आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 2024 (IPL Highest Score Team)

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 2024, IPL का सबसे बड़ा स्कोर (IPL ka sabse bada score, IPL me sabse bada score kiska hai, IPL highest score by team)

क्या आपको पता है की आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किस टीम ने बनाया है। आज यहाँ पर हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर (IPL Highest Score) बनाने वाली टीम के बारे में बताने वाले हैं।

आईपीएल एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है। दुनिया भर में और खास कर के भारत में लोग आईपीएल को बहुत पसंद करते हैं।

भारत में सबसे लोकप्रिय मैदानों में से कुछ, कोलकाता में ईडन गार्डन स्टेडियम और बैंगलोर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजी स्वर्ग के लिए कुख्यात हैं।

आईपीएल में हर साल बहौत सारे देशों के क्रिकेट प्लेयर हिस्सा लेते हैं। और हर साल कुछ न कुछ नया रिकॉर्ड भी बनता है। इसीलिए आज हम आपको आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर रिकॉर्ड क्या है ये बताने वाले हैं।

IPL Highest Score

आज यहाँ पर हम आपको आईपीएल के इतिहास में 10 सबसे बड़ा स्कोर (IPL Highest Score) के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर (IPL Highest Score)

रैंकटीमस्कोरटीम के खिलाफदिनांक
1सनराइज़र्स हैदराबाद277/3मुंबई इंडियंस27 मार्च 2024
2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर263/5पुणे वारियर्स23 अप्रैल 2013
3लखनऊ सुपर जायंट्स257/5पंजाब किंग्स28 अप्रैल 2023
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर248/3गुजरात लायंस14 मई 2016
5चेन्नई सुपर किंग्स246/5राजस्थान रॉयल्स3 अप्रैल 2010
6मुंबई इंडियंस246/5सनराइज़र्स हैदराबाद27 मार्च 2024
7कोलकत्ता नाइट राइडर्स245/6पंजाब किंग्स12 मई 2018
8चेन्नई सुपर किंग्स240/5पंजाब किंग्स19 अप्रैल 2008
9रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर235/1मुंबई इंडियंस10 मई 2015
10चेन्नई सुपर किंग्स235/4कोलकत्ता नाइट राइडर्स23 अप्रैल 2023
11मुंबई इंडियंस235/9सनराइज़र्स हैदराबाद8 अक्टूबर 2021
12पंजाब किंग्स232/2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर17 मई 2011
13कोलकत्ता नाइट राइडर्स232/2मुंबई इंडियंस28 अप्रैल 2019
14दिल्ली डेयरडेविल्स231/4पंजाब किंग्स23 अप्रैल 2011
15पंजाब किंग्स231/4चेन्नई सुपर किंग्स7 मई 2014
16सनराइज़र्स हैदराबाद231/2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर31 मई 2019
17पंजाब किंग्स230/3मुंबई इंडियंस11 मई 2017
18दिल्ली कैपिटल्स228/4कोलकत्ता नाइट राइडर्स3 अक्टूबर 2020
19सनराइज़र्स हैदराबाद228/4कोलकत्ता नाइट राइडर्स14 अप्रैल 2023
20रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर227/4सनराइज़र्स हैदराबाद12 अप्रैल 2016
21राजस्थान रॉयल्स226/6पंजाब किंग्स27 सितम्बर 2020
22पंजाब किंग्स226/6चेन्नई सुपर किंग्स30 मई 2014
23रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर226/3पंजाब किंग्स6 मई 2015
24चेन्नई सुपर किंग्स226/6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर17 अप्रैल 2023
25राजस्थान रॉयल्स223/5चेन्नई सुपर किंग्स3 अप्रैल 2010
26चेन्नई सुपर किंग्स223/3सनराइज़र्स हैदराबाद8 मई 2013
27मुंबई इंडियंस223/6पंजाब किंग्स11 मई 2017

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम (IPL Highest Score Team)

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइज़र्स हैदराबाद के पास है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने 27 मार्च 2024 को हैदराबाद के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। RCB ने 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर के मैदान पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। LSG ने 28 अप्रैल 2023 को पंजाब किंग्स के खिलाफ, 5 विकेट खोकर 257 बनाए थे।

चौथे नंबर में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर। CSK ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 अप्रैल 2010 को 246 रन बनाए थे, 5 विकेट खो कर।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम में पांचवे नंबर में नाम आता है, कोलकत्ता नाइट राइडर्स का। KKR की टीम ने 12 मई 2018 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट खो कर 245 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम में छठे नंबर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। CSK ने 19 अप्रैल 2008 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 240 रन बनाए थे।

सातवे नंबर में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर है। RCB ने 10 मई 2015 में सिर्फ 1 विकेट खोकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 235 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम में आठवे नंबर में नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स का। कोलकत्ता नाइट राइडर्स के खिलाफ CSK ने 23 अप्रैल 2023 को 235 रनो की पारी खेली थी।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम में नौवे नंबर में मुंबई इंडियंस का नाम आता है, और इन्होने भी 235 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम में दसवे नंबर में नाम आता है पंजाब किंग्स का। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ 17 मई 2011 को 232 रनो की पारी खेली थी।

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। अब आईपीएल में टोटल 10 टीम हैं।

FAQ

Q. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम।

Ans: सनराइज़र्स हैदराबाद, 277 रन

Q. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

Ans: सनराइज़र्स हैदराबाद

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर (IPL Highest Score) किस टीम ने बनाया है। हमने आपको उन सभी टीम की लिस्ट बताई जिन्होंने आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, और इससे कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment