Table of Contents
- WordPress Site में Audio ऐड करना सीखें
- WordPress Site में Audio कैसे डालें?
- WordPress Widgets में ऑडियो कैसे ऐड करे?
- Share this:
- Related
WordPress Site में Audio ऐड करना सीखें
अगर आप एक ब्लॉगर हैं, या आपने अभी अभी अपना नई ब्लॉग या कोई वेबसाइट ओपन की है, और क्या आप चाहते हैं की आप भी अपने वेबसाइट में ऑडियो फाइल को ऐड कर सके तो, आइये आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप, अपनी WordPress Site में Audio डाल सकते हैं, और वो भी बड़ी आसानी से.
ज्यादातर आप एक सिंगर हैं, या आप एक YouTuber हैं, और आप चाहते हैं की आप अपनी वेबसाइट में ऑडिओ फाइल को डाल पाते तो चाइये जानते हैं की आप कैसे WordPress Site में Audio डाल सकते हैं.
WordPress Site में Audio कैसे डालें?
जबसे वर्डप्रेस में Gutenberg एडिटर आया है तब से बहोत, साड़ी चीज़ें आसान होगी हैं. आप Gutenberg एडिटर में बहोत साड़ी चीज़ें आसानी से कर सकते हैं.
आप सबसे पहले वो पेज या पोस्ट खोलें जहाँ आप अपना ऑडियो जोड़ना चाहते हैं और एक गुटेनबर्ग ब्लॉक जोड़ना चाहते हैं। जहाँ पर आपको Plus (+) वाला आइकॉन दिखाई देरा होगा, आपको वहाँ पर क्लिक करना है.
अब आपको Common Block में एक Audio वाला ऑप्शन सिखाई देगा, आपको audio वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.
अब जैसे ही आप ऑडियो बॉक्स में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Media Library ओपन होगी वहाँ से आप जो ऑडियो फाइल अपलोड करना चाहते हैं उसको ओपन करके अपलोड करें.
अब आपकी ऑडियो फाइल आपके पेज या पोस्ट जिसमे अपने अपलोड की है, वो अब ओपन होजायेगी और प्ले भी होगी. एसा करके आप अपने साइट में किसी भी पोस्ट या पेज में Audio File को लगा सकते हैं और वो भी बिना किसी परेशानी के.
Also Read:-
- Blogger Se WordPress me kaise Switch kare? Bina kisi loss ke
- Top 5 Sabse Best WordPress Events Plugins konsi hai
- WordPress Site me Favicon Kaise Add kare?
WordPress Widgets में ऑडियो कैसे ऐड करे?
दोस्तों आपने ये तो जानलिया की पोस्ट या पेज में ऑडियो कैसे ऐड करते हैं. आइये अब जानते हैं की कैसे आप अपनी साइट के Widgets में ऑडियो फाइल को ऐड कर सकते हैं.
WordPress Widgets में ऑडियो फाइल को ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Dashboard में जाकर Appearance>>Widgets वाले ऑप्शन में जाना होगा, वहाँ से आपको एक Audio वाला ऑप्शन मिलेगा आपको उसमे क्लिक करना है.
जब आप Audio वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपको कहाँ पर ऑडियो डिस्प्ले करना है वो सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको “Add Audio” में क्लिक करना है, जिसके बाद आपका Audio widgets ऐड होजयेगा.
तो दोस्तों अब आपको सायद समझ में आगया होगा की WordPress Site में audio कैसे ऐड करते हैं, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.
hello,
Your Site is very nice, and it’s very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also
Extra Movies