Instagram Last Seen Hide
Instagram Last Seen Kaise band karen- अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आप पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे Facebook और Instagram का भी उपयोग जरूर करते होंगे, और अपने बहोत सारे फ्रेंड्स भी बनाये होंगे,
एसे में कई बार हम ऑनलाइन तो रहना चाहते हैं लकिन किसी से बात नहीं करना चाहते हैं, लेकिन हम ऑनलाइन दीखते हैं तो कोई भी हमे मैसेज कर देता है, तो एसे में क्या करे, फेसबुक में आपको सायद पता होगा की Last seen कैसे hide करते हैं लेकिन आपको सायद इंस्टाग्राम का last seen कैसे hide करते हैं की कोई आपको ऑनलाइन न देख सके.
तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप Instagram Last seen और online दिखना बंद कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की कैसे last seen को बंद करते हैं.
सबसे पहले आप ये बात समझ लें की अगर आप अपना लास्ट सीन बंद कर देंगे तो जैसे आपको कोई ऑनलाइन नहीं देख पायेगा, वैसे हे आप भी किसी को ऑनलाइन नहीं देख पायंगे, और अगर आपको उनको ऑनलाइन देखना होगा, तो उसके लिए आपको फिर से अपना लास्ट सीन चालू करना होगा. तो चलिए जानते हैं की इंस्टाग्राम में लास्ट सीन कैसे हाईड करते हैं.
एसे करे Instagram Last Seen Hide
निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने कैसे लास्ट सीन हाईड होता है, इंस्टाग्राम में.
Step 1:- आपको सबसे पहले अपना इंस्टग्राम का अकाउंट ओपन करना है, और फिर अपनी प्रोफाइल में जाकर के जहाँ टॉप राइट कार्नर में 3 लाइन बानी होंगी वहां पर Click करना है.

Step 2:- अब आपको साइड बार में जहाँ बार Settings लिखा होगा, वहाँ पर क्लिक करना होगा, जैसा की आपको ऊपर इमेज में दिख रहा होगा.
Step 3:- जब आप settings में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, वहाँ पर आपको जहाँ पर Privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा.

Step 4:- जैसे ही आप Privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे, आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी, वहाँ पर आपको Activity Status वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको वहाँ पर क्लिक करना है.
Step 5:- जब आप Activity Status में क्लिक करेंगें तो आपके सामने एक और विंडो ओपन होगी, वहाँ पर आपको Show Activity status को ऑफ कर देना है, और आपका लास्ट सीन बंद होजयेगा.

अब सायद आपको पता चल गया होगा की Instagram Last seen को कैसे बंद करते हैं, अगर आपको Instagram Last सीन फिर से on करना हो तो फिर से यही स्टेप्स को फॉलो करके On कर सकते हैं. अगर आपको ये आर्टिक्ल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और अगर आपको कोई बात समझ नहीं आरही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए, कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Also Read:-
Sir unfollow kaise karen ..maine bahot baar kiya but ho nhai raha hai …
Jisko unfollow karna hai unki profile me jaakar Unfollow button me click karen