Instagram Username चेंज करने की जानकारी, how to change username in Instagram, instagram par name kaise change kare, Instagram pe name kaise change kare
Instagram Username Change -दोस्तों आजकी तारीख में सोशल मीडिया का उपयोग कौन नहीं करता है, हम सभी Social Media में अपने अकाउंट बनाये हैं. और हम ज्यादा तर Facebook, Twitter, और Instagram का उपयोग करते हैं।
Instagram, एक बहोत बड़ी फोटो शेयरिंग application है. इंस्टाग्राम में फोटो और वीडियो शेयर की जाती हैं।
हम जब इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाते हैं, तो उस टाइम हम जल्दी-जल्दी में अपना अकाउंट बना लेते हैं, और हम ध्यान नहीं देपाते हैं की, हमने अपना username कुछ भी सुझाव के हिसाब से चुन लेते हैं।
लेकिन बाद में हमे वो अच्छा नहीं लगता है. तो एसे में हम उसे चेंज करना चाहते हैं, लेकिन हमसे से बहोत लोग नहीं कर पाते हैं, तो एसे में आज हम आपको बताने वाले हैं की, आप कैसे Instagram Username को चेंज कर सकते हैं।
Also Read:- Twitter Username कैसे चेंज करें? जानिए पूरी जानकारी
- Instagram Account Kaise Banaye PC/Mobile me, Puri Jankari
- Instagram me story kaise dale? janiye puri jankari
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये जानिए पूरी जानकारी
Table of Contents
- Username क्या है?
- Mobile App से कैसे Instagram Username चेंज करें
Username क्या है?
तो दोस्तों अब बात आती है की आखिर ये username होता क्या है, तो दोस्तों जैसा की आपका नाम होता है, जिससे आपकी पहचान होती है, उसी तरह से username भी होता है, इसमें हमे अपनी पसंद का username बनाना पड़ता है, जिसको की हम किसी वेबसाइट में sign in करते टाइम यूज़ करते हैं।
इंस्टाग्राम में अपना username चेंज करना बहौत आसान है, आप इसको अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी का भी यूज़ करके कर सकते हैं,तो आइए जानते हैं।
Mobile App से कैसे Instagram Username चेंज करें
App से username कैसे चेंज करें, ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन को ओपन करें, इसके बाद,अपने अपनी प्रोफाइल में जाएँ, और जैसा की निचे दीगई photo में दिखया गया है, Edit Profile में क्लिक करें।
Step 2: Edit Profile में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको आपके अकाउंट नाम और username वाला ऑप्शन दिखाई देगा,
अब आपको जहाँ पर username लिखा है, वहां पर अपनी पसंद का username डालना है, ध्यान रहे की अगर आपके दौरा चुना गया username मौजूद हुआ तोहि वो आपको मिलेगा नहीं तो आपको कोई दूसरा username चुनना होगा।
कंप्यूटर से कैसे Instagram Username चेंज करें
computer se से username कैसे चेंज करें, ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
Step 1: कंप्यूटर से username चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में इंस्टाग्राम की वेबसाइट ओपन करनी है, और लॉगिन करना है, इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर जो सेटिंग्स वाला आइकॉन दिखाई देरहा है, जैसा की निचे दिखया गया है, वहां पर क्लिक करना है।
Step 2: जैसे हे आप सेटिंग्स वाले आइकॉन में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा, वहां पर आपका जहाँ पर username लिखा होगा, वहां पर अपना नया username डालना है, और सेव करना है, जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम username चेंज होजयेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप मोबाइल और कंप्यूटर से इंस्टाग्राम का username चेंज कर सकते हैं, बड़ी आसानी से, अगर आपको कोई चीज़ हो को समझ में नहीं आरही हो, तो आप हमसे निचे दिये गये कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Video-
Read More-
King
Why
Username ka first later kaise capital letter kare