भारत पे का मालिक कौन है? (Owner of Bharat Pe Company)

Bharat Pe ka malik kaun hai, Bharat Pe का मालिक कौन है, Bharat Pe ka owner kaun hai, BharatPe ka malik kaun hai

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज कल लगभग सभी के पास एंड्रॉइड मोबाइल होता है और बात करें android mobile से पैसे लेन-देन का, तो यह सुविधा बहुत ही अच्छी लगती है।

जब से यह सुविधा भारत में आई है तब से लोंगों को बहुत राहत मिली है और आज के समय में सभी इसका लाभ ले रहें हैं, अगर किसी को भी पेमेंट देना है या लेना है तो हम आराम से लेन-देन कर सकते हैं।

अगर आपके पास कैश नहीं है तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकतें हैं जो एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, तो दोस्तों आप लोगों ने भारत पे का नाम सुना ही होगा और हो सकता हैं।

आप इसका उपयोग भी करते होंगे अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन आपने कभी न कभी यह सोचा होगा की Bharat Pe का मालिक कौन है, तो दोस्तों हम आपको भारत पे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देने वालें है इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Bharat Pe का मालिक कौन है?

Bharat Pe का मालिक कौन है

भारत पे (Bharat Pe) के मालिक अशनीर ग्रोवर (सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक), शाश्वत नकरानी (सह-संस्थापक), सुहेल समीर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हैं। जिसकी शुरुआत 20 मार्च 2018 को भारत की राजधानी नई दिल्ली से की गई थी।

भारत पे के बारे में (About BharatPe)

स्थापना20 March 2018
मुख्यालयनई दिल्ली, भारत
मालिकशाश्वत नकरानी
सीईओसुहैल समीर
मूल कंपनीBharatPe
उत्पाद पेमेंट ऐप
वेबसाइट bharatpe.com

Bharat Pe क्या है?

भारत पे एक ऑनलाइन मर्चेंट पेमेंट सिस्टम है, एक UPI डिजिटल ऐप है जिसकी सहायता से आप किसी व्यापारी व किराना स्टोर वाले को ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं, यह एक एप्लीकेशन है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं।

जिसे इन्स्टाल करके अपना भारत पे अकाउंट बना सकतें हैं जिसके बाद आपको भारत पे द्वारा UPI QR कोड जाएगा जिसे आप अपनी दुकान में लगा सकतें हैं जिसे स्कैन करके कोई भी ग्राहक UPI के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।

Bharat Pe की सुविधाएं

भारत पे ग्राहकों को लेन-देन से लेकर बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे भुगतान हस्तांतरण, ऋण, निवेश ब्याज खाता, एक्स्ट्रा इनकम कार्ड, स्वाइप मशीन, रिचार्ज और बिल, बीमा, खाताबुक, चेक क्रेडिट स्कोर, रन, भारत पे गोल्ड, रेफर एंड अर्न, QR कोड।

ग्राहकों को लेनदेन में भारत पे का QR कोड Google Pay, Phone Pe, Paytm, Bhim App, Dakpay और 100 से अधिक भुगतान ऐप को स्वीकार करता है।

भारत पे ऐप प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग व 10M लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, यह भारत की कंपनी है यह कंपनी भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है कंपनी का सीआईएएन नंबर- L65999MH2003PLC250504 हैं।

Bharat Pe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

भारत पे में ग्राहकों के लिए पेमेंट ट्रांसफर का भी ऑप्शन दिया गया है।

जिसमें आप अपना पैसा सामने वाले व्यक्ति को UPI या फिर मोबाइल नंबर के माध्यम से भेज सकते हैं इसके अलावा आप बैंक अकाउंट के माध्यम से भी भेज सकते हैं और पैसा रिसीव भी कर सकते हैं।

Bharat Pe का यह प्लेटफार्म भी Google Pay, PhonePe, Bheem, Dakpay एप की तरह ही काम करता है जिसमें आप पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकतें हैं।

Bharat Pe पर लोन कैसे ले?

अगर आप भारत पे से लोन लेना चाहते हैं तो लोन लेने के लिए आपको कुछ Bharat Pe terms and condition का पालन करना होगा है तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

पहला स्टेप आपको लोन लेने के लिए आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए।

दूसरा स्टेप आपको लगातार QR Code से 30 दिन तक लेनदेन करना होगा, उसके बाद आप जैसे ही लोन वाले फोल्डर पर क्लिक करोगे तो आपकी Bharat Pe loan eligibility ऑन हो जाएगी।

उसके बाद आप अपनी लोन रिक्वेस्ट डाल सकते हैं वैसे तो भारत पे 10,000 से 7,00,000 तक का लोन 2 से 18 महीने तक की सीमा अवधि में देता है लेकिन सामने वाले व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से यह तय करता है कि कितना लोन देना है।

अगर आप लोन सबमिट कर देते हैं तो जितना भी आपका Loan अमाउंट है, आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Bharat Pe लोन प्रोसेसिंग शुल्क 0% लेता है और भारत पे लोन ब्याज दर 24% है, इस प्रकार आप भारत पे से उक्त स्टेप को फॉलो करके लोन ले सकते हैं।

Bharat Pe इंटरेस्ट अकाउंट क्या है?

भारत पे इंटरेस्ट अकाउंट को हिंदी भाषा में ब्याज खाता कहतें है, Internet अकाउंट हमारा एक saving अकाउंट की तरह होता है अगर हम हमारे बचत के पैसे को भारत पे interest account में डिपॉजिट करके रखते हैं तो हमको अन्य बैंकों की तुलना में भारत पे 3 गुना अधिक ब्याज मतलब 12% ब्याज हमको देता है।

इंटरेस्ट अकाउंट के पैसों को हम कभी भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं जो हमको ब्याज सहित मिलते हैं पैसा हमारे बैंक में ट्रांसफर होने में 1 से 24 घंटा लगता है।

Bharat Pe द्वारा रिचार्ज और बिल सुविधाएं

भारत पे ऐप पर आपको मोबाइल रिचार्ज और बिजली बिल भुगतान का विकल्प दिया गया है जिसमें आप रिचार्ज और बिल का भुगतान कर सकते हैं इससे सम्बन्धित और भी विकल्प दिए गयें हैं जैसे DTH रिचार्ज, ब्रॉडबैंड, पाइप्ड गैस, पानी, एलपीजी सिलिंडर आदि जैसी रिचार्ज और बुक करने की सुविधा भारत पे पर दी गई है।

Bharat Pe स्वाइप मशीन

दूसरे डिजिटल ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म की तरह ही भारत पे ने भी अपना एक स्वीप मशीन लांच किया है, इसका ज्यादातर प्रयोग दुकानदार करते हैं।

स्वाइप मशीन को मंगवाने के लिए आप अपने android mobile में भारत पे ऐप के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं, आर्डर करने के कुछ ही दिनों बाद डाकिया द्वारा Swipe machine को आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

Bharat Pe का मालिक कौन है

Bharat Pe खाता बुक

भारत पे में khatabook की बात करें तो यह काफी अच्छा विकल्प दिया गया है।

खाता बुक उपयोग करने के लिए हमको अलग से ऐप डाउनलोड करना होता है या फिर आप किसी और कंपनियों का ऐप उपयोग कर सकतें हैं अगर आप भारत पे खाता बुक का यूज करना चाहते हैं तो भारत पे ऐप पर आपको एक खाता बुक नाम से ऑप्शन मिल जाएगा।

Bharat Pe एक्स्ट्रा इनकम कार्ड

भारत पे ने अपने ग्राहकों के लिए एक्स्ट्रा इनकम कार्ड लांच किया है जिसको डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड भी कहा जाता है, यह कार्ड सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तरह ही होता है जिससे हम किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते हैं।

एक्सट्रा इनकम कार्ड मोबाइल से भी आर्डर किया जा सकता है जो हम को 1 से 7 दिन के अन्दर आपको आपके डाकिया द्वारा पहुंचा दिया जाता है, एक्सट्रा इनकम कार्ड मंगवाने के लिए आपको Bharat Pe ऐप पर एक्स्ट्रा इनकम कार्ड वाले ऑप्शन पर जाकर Apply Now पर क्लिक करना है इस प्रकार से आप अपना भारत पे एक्स्ट्रा इनकम कार्ड मंगवा सकते हैं।

Bharat Pe Credit score कैसे चेक करें?

भारत पे ने अपने ऐप पर एक अच्छा फीचर्स दिया है चेक क्रेडिट स्कोर इसमें आप आपके किसी भी बैंक के अकाउंट का क्रेडिट स्कोर पता कर सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आपको आपका भारत पे बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, आप बड़ी ही आसानी से एक क्लिक करके अपना क्रेडिट स्कोर का पता लगा सकते हैं।

Bharat Pe QR कोड क्या है?

भारत पे में QR CODE की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

जिसको आप ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते हैं जो आपके पते पर डाकिया द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।

इस ऐप के माध्यम से आप क्यूआर कोड को डाउनलोड करके भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

Bharat Pe Fastag

आपने Fastag के बारे में तो आपने सुना ही होगा, भारत पे कंपनी ने भी अपने सभी ग्राहकों के लिए फटस्टाग का ऑप्शन भी लॉन्च कर दिया है, यदि कोई भी अपने वाहन के लिए Fastag खरीदना चाहता है वह डायरेक्ट भारत पे के जरिए खरीद सकता है।

भारत पे द्वारा Fastag ऑप्शन लॉन्च करने का असली कारण यही है कि ग्राहकों को किसी दूसरे एप या साइट्स पर जाकर फास्ट्रेक खरीदने की जरूरत ना पड़े. अगर आपका अकाउंट भारत भारत पे पर है तो इसी एप पर आसानी से फास्ट्रेक के सभी कार्य कर सकते हैं एवम खरीद सकते हैं आदि।

Bharat Pe सुरक्षित है या नहीं?

बात करें कि भारत पे ऐप सुरक्षित है या नहीं अपने डाटा को लीक तो नहीं करेगा

या अपने कोई डेटा को मिस यूज़ तो नहीं करेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पे अभी एक नई कंपनी है।

अभी तक हमको कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला है कि जिसके माध्यम से अब यह शंका करें

कि भारत पे सुरक्षित नहीं है तो अभी हम कह सकते हैं कि भारत पे एक सुरक्षित ऐप है ।

नोट- लेकिन Privacy Policy के हिसाब से कम्पनी कोई जबावदारी नही लेती पूरा जोखिम ग्राहाक का होता है।

Bharat Pe के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत पे के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हैं और भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा, के एल राहुल, जसप्रीत बुमराह वह अन्य खिलाड़ी भी हैं।

FAQ

Q. Bharat Pe किस देश की कंपनी है ?

Ans. Bharat Pe भारत की एक कंपनी है।

Q. Bharat Pe के मालिक (Owner) कौन है ?

Ans. Bharat Pe के मालिक अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नाकरानी हैं।

Q. भारत पे के CEO कौन है?

Ans. भारत पे के CEO सुहेल समीर हैं।

Q. भारत पे का मुख्यालय कहां है?

Ans. भारत पे का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है।

Q. Bharat Pe की स्थापना कब हुई?

Ans. भारत पे ऐप की स्थापना 20 मार्च 2018 में की गई थी।

निष्कर्स-

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, Bharat Pe का मालिक कौन है? (Owner of Bharat Pe Company) और भी कई चीज़ें आज आपको भारत पे के बारे में पता चला होगा।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और अगर आपको भी भारत पे के बारे में कुछ पता हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Also Read-

Go to Homepage >

Leave a Comment