आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (Lowest Score in IPL)

आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम, सबसे कम रन बनाने वाली टीम IPL, IPL me sabse kam score kis team ka hai, Lowest Score in IPL

आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (Lowest Score in IPL) कौनसी है, इसके बारे में आपको अगर नहीं पता है तो आज यहाँ पर हम आपको बताने वाले है। आईपीएल की किस टीम ने सबसे कम रन बनाये हैं आइये जाने।

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर की एक बहुत प्रसिद्ध लीग है। बड़े-बड़े छक्के और आईपीएल में बड़े-बड़े स्कोर तो बनते ही रहते हैं, जिसमे सभी को बहुत मजा आता है।

IPL में बड़े-बड़े स्कोर के बीच क्या आपको पता है की, कम रन के भी स्कोर हुए हैं। और वो भी कई बार। सायद आपको ये नहीं पता हो लेकिन जितने बड़े-बड़े स्कोर बने हैं, उतने बे छोटे भी स्कोर बने हैं।

जैसा की आप भी जानते होंगे की, क्रिकेट एक अप्रत्याशित खेल है, और आईपीएल उससे भी ज्यादा, जहाँ हर साल नई-नई चीज़ें और रिकॉर्ड बनते रहते हैं। आज हम आपको 2008 से 2024 तक आईपीएल के इतिहास में सबसे कम टीम स्कोर के बारे में यहाँ पर बताने वाले हैं।

आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (Lowest Score in IPL)

आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का है, RCB की टीम ने 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 9.4 ओवर में पूरे विकेट खो कर सिर्फ 49 रन बनाए थे। बता दें की सबसे कम स्कोर के साथ-साथ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम ही है।

Lowest Score in IPL

आइए निचे लिस्ट में जाने की आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीमों में कौन कौनसी टीम शामिल हैं।

रैंकटीमस्कोरओवरखिलाफडेट
1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर499.4कोलकाता नाईट राइडर्स 23 Apr 2017
2राजस्थान रॉयल्स5815.1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर18 Apr 2009
3राजस्थान रॉयल्स5910.3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14 May 2023
4दिल्ली डेयरडेविल्स6613.4मुंबई इंडियंस6 May 2017
5दिल्ली डेयरडेविल्स6717.1पंजाब किंग्स30 Apr 2017
6कोलकाता नाईट राइडर्स 6715.2मुंबई इंडियंस16 May 2008
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6816.1सनराइजर्स हैदराबाद23 Apr 2022
8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7017.1चेन्नई सुपर किंग्स23 Mar 2019
9रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7015.0राजस्थान रॉयल्स26 Apr 2014
10पंजाब किंग्स7315.5राइजिंग पुणे सुपरजायंट14 May 2017
11कोच्चि टस्कर्स केरल7416.3डेक्कन चार्जर्स27 Apr 2011

सबसे कम रन बनाने वाली टीमों के बारे में (About Teams With Lowest Score in IPL)

1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का है। कोलकाता के 131 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी बैंगलोर महज 9.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 49 रन ही बना सकी। जो आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर है। कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

2- राजस्थान रॉयल्स

2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 58 रन पर सिमट गई थी। और ये दूसरा सबसे कम रनो का स्कोर बनगया।

3- दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल का तीसरा सबसे कम रनो का स्कोर दिल्ली का है। 6 मई 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रन पर सिमट गई थी। उनकी पारी सिर्फ 13.4 ओवर तक ही चली थी।

4- दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल का चौथा सबसे कम रनो का स्कोर भी दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम है। साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 17.1 ओवर में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

5- कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली पांचवी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स। कोलकाता की टीम साल 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15.2 ओवर में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जो कि आईपीएल के इतिहास का पांचवा सबसे कम रनो का स्कोर है।

FAQ

Q: आईपीएल 2023 में सबसे कम रनो का स्कोर किस टीम का है?

Ans: सनराइजर्स हैदराबाद 121 रन

Q: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सबसे लो स्कोर क्या है?

Ans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सबसे लो स्कोर 49 रनो का है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (Lowest Score in IPL) कौनसी हैं। आज हमने आपको टॉप 10 टीमों के बारे में बताया, जिनके सबसे कम स्कोर रहे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और ये आपके काम आया हो तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment