PhonePe UPI PIN कैसे चेंज करे? (Change PhonePe UPI PIN)

PhonePe UPI pin kaise change kare, PhonePe UPI pin change kaise kare, Phonepe ka UPI pin bhul gaye, phone pe ka UPI pin forgot password

PhonePe UPI PIN Change या Password कैसे चेंज करे आइये जाने

आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन होगी हैं, और हम भी लगभग सभी चीज़ें ऑनलाइन करने लग गए हैं, घर के सामन से लेकर, अपने लिए कपडे तक हम घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करते हैं, और सामान हमारे घर पर आजाता है. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हम ऑनलाइन पैसे भी देदेते हैं, जिससे हमारे बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं.

सभी चीज़ें ऑनलाइन होने से हमे बहोत आसानी होगी है, कोई भी चीज़ करने में लेकिन इससे हमे बहोत सी परेशानी भी होती है, कई बार ऑनलाइन हमारे पैसे फस जाते हैं, या फिर अकाउंट से पैसे कट जाते हैं, लेकिन हमारा काम नहीं हो पता है.

जब भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो हमारी जानकारी बहौत से लोगों के साथ शेयर होती है, तो इसलिए हमे अपने ATM, Net Banking और BHIM UPI Wallet के Password PIN को चेंज करते रहना चाइये.

तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप, PhonePe UPI PIN Change कर सकते हैं, अगर आप अपना अपने PhonePe अकाउंट का UPI PIN भूल गए हैं या चेंज करना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं की आप ये कैसे कर सकते हैं.

Also Read: Google Pay UPI Password कैसे चेंज करे? How to change Google Pay UPI Password

PhonePe UPI PIN Change

Step 1:- सबसे पहले आपको PhonePe मोबाइल एप्प को अपने फ़ोन में ओपन करना है, और आपको सबसे निचे My Money का ऑप्शन दिखेगा, वहाँ पर आपको क्लिक करना है.

PhonePe UPI PIN Change
how to change my phonepe upi pin

Step 2:- जब आप My Money में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा, वहाँ पर आपको बैंक अकाउंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर क्लिक करें, जैसे की ऊपर दीगई फोटो में दिखाया गया है.

Step 3:- अब आपके सामने आपका बैंक अकाउंट दिखाई देगा, आपको आपके बैंक अकाउंट की इनफार्मेशन दिखाई देगी, वहाँ पर आपको एक CHANGE BHIM UPI PIN का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर क्लिक करें, जैसे निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है.

PhonePe UPI PIN Change
how to reset upi pin in phonepe in hindi

Step 4:- अब आपके सामने PIN Reset करने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर आपको आपका पुराना UPI PIN डालना है, और फिर जहाँ पर लिखा होगा, SET UP PIN उसके निचे अपना नया PIN डालना है, और नीले कलर के बटन में क्लिक करना है, और आपका PhonePe UPI PIN Change और Password चेंज होजायेगा.

PhonePe UPI PIN Kaise Change Kare in Hindi Video

FAQ

Q: क्या फोनपे का यूपीआई पिन चेंज किआ जा सकता है?

Ans: जी हाँ आप फोनपे का यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं।

Q: यूपीआई पिन कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

Ans: अगर आप 3 बार गलत यूपीआई पिन डालते हैं तो आपको 24 घंटे के अंदर पिन को रिसेट करना होगा।

तो अब आपको समझ में आगया होगा की कैसे आप PhonePe UPI Password को चेंज कर सकते हैं, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो,

या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिस करेंगे.

PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें? Online Electricity bill

Go to Homepage >

2 thoughts on “PhonePe UPI PIN कैसे चेंज करे? (Change PhonePe UPI PIN)”

Leave a Comment