T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 2024 (Most Wickets in T20)

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट, t20 cricket me sabse jyada wicket, Most Wickets in T20

क्या आप भी जानना चाहते हैं की T20 में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाडी ने लिए हैं। तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की को कौनसे खिलाडी हैं जिन्होंने T20 International में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए खिलाडियों को बहोत म्हणत करनी पड़ती है। बहौत सारे खिलाडी हैं जिन्होंने t20 वर्ल्ड कप में बहौत सारे विकेट लिए हैं।

आज हम आपको बताने वाले हैं की T20 में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाडी ने लिए और साथ ही यह भी बतायेंगे की t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट किन खिलाडियों ने लिए हैं।

हमने पहले यह बताया हुआ है की T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर कौन है। और आज हम बताने वाले हैं की T20 में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20) लेने वाले गेंदबाज कौन हैं।

आज हम आपको उन खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20) लिए हैं।

Read More- T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

ये Most Wickets in T20 की लिस्ट में हम आपको टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं। इस पोस्ट को आप पूरा और अच्छे पढ़ें, ताकि आपको सब चीज़ों के बारे में अच्छे से पता चल सके।

2007 में भारत ने पहला T20 विश्व कप जीता था और इसके बाद से भारत में यह फॉर्मेट काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग का भारत में आयोजन होने लगा जिसने फैंस को और ज्यादा T20 की ओर आकर्षित किया।

तो आइए आगे आपको बताते हैं की T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है। कौनसे खिलाडियों ने t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Most Wickets in T20

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 2024 (Most Wickets in T20)

(Top 10 players with most wickets in T20) टॉप 10 t20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी।

रैंकखिलाडीमैचविकेट5 विकेट 4 विकेट
1Tim Southee 10713411
2Shakib Al Hasan11113015
3Rashid Khan7712624
4Ish Sodhi 9111403
5Lasith Malinga8410721
6Mustafizur Rahman809913
6Shadab Khan849803
7Shahid Afridi999803
9Chris Jordan869503
10Adil rashid949404
11Yuzvendra Chahal759112

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20) बंगलादेश के Shakib Al Hasan के नाम हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 127 विकेट लिए हैं। उनके बाद new zealand के Tim Southee का नाम आता है, जिन्होंने 126 विकेट लिए हैं।

ये थे T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जिन्होंने t20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और इस लिस्ट में top 10 खिलाडियों में शामिल हैं।

मौजूदा समय में क्रिकेट के 3 फॉरमेट टेस्ट, वनडे व टी20 है जिसमे से T20 क्रिकेट नया फॉरमेट है जिसकी शुरुआत साल 2000 के बाद हुए है।

साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से जीता था।

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2024)

S. Noविजेताउपविजेतावर्ष
1भारत पाकिस्तान 2007
2 पाकिस्तान श्रीलंका2009
3 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया2010
4 वेस्टइंडीजश्रीलंका2012
5श्रीलंकाभारत 2014
6वेस्टइंडीजइंग्लैंड2016
7आस्ट्रेलियान्यू जीलैंड2021
8इंग्लैंडपाकिस्तान 2022

टी-20 क्रिकेट का इतिहास (T20 World Cup History)

बात 1998 की है जब क्रिकेट के छोटे फॉरमेट को लेकर इंग्लैड और वालेस क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) में विचार-विमर्श चल रहा था।

उस समय क्रिकेट के अधिकारी वह तरीका इजाद करना चाहते थे जिसके जरिए युवाओं के बीच क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके।

उस समय ईसीबी के मार्केटिग प्रबंधक स्टुवर्ट रोबर्सटन (Stuart Robertson) ने 2001 में 20-20 ओवर के मैच की बात कही।

तब इस फॉरमेट को अपनाने के लिए मतदान भी किया गया जो काफी सकारात्मक रहा। पहला टी-20 गेम 15 जुलाई, 2004 को मिडलसेक्स और सरे (Middlesex and Surrey) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया।

इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे। इसके बाद से ही पूरे विश्व में फटाफट क्रिकेट की गूंज सुनाई देने लगी। कहीं इसके पक्ष में तो कहीं इसके विपक्ष में आवाज उठने लगी लेकिन अंत में सभी देशों को इसे स्वीकार करना पड़ा।

टी-20 क्रिकेट विश्व कप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेती हैं जिनमें से 10 टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं जो स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर जाती हैं।

बचे हुए दो जगहों के लिए आईआईसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाई मैच होते हैं। जीतने वाली दो टीमें प्रतियोगिता की 12 टीमों में शामिल होती है। यह प्रतियोगिता हर दो सालों में आयोजित की जाती है।

FAQ

Q: T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

Ans: T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट शाकिब अल हसन ने 33 मैचों में 45 विकेट लिए हैं।

Q: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक किसने लिए है?

Ans: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लसिथ मलिंगा ने लिए हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की T20 में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20) किस खिलाड़ी ने लिए हैं। वैसे तो T20 क्रिकेट बहौत आसान लगता है, लेकिन एसा है नहीं। T20 क्रिकेट काम समय में होता है, इसलिए इसमें खिलाडियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

T20 क्रिकेट के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस IPL (Indian Premier League) है। जिसमे दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेट के खिलाडी भाग लेते हैं, और हर साल आईपीएल ला इंतज़ार दुनिया भर में लोग करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको ये लेख (Most Wickets in T20) पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। उन्हें भी बताये की कौनसे खिलाडी हैं, जिन्होंने T20 में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20) में लिए हैं। ये खिलाडियों की लिस्ट espn वेबसाइट से ली गयी है।

Read More-

Leave a Comment