कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है? (KKR ka Owner kaun hai)

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है, KKR ka malik kaun hai, kolkata knight riders ka malik kaun hai, kolkata knight riders ka captain kaun hai, ipl kkr team owner, kkr ipl team owner name, kolkata team ka malik kaun hai

क्या आपको पता है की कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है? (Owner of kolkata knight riders) आज हम आपको आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक के बारे में और टीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।

क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम होगयी हैं।

आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं। और अलग अलग टीमों में शामिल होते हैं। और फिर उनके लिए अपना प्रदर्शन दिखाते हैं।

हम सभी की भी अपनी-अपनी पसंद की आईपीएल टीम है। हम सभी को कोई न कोई टीम पसंद होती है, जिसे हम सपोर्ट करते हैं और उनका खेल देखना पसंद करते हैं।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

Related- आईपीएल टीमों के मालिक (Owners of all IPL Teams)

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को IPL 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2021-22 में दो और शामिल की गयी है। आइये आपको बताते हैं की कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है और कैसे ये टीम बनाई गयी।

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है? (Kolkata Knight Riders Owner)

Kolkata Knight Riders Owner Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता हैं। जिसकी स्थापना 2008 में की गयी थी और टीम भारत के शहर कोलकत्ता को रिप्रेसेंट करती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का 55% मालिकाना हक शामिल है, और इसके साथ ही जूही चावला और उनके पति जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप का 45% मालिकाना हक शामिल है।

कोलकाता नाइट राइडर्स हर साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले आईपीएल T20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों में से एक है।

केकेआर टीम के मालिक भारत के लोकप्रिय एक्टर और एक्ट्रेस शाहरुख खान और जूही चावला है। इस वजह से इस टीम को काफी प्रसिद्धि आईपीएल के दौरान हासिल हुई है।

चुकी फिल्मी जगत से नाता रखने वाले दो मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री इस टीम की मालिक है इसलिए आईपीएल T20 टूर्नामेंट के दौरान इस टीम की फैन फॉलोइंग बढ़ जाती है और लोगों का सपोर्ट अधिक रहता है।

2008, 2009 तथा 2010 में टीम के लिए सर्वाधिक रन क्रमशः सौरव गांगुली (349 रन), ब्रैड हॉज (365 रन) तथा सौरव गांगुली (493 रन) ने बनाए जबकि सर्वाधिक विकेट क्रमशः उमर गुल (12 विकेट), इशांत शर्मा (11 विकेट) तथा अशोक डिंडा (9 विकेट) ने लिए।

2008 तथा 2010 के आईपीएल में टीम छठे स्थान पर रही जबकि आईपीएल 2009 में टीम पूरे टूर्नामेंट में आखिरी स्थान यानि आठवें नंबर पर रही जो बताता है कि इन सीजनों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा होगा।

कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम भारत के शहर कोलकत्ता को रिप्रेसेंट करती है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में स्थित है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल की सफल टीमों में शुमार किया जाता है क्योंकि टीम 2012 तथा 2014 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है।

कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बारे में (About KKR Team)

टीम का नामकोलकत्ता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यपश्चिम बंगाल (West Bengal)
शहरकोलकत्ता (Kolkata)
टीम के मालिकशाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता
टीम के कैप्टनश्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
घरेलू मैदानईडन गार्डन्स, कोलकाता
टीम के कोचब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)
वेबसाइटkkr.in

Kolkata Knight Riders 2008 में आयोजित उद्घाटन टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से एक थी। कोलकाता का प्रतिनिधित्व करने वाली केकेआर को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अन्य सह-मालिकों के साथ साझेदारी में खरीदा था। इयोन मोर्गन इस फ्रेंचाइजी के मौजूदा कप्तान हैं।

उस समय केकेआर के लिए सौरव गांगुली को आइकॉन प्लेयर चुना गया था। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं।

जून 2015 में, केकेआर टीम के स्वामित्व समूह ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील में हिस्सेदारी खरीदी और इसका नाम बदलकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स कर दिया। केकेआर टीम का अमेरिकी ट्वेंटी20 मेजर लीग क्रिकेट में भी निवेश है।

नाइट राइडर्स ग्रुप के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस साल केप टाउन नाइट राइडर्स के रूप में दक्षिण अफ्रीकी टी20 टूर्नामेंट में टीम के प्रवेश की घोषणा की है। वेंकी मैसूर भी द हंड्रेड में निवेश करने का इरादा रखता है, जो ईसीबी का नया प्रतियोगिता प्रारूप है।

टीम ने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया और 2012 और 2014 में प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी जीतकर खबर बनाई। केकेआर भी पांच बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

KKR Team Players List 2024

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
श्रेयस अय्यर (कप्तान)भारतबल्लेबाज
नितीश राणाभारतबल्लेबाज
रिंकू सिंहभारतबल्लेबाज
वरुण चक्रवर्तीभारतगेंदबाजों
टिम साउदीन्यूज़ीलैंडगेंदबाजों
उमेश यादवभारतगेंदबाजों
आंद्रे रसेलवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
वेंकटेश अय्यरभारतऑलराउंडर
सुनील नरेनवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
अनुकुल रायभारतऑलराउंडर
डेविड विसेनामिबियाऑलराउंडर
कुलवंत खेजरोलियाभारतगेंदबाज
लिटन दासबांग्लादेशविकेटकीपर-बल्लेबाज
मनदीप सिंहभारतबल्लेबाज
शाकिब अल हसनबांग्लादेशऑलराउंडर
शार्दुल ठाकुरभारतगेंदबाज
लोकी फर्ग्यूसनन्यूज़ीलैंडगेंदबाज
रहमानुल्लाह गुरबाजअफ़ग़ानिस्तानविकेटकीपर-बल्लेबाज
हर्षित राणाभारतगेंदबाज
एन. जगदीसनभारतविकेटकीपर-बल्लेबाज
वैभव अरोड़ाभारतगेंदबाज
सुयश शर्माभारतगेंदबाज

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
कुल सीजन (वर्तमान में)13
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com
ipl hindi 7031

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

IPL के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

IPL के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों। ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है।

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
2024TBATBA

FAQ

Q: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किआ है।

Q: KKR का कप्तान कौन है?

Ans: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं।

Q: कोलकाता नाइट राइडर्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

Q: KKR का कोच कौन है?

Ans: KKR के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है। आज अपने जाना की Kolkata Knight Riders टीम का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख (KKR Team ka Malik kaun hai) पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख Kolkata Knight Riders Owner को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More

Go to Homepage >

Leave a Comment