरल
कॉलेज [Collage]एनएसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पलक्कड़, केरल
गवर्नमेंट विक्टोरिया कॉलेज, पलक्कड़, केरल
पेशा [Profession]भारतीय एथलीट (लम्बी कूद)
वैवाहिक स्थिति [Marital Status]अविवाहित
गर्लफ्रेंड [Girlfriend]अभी तक नहीं
संपत्ति [Net Worth]5 करोड़
ट्विटर आईडी (Twitter)
इंस्टाग्राम आईडी (Instagram)@sreeshankarmurali

मुरली श्रीशंकर का जन्म और शुरूआती जीवन [Murali Sreeshankar Early Life]

मुरली श्रीशंकर का जन्म 27 मार्च 1999 को केरल पलक्कड़ में हुआ था। मुरली एक इंटरनेशनल भारतीय एथलीट है जो लंबी कूद प्रतियोगिता के खिलाडी हैं। 4 साल की उम्र से वह अपने पिता के साथ अभ्यास कर रहे है।

श्रीशंकर ने 50 मीटर और 100 मीटर में राज्य स्तर पर अंडर 10 चैंपियंन बने। 13 साल की उम्र में वह स्प्रिंटिंग से लंबी कूद में चले गए। उनकी माता केएस बिजिमोल 800 मीटर में रजत पदक जीता था‌।

ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले पुरुष एथलीट बने हैं। और ग्रीस के कालिथिया में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में 8.31 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता था।

मुरली श्रीशंकर बचपन में पलक्कड़ स्थित अपने घर में अक्सर दौड़ते हुए सोफ़े पर कूदा करते थे। वर्ष 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में चयनित होने के बाद उन्होंने ओलंपिक खेलों के प्रतीक के रूप का पांच बोल्ड रिंग अपने कमरे के शीशे पर बनाया।

मुरली श्रीशंकर ने वर्ष 2018 में जापान के गिफू में आयोजित जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में 7.47 मीटर की लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च 2018 में फेडरेशन कप में आया जब उन्होंने 7.99 मीटर की छलांग लगाई।

श्रीशंकर को उनके माता-पिता ने एथलेटिक्स के लिए प्रोत्साहित किया। प्रारंभ में, उन्होंने 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ लगाई और इन दो एथलेटिक स्पर्धाओं में राज्य-स्तरीय अंडर -10 चैंपियन थे।

अपने पिता मुरली के कहने पर, उन्होंने 13 साल की उम्र में लंबी छलांग लगाई। तब से, उन्हें उनके पिता द्वारा तैयार और निर्देशित किया गया था।

मुरली श्रीशंकर का परिवार [Murali Sreeshankar Family]

पिता का नामएस मुरली (रेलवे कर्मचारी और पूर्व ट्रिपल जम्पर)
माता का नामकेएस बिजिमोल (पूर्व 800 मीटर धावक)
बहन का नामश्रीपार्वती (हेप्टाथलीट)

मुरली श्रीशंकर के पिता का नाम एस मुरली है जोकि एक रेलवे कर्मचारी हैं और इनके पिता पूर्व ट्रिपल जम्पर भी रह चुके हैं। इनकी माता का नाम केएस बिजिमोल है जोकि पूर्व 800 मीटर धावक हैं। और इनकी एक बहन हैं जिनका नाम श्रीपार्वती हैं जोकि एक हेप्टाथलीट हैं।

मुरली श्रीशंकर को बचपन से ही एक जम्पर और धावक बनने के प्रेणना अपने माता पिता से मिलती रही है। यही कारण है की वो आज इतने बड़े मुकाम पर हैं।

मुरली श्रीशंकर की शिक्षा [Education]

मुरली श्रीशंकर ने अपने बचपन की पढाई केन्द्रीय विद्यालय, कांजीकोड, केरल से की थी। इसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री मैथमेटिक्स में ली और उनके कॉलेज एनएसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पलक्कड़, केरल गवर्नमेंट विक्टोरिया कॉलेज, पलक्कड़, केरल थे।

मुरली श्रीशंकर की उपलब्धियां [Achievements]

एम. श्रीशंकर को 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करना था, लेकिन एपेंडिसाइटिस का पता चलने के बाद आयोजन शुरू होने से 10 दिन पहले वापस ले लिया।

उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक 2018 में आया था जब उन्होंने जापान के गिफू में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 7.47 मीटर की दूरी के साथ लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था।

उस वर्ष, उन्होंने जकार्ता एशियाई खेलों में भाग लिया और ट्रिपल जंप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जहां वह 7.95 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे।

मार्च 2021 में, श्रीशंकर ने 8.26 मीटर की छलांग लगाकर 8.22 मीटर का ओलंपिक योग्यता अंक हासिल करने के बाद 2021 टोक्यो ओलंपिक में अपना ओलंपिक स्थान हासिल किया। वह 1972 के बाद से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले केरल से लंबी कूद में चौथे एथलीट हैं।

बहामास के नारिन लकुआन ने भी श्रीशंकर जितनी (8.09) मीटर की छलांग लगाई लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लकुआन की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही। लकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 7.98 मीटर की रही वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही।

लॉन्ग जंप फाइनल में हर एथलीट को 6-6 अटैम्प्ट मिलते हैं। श्रीशंकर ने अपने पांचवें और बहामासी एथलीट ने अपने दूसरे अटैम्प्ट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई थी। श्रीशंकर के नाम भारत का नेशनल रिकॉर्ड भी है। उनका पर्सनल बेस्ट 8.36 मीटर है। अगर वे इस प्रदर्शन को दोहरा देते तो गोल्ड उनके नाम हो जाता।

FAQ

Q: मुरली श्रीशंकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कौनसा मैडल जीता?

Ans: कॉमनवेल्थ गेम्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लॉन्ग जम्प में सिल्वर मैडल जीता है।

Q: मुरली श्रीशंकर कहाँ के रहने वाले हैं?

Ans: मुरली श्रीशंकर पलक्कड़, केरल के रहने वाले हैं।

Q: एम श्रीशंकर के पिता का क्या नाम है?

Ans: एम श्रीशंकर के पिता का नाम एस मुरली है।

Q: एम श्रीशंकर की माता का क्या नाम है?

Ans: एम श्रीशंकर की माता का नाम केएस बिजिमोल है।

निष्कर्ष –

तो इस तरह से आपने जाना मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय। और इनके बारे में आपको और भी बहौत सारी जानकारी आज मिली होगी। और ये जानकारी बहुत सारी वेबसाइट और विकिपीडिया से ली गयी है।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment