Basant Panchami 2025 Wishes, Quotes, Images, GIF, Status: बंसत पंचमी का पर्व देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर मित्रों और जानने वालों को शुभेच्छा संदेश (Saraswati Puja Messages, Image) भेजकर दें बधाई।
वसंत पंचमी पर मां सरस्वती (Maa Saraswati) की पूजा की जाती है और बच्चों की पढ़ाई का आरंभ भी किया जाता है। इस दिन आप बसंत पंचमी के मैसेज (Basant Panchami 2025 Messages) भेजकर सभी को शुभकामनाएं दें सकते हैं।
हिन्दू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी कहा जाता है।
हिन्दू धर्म का यह काफी महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इस दिन मां सरस्वती की आराधना के साथ सभी को बधाई संदेश भी दिया जाता है।
बसंत पंचमी 2025: जानें कथा, महत्व, पूजा विधि, सरस्वती वंदना और शुभ मुहूर्त
भारत में यह त्योहार कई तरह से मनाया जाता है। राजस्थान में पतंग उड़ाने का रिवाज है। स्कूल और कॉलेजों में भी इसे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
बसंत पंचमी की शुभकामना आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देना चाह रहे होंगे। आप इन Happy Basant Panchami 2025 Wishes, Quotes और Images के जरिए अपने दोस्तों को विश कर सकते हैं।
Table of Contents
Happy Basant Panchami 2025 Wishes
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami 2025
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कापियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!!
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2025
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को वसंत पंचमी की बधाई!

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन का यह बसंत, खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

Happy Basant Panchami 2025 Messages Hindi
जमाने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो जरा मुस्कुरा लेना,
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
शुभ हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।
हैपी बसंत पंचमी 2025

सहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2025
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कापियां आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी 2025
Basant Panchami Quotes in Hindi

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी 2025।
माँ सरस्वती आपको सदैव अच्छी और नेक सोच
प्रदान करती रहे माँ सरस्वती की कृपा आप पर सदा रहे…
वसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
Happy Basant Panchami 2025
वसंत पंचमी 2025 शुभकामनाएं संदेश

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती मां हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार
हो खुशियों भरा बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं!
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
इस बसंत पंचमी माँ सरस्वती आपको हर वो विद्या दे
जो आपके पास नहीं है और जो है उस पर चमक दे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे!
Best Basant Panchami Wishes
Basant Panchami 2025 Gif Download
Basant Panchami 2025 WhatsApp Status Video
निष्कर्ष-
तो दोस्तों ये थे कुछ अच्छे Basant Panchami 2025 के लिए इमेजेज और wishes जिनको आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Latest Collection of best Basant Panchami Wishes (बसंत पंचमी की शुभकामनाएं), मेसेज, संदेश को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में भी जरूर शेयर करें।
Also Read- Happy Basant Panchami 2025: Saraswati Mata Images, Status Photo