Jio Balance कैसे चेक करे? जानिए आसान तरीके बैलेंस चेक करने के

Jio Balance कैसे चेक करे? आइये जाने

जब से Jio हमारी जिंदिगी में आया है, तब से हम सभी ने इंटरनेट की दुनिया को अच्छे से जाना है इस बात को कोई नकार नहीं सकता है, जिओ ने हममे से बहोत से लोगो को इंटरनेट का यूज़ करना सिखाया है.

आज हम जिओ की वजह से हे दिल खोलकर इंटरनेट का यूज़ कर रहे हैं. जिओ के भारत में यूजर्स की संख्या करीब 28 करोड़ से भी ज्यादा है, और आपके सायद आपके पास भी जिओ की सिम होगी, एसे में अगर आपको नहीं पता है की Jio balance कैसे चेक करते हैं, तो आप चिंता मत करिये आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप, जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

आप में से बहोत से लोग होंगे जो अपने जियो सिम का बैलेंस चेक कर लेते होंगे, लेकिन कई लोगों को अभी भी इसकी जानकारी नहीं है, की जिओ का बैलेंस कैसे चक्क करते हैं, तो चलिए आज हम आपको रिलायंस जियो नंबर का बैलेंस पता करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं.

Related:-

कैसे चेक करे Jio Balance?

आप जिओ का बैलेंस दो तरीकों से चेक कर सकते हैं, पहला तो की आप My Jio एप्प को डाउनलोड करलें और उसमे बैलेंस देखलें, या तो आप ऑनलाइन जिओ की वेबसाइट पर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं.

My Jio एप्प से बैलेंस कैसे चेक करें?

Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से My Jio एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, उसे ओपन करें. और अपने Jio नंबर से लॉगिन करे.

jio check usages

Step 2: अब आपको होम स्क्रीन में आपका प्लान और डाटा कितना बचा है उसकी जानकारी मिलेगी, जहाँ पर लिखा होगा Check Usage वहां पर आपको आपके डाटा की जानकरी मिल जाएगी की कितना डाटा आपका बचा है.

जिओ की वेबसाइट से बैलेंस कैसे चेक करें?

Step 1: जिओ की वेबसाइट से Jio Balance चेक करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ की वेबसाइट Jio.com पर जाना होगा, इसके बाद ऊपर की तरफ जहाँ पर Sign in लिखा होगा, वहाँ पर क्लिक करना होगा. और अपने Jio नंबर से लॉगिन करना होगा.

jio t 1 copy

लॉगिन करने पर आपके मोबाइल में OTP आएगा, वो OTP आपको एंटर करना है और सबमिट करना है, जिसके बाद आप लॉगिन कर पाएंगे.

jio t 2 copy

Step 2: अब आप वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद अपने, अपने जिओ नंबर की पूरी डिटेल्स को देख सकते हैं आप अपने प्लान्स की जानकारी ले सकते हैं, आपका डाटा कितना बचा है, ये देख सकते हैं, और रिचार्ज भी कर सकते हैं. अगर आपको मोबाइल एप्प डाउनलोड नहीं करना है तो आप, वेबसाइट से भी जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

jio t 3 copy

वैसे बहोत सारी वेबसाइट में बताया गया है की *333# से आप कालिंग करके भी जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लकिन हमने एसा बहोत बार करके देखा लकिन कोई फायदा नहीं हुआ, हमे बैलेंस नहीं दिखा, अगर आपको कोई बात समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

1 thought on “Jio Balance कैसे चेक करे? जानिए आसान तरीके बैलेंस चेक करने के”

Leave a Comment