जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय 2024 | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय [राजनैतिक सफर, जीवनी, हाइट, वजन, जन्म तारीख, जन्म स्थान, परिवार, शिक्षा, करियर, नेट वर्थ, पेशा, विवाद, पत्नी, पती, पुरस्कार, उम्र, जाति, निक नेम, नागरिकता], Vice President of India Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi [political career, height, weight, date of birth, birth place, family, education, net worth, profession, wife, age, caste, nick name, nationality]

जय हिन्द दोस्तों, धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य होने के साथ वर्तमान में पश्चिम बंगाल राज्य के राज्यपाल के रूप में कार्यरत करते हैं।

जगदीप धनखड़ भारत के नए 14वे उपराष्ट्रपति हैं। जोकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार थे। इससे पहले धनखड़ west bengal के राज्यपाल भी रह चुके हैं।

श्री Jagdeep Dhankhar को जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। जगदीप, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और पश्चिम बंगाल सरकार का विरोध करने के लिए जाना जाता है।

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय [Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi]

पूरा नाम [Full Name]चौधरी जगदीप धनखड़
जन्म [Date of Birth]18 मई 1951
जन्म स्थान [Birth Place]जशपुर जिले के बगिया गांव
उम्र [Age]71 साल
जाति [Caste]जाट
नागरिकता [Nationality]भारतीय
धर्म [Religion]हिन्दू
लम्बाई [Height]5 फिट 10 इंच
वजन [Weight]72 किलो
पिता का नाम [Father Name]स्वर्गीय श्री चौ. गोकल चंद
माता का नाम [Mother Name]स्वर्गीय श्रीमती केसरी देवी
भाई का नाम [Brother Name]कुलदीप धनखड़ (बड़ा भाई)
रणदीप धनखड़ (छोटा भाई)
बहन का नाम [Sister Name]इंद्रा धनखड़
पत्नी का नाम [Wife Name]सुदेश धनखड़
बच्चे का नाम [Children Name]कामना धनखड़ (बेटी)
दामाद का नाम [Son in Law]कार्तिकेय वाजपेयी
शिक्षा [Education]लॉ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल का नाम [School]सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना गांव
सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना
सैनिक स्कूल ,चित्तौड़गढ़जगदीप
कॉलेज [Collage]महाराजा कॉलेज, जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय
पेशा [Profession]राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी [Political Party]भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
वैवाहिक स्थिति [Marital Status]शादीशुदा
संपत्ति [Net Worth]₹10 करोड़ लगभग (अनुमानित)
ट्विटर आईडी (Twitter)@jdhankhar1
इंस्टाग्राम आईडी (Instagram)@jdhankhar1

जगदीप धनखड़ का जन्म और शुरूआती जीवन [Jagdeep Dhankhar Early Life]

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान में हुआ था। जगदीप एक जाट परिवार से आते हैं। उनके पिता का नाम चौधरी गोकल चंद और उनकी माता का नाम श्रीमती केसरी देवी है। इनके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं दोनों का निधन हो चुका है।

जगदीप धनखड़ के दो भाई हैं जिनमें बड़े भाई का नाम कुलदीप धनखड़ है जिनकी शादी श्रीमती सुचेता से हुई है। और छोटे भाई का नाम रणदीप धनखड़ है जिनकी शादी श्रीमती सरोज से हुई है। इनकी एक बहन है जिनका नाम इंद्रा धनखड़ है जिनकी शादी श्री धर्म पाल डूडी से हुई है।

जगदीप धनखड़ का परिवार [Jagdeep Dhankhar Family]

धनखड़ के परिवार में उनके पिता चौधरी गोकल चंद और उनकी माता श्रीमती केसरी देवी थीं। लेकिन अब उनके माता पिता इस दुनिया में नहीं हैं।

Jagdeep Dhankhar के परिवार में उनके बड़े भाई कुलदीप धनखड़ और उनकी पत्नी श्रीमती सुचेता हैं और उनके छोटे भाई रणदीप धनखड़ और उनकी पत्नी श्रीमती सरोज हैं।

जगदीप जी की एक बेटी है कामना धनखड़, जगदीप जी के बेटे नहीं हैं। इनकी बेटी कामना धनखड़ MGD स्कूल जयपुर से पढ़ाई की हैं इसके बाद बेटी कामना ने USA के बीवर कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

इनकी बेटी कामना का विवाह कार्तिकेय वाजपेयी से हुई। जो सर्वोच्च न्यायालय में वकील हैं। बेटी कामना 14 अगस्त 2015 को ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम कविश है।

जगदीप धनखड़ शिक्षा [Jagdeep Dhankhar Education]

धनखड़ बचपन से पढ़ाई में वह बहुत ही अच्छे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बहुत छोटी उम्र में उनका दाखिला चित्तौड़गढ़ के प्रचलित सैनिक स्कूल में हुआ।

सैनिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा खत्म करने के बाद जगदीप जी महाराजा कॉलेज जयपुर से BSE में अपने स्नातक की डिग्री को पूरा किया।

12वीं के बाद उन्होंने भौतिकी में स्नातक किया। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की। 12वीं के बाद धनखड़ का चयन आईआईटी और फिर एनडीए के लिए भी हुआ था, लेकिन नहीं गए।

स्नातक के बाद उन्होंने देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विसेज परीक्षा भी पास कर ली थी। हालांकि, आईएएस बनने की बजाय उन्होंने वकालत का पेशा चुना। उन्होंने अपनी वकालत की शुरुआत भी राजस्थान हाईकोर्ट से की थी। वे राजस्थान बार काउसिंल के चेयरमैन भी रहे थे।

उन्होंने आगे चलकर वकालत में भी डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने वकील के तौर पर कुछ सालों तक काम किया और राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट के ओहदे पर पहुंचे।

अगर हम जगदीप धनखड़ के वकालत के प्रैक्टिस या कानूनी कैरियर की बात करें तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में विभिन्न तरह के केसों की लड़ाई लड़ी है।

1988 तक उनका नाम देश के कुछ प्रचलित वकीलों में शामिल था। मगर इसके बाद उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखने का फैसला किया।

साल 1978 में धनखड़ ने जयपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी में एडमिशन लिया। और 1990 में जगदीप धनखड़ को राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट बन गए।

जगदीप धनखड़ का राजनैतिक सफर [Jagdeep Dhankhar Political Career]

धनखड़ का राजनीतिक करियर करीब 30 वर्षों का है। साल 1989 में वह सक्रिय राजनीति में आए और इसी वर्ष 9वीं लोकसभा के लिए झुनझुनू से जनता दल के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार सांसद चुने गए।

1990 में वह चंद्रशेखर की सरकार में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. इसके बाद उन्होंने राजस्थान की राजनीति में भी हाथ आजमाए. 1993 से लेकर 1998 तक वह विधायक भी रहे।

केंद्र सरकार ने 20 जुलाई 2019 को धनखड़ को पश्चिम बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया था। अपने बयानों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ’36 के आंकड़ों’ के लिए वह लगातार सुर्खियों में रहे हैं।

उनके और ममता बनर्जी के बीच खुलकर मतभेद नजर आए थे। पश्चिम बंगाल सरकार बतौर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को राज्य के निजी विश्वविद्यालयों में ‘अतिथि’ या ‘विजिटर’ के तौर पर हटाने के लिए कानून में संशोधन करने के बाद उन्हें उस पद से हटा दिया था।

2003 में उनका कांग्रेस से मोहभंग हुआ और वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। 2019 में धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया।

FAQ

Q: कौन हैं जगदीप धनखड़?

Ans: जगदीप धनखड़ भारत के 14वे उपराष्ट्रपति हैं।

Q: जगदीप धनखड़ पिछले कार्यकाल।

Ans: 1989 में पहली बार बने थे सांसद, 1993 से लेकर 1998 तक वह विधायक और 2019 में बने पश्चिम बंगाल के गवर्नर।

Q: जगदीप धनखड़ की उम्र क्या है?

Ans: जगदीप धनखड़ की उम्र 71 साल की है।

निष्कर्ष –

तो इस तरह से आपने जाना जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय। और इनके बारे में आपको और भी बहौत साड़ी जानकारी आज मिली होगी। और ये जानकारी बहुत सारी वेबसाइट और विकिपीडिया से ली गयी है।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment