100+ स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari in Hindi 2023)

Independence Day Shayari, Short Independence Day Shayari in Hindi, Swatantrata diwas shayari in Hindi, स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी.

जय हिन्द दोस्तों, 15 अगस्त भारत का की आजादी और स्वतंत्रता का दिन है। 1947 में 15 अगस्त को भारत को ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता मिली।

तब से हर साल भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। यह दिन हर साल 15 अगस्त को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भारत को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 76 वर्ष पूरे हो गये।

इस वर्ष भारत में 76वां स्वतंत्रता दिवस 2023 मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय त्योहार है, इसलिए 15 अगस्त एक राजपत्रित अवकाश है।

इस अवसर पर भारतीय लोग उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

भारत के इस 76वें स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके साथ साझा कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी (Independence Day Shayari in Hindi) जिनका उपयोग आप अपने प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari in Hindi)

ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर।

तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए, मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए, ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की, लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का, काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है, यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।

Independence Day Shayari Hindi

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए, दिल हमारा एक है एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।

मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान हैं और महान रहेगा, होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा !

india independence day img 8324

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

जिसका ताज हिमालय है, जहां बहती गंगा है, जहां अनेकता में एकता है.. सत्यमेव जयते जहां का नारा है, जहां का मज़हब भाईचारा है, और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।

दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं, जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

जो अब तक ना खौला, खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है !!

Independence india 327313

देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है, बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी। इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो तो तुम पर मरेगा हर कोई।

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होते हैं वो खून, जो देश के काम आता है!

मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान, अपने तो दिल में हैं दोस्त, बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।

हल्की सी धूप बरसात के बाद, थोरी सी खुशी हर बात के बाद, इसी तरह मुबारक हो आप को, जश्न-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद…

Best Independence Day Shayari 2023

इश्क़ तो करता हैं हर कोई, मेहबूब पे मरता हैं हर कोई, कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो, तुझ पे मरेगा हर कोई।

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा, मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए, मेरा दिल और जां कुर्बान है, वन्दे मातरम, जय हिन्द।

Independence india 697

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश, अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश, चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं, हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे, कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंग में मत बांटों हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है, फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिंदुस्तानी हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक तुझमे जान है !!

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

independence day india 7 13802

रात के अंधियारे में, जब तक रुतबा रहेगा चाँद का, कारगिल की चोटियों पर, तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का, धरती क्या आसमान में, डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!

जय हिन्द, जय भारत, ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।

जो कामयाबी है उसकी खुशी तो पूरी है, मगर यह याद भी रखना बहुत जरूरी है। की दास्तां अभी हमारी अधूरी है, बहुत हुआ है मगर, फिर भी यह कमी तो है। बहुत से होठों पर मुस्कान आ गई लेकिन, बहुत सी आंखें हैं जिनमें अभी नमी तो है।

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।

नजारे नजर से ये कहने लगे, नयन से बड़ी कोई चीज नहीं, तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं।

गूँज रहा है, दुनिया में भारत का नगाडा.. चमक रहा है, आसमान में देश का सितारा… आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ, यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नयी कहानी, हम हिन्दुस्तानी!

independence day img 315

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में, भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में।

मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं, यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं, मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान, आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ, कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान।

मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा, दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा, अगर मिले एक भी मौका देश के काम आने का, तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है, जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है, निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!

independence day 3151

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है, और मेरा मुल्क ही मेरी जान है, इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।

आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है, दिल से तुमको नमन है करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है।

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !! क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का, मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!

तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी, न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी, सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना, यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।

ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं, की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

independence day 314

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है, दिल से तुमको नमन है करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है।

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना, कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना।

वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।

हम ज़मीं को तेरी नापाक न होने देंगे, तेरे दामन को कभी चाक न होने देंगे। तुझ को जीते हैं तो ग़मनाक न होने देंगे, ऐसी इक्सीर को यूँ ख़ाक न होने देंगे। जी में ठानी है यही जी से गुज़र जायेंगे, कम से कम वादा ये करते हैं के मर जायेंगे।

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी, हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी।

आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।

independence day images 41

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे, शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की, बची हो जो एक बूंद भी लहू की, तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे।

ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा, यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए।

Short Independence Day Shayari

ना मरने का डर न जन्नत की आरजू, जब भी ज़िक्र हो शाहिदो की कुर्बानी का, काश उसमें मेरा भी नाम आए।

काँटों में भी फूल खिलाएं, इस धरती को स्वर्ग बनायें, आओ, सब को गले लगायें, हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर, क्यों मरते हो धर्म के नाम पर, बन जाओ इंसान और जिओ इस वतन के नाम पर।

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

independence day quotes 41

देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व, से कहेगे भारतीय है हम !!

काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।

धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा।

फाँसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई, हम उन शहीदों को प्रणाम करते है, जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !!

हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।

मज़हब कुछ हो हिंदी हैं हम सारे भाई भाई हैं, हिन्दू हैं या मुस्लिम हैं या सिख हैं या ईसाई हैं। प्रेम ने सब को एक किया है प्रेम के हम शौदाई हैं, भारत नाम के आशिक़ हैं हम भारत के शौदाई हैं। भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से न्यारा है।

independence day quotes 345

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं, हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं।

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंग में मत बांटों हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे, तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी, और पूजे न गए वीर तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी।

तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए, मिट जाने वालों का गौरव गान करो॥ आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए, आजादी के परवानो का सम्मान करो॥

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे, हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे।

आज सलाम है उन वीरो को, जिनके कारण ये दिन आता है, वो माँ खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है।

न इंतिज़ार करो इन का ऐ अज़ा-दारो, शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते।

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा।

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा, हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा।

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है, भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है।

यह भी देखें-

Go to Homepage >

Leave a Comment