Idea Caller Tune कैसे सेट करें? सिंपल ट्रिक

Idea caller tune सेट करना जाने (idea caller tune kaise lagaye)

Jio की फ्री कॉलर tune का यूज़ हर कोई कर रहा है, और इसी के साथ एयरटेल भी अपने यूजर के लिए कॉलर tune की सुविधा दे रहा है, एसे में ये सेवा आईडिया के उपयोगकर्ताओं को भी मिल रही है, और जिसका फायदा बहौत से लोग उठा भी रहे हैं, अगर आप एक आईडिया यूजर हैं तो आपको भी इसका फायदा उठाना चाइये.

आईडिया में आप कॉलर tune को दो तरीकों से सेट कर सकते हैं, उनमे से एक में आपको रिंगटोन सेट करने के लिए पैसे देने होंगे, और एक तरीके से आप फ्री में कॉलर tune सेट कर सकते हैं.

Free idea tune कैसे सेट करें?

अगर आप फ्री में Idea caller tune को सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और फिर वहाँ पर पूछे जा रहे चीज़ों का जबाब देकर tune सेट कर सकते हैं.

आपको tune सेट करने के लिए ट्रोल फ्री नंबर 56789 या 1921 पर कॉल करना होगा, जिसके बाद आप रिंगटोन सेट कर सकते हैं.

Also Read:-

Website से idea tune कैसे सेट करें? idea caller tune kaise lagaye

अगर आप tune नहीं सेट कर पा रहें है, तो आप आईडिया की caller tune वेबसाइट से caller tune सेट कर सकते हैं, लकिन ये chargeable होगा, मतलब अगर आप वेबसाइट से tune सेट करेंगे तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. तो आइये जानते हैं की वेबसाइट से caller tune कैसे सेट करें.

1- सबसे पहले आपको caller tune की वेबसाइट http://ideadialertones.com/ पर जाना होगा.

Idea caller tune

2- अब आपको आपके पसंद का song सेलेक्ट करना है, मतलब आप जो रिंगटोन से सेट करना चाहते हैं, तो आपको वो सेलेक्ट करना है.

Idea caller tune

3- अब आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ पर Step 2 Activate लिखा होगा जैसा की ऊपर दीगई इमेज में दिख रहा होगा, वहाँ पर आपको आपका आईडिया मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, और Activate button में क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी idea tune सेट होजयेगी.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी idea caller tune को सेट कर सकते हैं

3 thoughts on “Idea Caller Tune कैसे सेट करें? सिंपल ट्रिक”

Leave a Comment