130+ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं- (Makar Sankranti Wishes in Hindi) 2024

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी मकर संक्रांति, (Happy makar sankranti wishes, makar sankranti wishes in hindi, makar sankranti quotes)

हिन्दू धर्म में, मकर संक्रांति के त्योहार को विशेष महत्व दिया जाता है। यह वर्ष का पहला त्योहार होने के कारण, सुबह उठते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes in Hindi) भेजने में लग जाते हैं। क्या आप भी मकर संक्रांति के दिन अपने दोस्तों को त्योहार की शुभकामनाएं भेजना चाहेंगे।

हर साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन से ही घरों में शादी-ब्याह, मुंडन और नामकरण जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं।

साथ ही इस दिन तिल और गुड़ से बने लड्डू और खिचड़ी हर घर में बनते हैं। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन ना सिर्फ तिल खाया जाता हैं बल्कि इन्हें पानी में डालकर स्नान भी किया जाता है।

इस दिन लोग स्‍नान, ध्‍यान और दान कर सूर्य भगवान पूजा अर्चना करते हैं और अपनों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं और मकर संक्रांति पर आसमान पर रंगीन पतंगों का डेरा होता है।

मकर संक्रांति में लोग अपने सगे-संबंधियों को कुछ दिन पहले से ही शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes in Hindi) भेजना शुरू कर देते हैं।

Related40+ Happy Makar Sankranti Images 2024

ऐसे में यदि आप मकर संक्रांति की एडवांस बधाई भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, जिसे भेज कर आप एडवांस में मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes in Hindi) दे सकते हैं।

इस दिन लोग अपने परिजनों, दोस्तों और अन्‍य करीबियों को मकर संक्रांति बधाई व शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes in Hindi) देते हैं।

happy makar sankranti 810013

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2024

खुले आसमान में जमीं से बात न करो, जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो, हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो, फोन से न सही मेसेज से ही संक्राति विश किया करो!

सपनों को लेकर मन में उड़ाएंगे पतंग आसमान में, ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी, मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची, इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति!

काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले, पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे, कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई, फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई!

बासमती के चावल, उड़द की दाल, घी की खुशबू, आम का अचार, दही बड़े की महक और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छू लो आप जिंदगी के सारे कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास, दिलों में खुशी और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको, मकर संक्रांति का त्यौहार!

मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उडी पतंग और खिल गए दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति! मकर संक्रांति की की बधाई!

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब, और भगवान सूर्य का आशीर्वाद, यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

तन में मस्ती, मान में उमंग, देखकर सबका अपनापन, गुड़ में जैसे मीठापन, हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग, और भर लें आकाश में अपने रंग… हैप्पी मकर संक्रांति 2024…

पल-पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना… हैप्पी मकर संक्रांति 2024…

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, ज़िन्दगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार! हैप्पी मकर संक्रांति 2024!

दिल को धडकन से पहले, दोस्तों को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, ख़ुशी को गम से पहले, आपको कुछ दिन पहले, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले! हैप्पी संक्रांति 2024!

हर पतंग जानती है, अंत में कचरे मे जाना है, लेकिन उसके पहले, आसमान छूकर दिखाना है, बस ज़िंदगी भी यही चाहती है, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी! मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची, इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति!!

सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर, हैप्पी मकर संक्रांति!

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना, मकर सक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना, दिन भर पतंग हमें है उड़ाना, कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना। हैप्पी मकर संक्रांति!

नीले- नीले आसमां में, उड़ती रंग बिरंगी पतंगे, जैसे नीले-नीले सागर में, तैरती रंग बिरंगी मछलियाँ, मस्त मनेगा, संक्रांति का त्योहार, जब साथ होंगे मौहल्ले के यार। हैप्पी मकर संक्रांति!

बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! हम जानते है हमारे बिना विश की आप की, कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

धूम-धूम धक-धक धूम-धूम धक, उड़ायेंगे पतंग मिलकर हम सब, चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ, तिल के लड्डू गब- गब खा जाओ, लूटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार, आया हैं मकर संक्रांति का त्योहार, हैप्पी मकर संक्रांति!

makar sankranti img 0133

Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

भगवान भास्कर आपको, यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें, शुभ मकर संक्रांति।

सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख, और हर दिन शान्ति, आप सब के लिए लाए अबकी मकर संक्रांति।

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं, आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

मीठी बोली, मीठी जुबान मकर संक्रांति पर यही है पैगाम, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

तिलकुट की खुशबू दही-चिवड़ा की बहार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।

इस साल की मकर संक्रांति आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी और पतंग जैसी ऊँची उड़ान लाए…

सपनों को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग आसमान में ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग…

गुड़ की मिठास, पतंगों की आस, मकर संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास, हैप्पी मकर संक्रांति 2024!

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment