पैन कार्ड में नाम चेंज कैसे करें? (Change Name on PAN Card)

pan card me name change kaise kare, pan card me name correction kaise kare, how to change name in pan card after marriage, pan card m name change kaise kare

भारतीय आयकर विभाग एक दस-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक पहचानकर्ता जारी करता है जिसे स्थायी खाता संख्या (पैन) (Permanent Account Number PAN) के रूप में जाना जाता है।

यह ऐसे व्यक्ति, कंपनी और फर्म का आकलन करने के लिए जारी किया जाता है। I-T विभाग ई-पैन भी जारी करता है जो पैन कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है और डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है। यह पैन के आवंटन का एक वैध प्रमाण है।

जिन लोगों को आयकर दाखिल करना आवश्यक है, उनके पास पैन होना चाहिए। वे, जो पैन कार्ड अनिवार्य है, जहां आर्थिक या वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं, उनके पास भी पैन होना चाहिए।

PAN Card क्या है?

दोस्तों, PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है। ये एक Unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है।

PAN Card में 10 digit का alphanumeric number मौजूद रहता है जो income tax department से मिलता है।

पैन कार्ड 50 हज़ार रुपये से ज्यादा जमा करने क़े लिए जरुरी होता है, और इनकम टैक्स भरने क़े लिए भी जरुरी होता है। पैन कार्ड से बहौत जगह पर काम होते हैं, जैसे की कही पर वेरिफिकेशन क़े लिए तो कही पर जरुरी डॉक्यूमेंट क़े रूप में पैन कार्ड की जरुरत पड़ती ही रहती है।

शादी क़े बाद बहौत सी महिलाओं को अपने पती क़े सरनेम क़े साथ अपना नाम बदलना पड़ता है, जिसके लिए उनको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स क़े साथ अप्लाई करना होता है।

शादी के बाद पैन कार्ड नाम बदलने की प्रक्रिया क्या है?

जो महिलाएं शादी के बाद पैन कार्ड में अपना नाम बदलना चाहती हैं, वे इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से कर सकती हैं।

ऐसा करने के लिए महिलाएं एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल पर जा सकती हैं। (Pan Card me naam kaise sudhare)

Also Read:- Pan card में फोटो कैसे चेंज करें? फोटो और हस्ताक्षर बदलने की जानकारी।

विवाह के बाद पैन में नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

किसी भी कानूनी दस्तावेज में किसी भी बदलाव के लिए, आपको कुछ दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। इसी तरह, शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए, एक महिला को केवल शादी के खाते में पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए दस्तावेज़ प्रमाण के रूप में निम्नलिखित में से किसी एक का होना जरुरी है।

Important Documents

  • Marriage certificate, शादी का निमंत्रण कार्ड या शादी का कोई प्रमाण।
  • आधिकारिक राजपत्र में नाम परिवर्तन का प्रकाशन
  • पती क़े नाम का पासपोर्ट।
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र (केवल आवेदक के नाम में परिवर्तन के लिए)

Also read:- Aadhar Card और Pan Card link कैसे करें? आसान तरीका।

PAN Card में नाम कैसे बदलें?

PAN Card में नाम कैसे बदलें? ये जाने क़े लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से देखें और समझे, उसके बाद आप अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की ऑनलाइन पैन कार्ड में सुधार कैसे किआ जाता है।

1- सबसे पहले आपको पैन कार्ड की वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com/index.html पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाएँ.

2- वेबसाइट क़े होमपेज में आपको सबसे ऊपर Services वाला ऑप्शन मिलेगा, वहां पर जाने क़े बाद आपको ड्राप डाउन मेनू में PAN का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PAN Card में नाम कैसे बदलें? batyen online pan card me naam kaise change kare

3- PAN में क्लिक करने क़े बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको, निचे जाना है और जहाँ पर लिखा हुआ होगा, Change/Correction in PAN Data उस वाले सेक्शन में एक ऑप्शन Apply का भी होगा, वहां पर आपको क्लिक करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PAN Card में नाम कैसे बदलें? Pan card ka name kaise change kare hindi me

अगर आपको अप्लाई वाली लिंक नहीं मिल रही हो तो यहाँ क्लिक करें

4- Apply में क्लिक करने क़े बाद, आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहाँ से आपको सुधार क़े लिए फॉर्म भरना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PAN Card में नाम कैसे बदलें, pan card me naam kaise sudhare

5- यहाँ पर आपको Apply online वाले सेक्शन में आपकी डिटेल्स भरनी है, Application Type में आपको Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data) वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, और पूरा फॉर्म भरना होगा, फिर सब कुछ भरने क़े बाद सबमिट बटन में क्लिक करें।

6- उसके बाद आपको एक Message मिलेगा, “हम आपको NSDL e-Gov की ऑनलाइन पैन एप्लिकेशन सेवा का उपयोग करने के लिए धन्यवाद देते हैं।

आपका अनुरोध टोकन नंबर xxxxxxxxx के साथ सफलतापूर्वक पंजीकृत है और पैन आवेदन में प्रदान की गई आपकी ईमेल आईडी पर भेजा गया है।

शेष पैन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कृपया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। ” आपको with Continue with PAN Application Form ”पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद, आपको ऑनलाइन पैन आवेदन पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। पहले भरे गए सभी विवरणों की जाँच करें।

आपको “आधार के अनुसार नाम” (“Name as per Aadhaar”) भरना होगा।सभी विवरण भरे जाने के बाद, आपको ‘अगला’ पर क्लिक करना होगा। सभी चरणों का पालन करने के बाद, आपको एक पावती पर्ची मिलेगी जो उत्पन्न होगी।

और अधिक जानकारी और दिशानिर्देशों के लिए, आप https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html पर जा सकते हैं।

अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें? PAN Card Status

अपने किये गए आवेदन में पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने क़े लिए इस लिंक https://tin.tin.nsdl.com/pan/GuidelineCR.pdf में क्लिक करें, और पूछी जा रही जानकारी भरने क़े बाद आपको पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा।

FAQ

Q: क्या पैन कार्ड में नाम चेंज करवा सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप अपने पैन कार्ड में नाम चेंज करवा सकते हैं।

Q: पैन कार्ड में नाम चेंज करवाने का कितना पैसा लगता है?

Ans: पैन कार्ड में नाम चेंज करवाने के लिए 96 रुपये लगते हैं।

Video Pan Card me naam kaise sudhare

Read More-

Go to Homepage >

2 thoughts on “पैन कार्ड में नाम चेंज कैसे करें? (Change Name on PAN Card)”

Leave a Comment