Truecaller से नाम और नंबर डिलीट करे?
क्या आप भी Truecaller यूज़ करते हैं? अगर आपका अकाउंट भी Truecaller में है तो क्या आपको पता है की Truecaller में आपका पूरा डाटा जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसे डाटा स्टोर होते हैं, और Truecaller उन्हें अपने पास सेव रखता है.
दुनिया में बहोत सारे लोग हैं जो Truecaller का यूज़ करते हैं, और सायद आप भी यूज़ करते होंगे, या अपने कभी यूज़ किआ होगा, अगर हमे किसी Unknown नंबर से कॉल आता है तो उसकी जानकारी यानि किसने कॉल किआ है उसका नाम Truecaller में दिखया जाता है.
Truecaller का इस्तेमाल इसी लिए किआ जाता है ताकि हमे पता चल सके की हमे किसने कॉल किआ है, अगर हमे जिसने कॉल किआ है, उसने कभी Truecaller का यूज़ किआ होगा, या फिर पहले कभी Truecaller पर अकाउंट बनाया होगा तो, हमे उसकी डिटेल्स पता चल जायेंगी.
Truecaller में डिटेल्स पता चलने का ये मतलब नहीं है की आपको किसी के घर का पता या उसकी पूरी डिटेल्स पता चल जायेंगी, आपको सिर्फ ये पता चलेगा की आपको फ़ोन किसने किआ है, उसका नाम आपको दिखाई देगा, और वो भी तब जब, जिसने कॉल किआ है अगर वो भी truecaller का इस्तेमाल करता होगा तो ही.
कई बार एसा भी होता है की जिसने कॉल किआ है, उसका Truecaller में अकाउंट या प्रोफाइल नहीं है, उसके बाद भी उसका नाम Truecaller में दिखाई देता है, तो हम आपको बता दें की एसा इसलिए होता है, क्यू की अगर जोई Truecaller में नहीं है लकिन अगर उसका नंबर किसने अपने फ़ोन में सेव किआ हुआ है, और वो truecaller का यूज़ करता है, इसलिए एसा होता है.
अगर आप चाहते हैं की आपका नाम Truecaller में दिखाई न दे, या फिर अगर आप अपना Truecaller अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं की truecaller अकाउंट कैसे डिलीट करे, और Truecaller से नाम और नंबर कैसे हटाएँ.
Delete Truecaller account
Truecaller से नाम और नंबर डिलीट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Android मोबाइल में अकाउंट कैसे डिलीट करे.
Step 1- आपको सबसे पहले, Truecaller app को ओपन करना होगा, इसके बाद आपको Left Side में टॉप में 3 डॉट्स वाले आइकॉन में क्लिक करना होगा.
Step 2:- अब आपको Settings में क्लिक करना है, इसके बाद आपको Privacy Center वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, इसके बाद आपको सबसे निचे Deactivate वाला ऑप्शन मिलेगा, आपको Deactivate वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट delete होजायेगा.
Also Read- Jio Ringtone Kaise Set kare? Janiye 3 Tarike tune set karne ke
iPhone में में अकाउंट कैसे डिलीट करे.
Step 1: सबसे पहले आपको Truecaller एप्लीकेशन को अपने iPhone में ओपन करे, और टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें.
Step 2: अब आपको Privacy center में क्लिक करना है, और वहां पर Deactivate वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.
तो इस तरह से आप Truecaller में अपना अकाउंट हटा सकते हैं, अगर आपको अकाउंट डिलीट करने में कोई प्रॉब्लम आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना question पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोइसिस करेंगे.
एसी पोस्ट्स के लिए HindiMeInfo को फॉलो करे Facebook, Twitter, Join FB Group और Subscribe करे YouTube Channel को