Axis Bank Balance Check, Axis बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन, एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर, एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर,एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री, मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक, एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर,
क्या आपको भी Axis Bank Balance Check करने का नंबर जानना है, क्या आपको Axis Bank Balance Check करना है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं की Axis Balance Check कैसे करें अपने मोबाइल से।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है। आप अब किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं। जैसा की अगर आप Axis बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप SMS से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पहले हमे चाहे वो बैंक से पैसे निकालना हों या फिर बैंक बैलेंस चेक करना हो, सब कुछ करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता था।
लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, और SMS की मदद से Axis Bank Account Balance को भी चेक कर सकते हैं।
आज के इस लेख में आपको Axis Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है।
देश में बहुत से लोगो के अकाउंट Axis Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप Axis बैंक जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे।
कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए, तो आज आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
Also Read- SBI Balance Check करने का नंबर? एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
एक्सिस बैंक भारत में मौजूद सबसे बड़े बैंकों में से एक है, और अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने के लिए जाना जाता है।
यदि आप एक्सिस बैंक के खाताधारक हैं, तो आप एक्सिस अकाउंट बैलेंस चेक (Axis Account Balance Check), फण्ड ट्रांसफर और भी बहुत सी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं।
Axis Bank Balance Check करने का नंबर? एक्सिस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
Axis Bank Account Balance Check Karne Ka Number क्या है जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल Number रजिस्टर होना आवश्यक है।
अगर आपने अभी तक अपने Axis Bank में Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा जिसके बाद ही आप बैलेंस चेक कर पायेंगे।
Axis ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा हैं| इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
एक्सिस (Axis) में जिन ग्राहकों का खाता हैं वो कई तरीके से अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी (Axis Balance Enquiry) प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS आदि तरीके से बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आइए जाते हैं की Axis Bank Balance Check करने का नंबर क्या है।
इस तरह से Axis Bank Account का Balance चेक करे –
Missed Call से Axis Bank Balance Check करने का तरीका-
Axis Bank Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके Axis Bank Account का Balance पता चल जायेगा।
Axis Bank Balance Check करने का नंबर- 1800 419 5959, 1800 419 5858
एक्सिस बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल दें – 1800 419 6969, 1800 419 6868
बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 18004195959 पर एक मिस्ड कॉल दें। वैकल्पिक रूप से, खाताधारक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 18004196969 पर भी कॉल कर सकते हैं।
छोटी रिंग के बाद कॉल ऑटोमेटिक रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगा उपयोगकर्ता को एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस (सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट) के साथ एक SMS मिलेगा, जिसमे आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
Axis Bank Account Balance को जानने के लिए ग्राहकों को एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 18004195959 पर मिस्ड कॉल देना होगा।
जो उपयोगकर्ता हिंदी में बैलेंस जानना चाहते हैं, वे एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 18004195858 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
SMS से Axis Bank Balance Check करने का तरीका-
SMS द्वारा Axis बैंक बैलेंस जानने के लिए खाता धारकों को अपने रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से एक SMS टाइप करना है और उसमे लिखना है BAL A/C Number और 5676782 में SMS सेंड कर देना है। जिसके बाद आपको आपके अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।
एक्सिस बैंक दो प्रकार की SMS बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है – SMS द्वारा ऑटोमेटिक अलर्ट और गैर–ट्रांजेक्शन सेवा आवेदन। गैर–लेन–देन सेवा में एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी, स्टेटस, डीमैट अकाउंट से जुड़ी जानकारी आदि शामिल हैं।
Axis Bank Balance Check जानने के दूसरे तरीके।
1. Axis internet banking- एक्सिस बैंक अपने सभी खाताधारकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। खाताधारक जब बैंक में अकाउंट खोलते हैं, तो वे एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एक्सिस बैंक बैलेंस जानने के लिए खाताधारक “User ID” और बैंक द्वारा प्रदान किए गए पासवर्ड का उपयोग करके नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉग-इन कर सकते हैं। नेट बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी के लिए निचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एक्सिस बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें।
- लॉग-इन करने के बाद, खाताधारक केवल डैशबोर्ड पर एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
- खाताधारक हाल के ट्रांजेक्शन को जानने और स्टेटमेंट देखने के लिए “account number” पर क्लिक कर सकते हैं।
2. मोबाइल बैंकिंग ऐप– Axis Bank अपने ग्राहकों को एक्सिस मोबाइल, BHIM एक्सिस पे, एक्सिस ओके, एक्सिस मर्चेंट ऐप और एक्सिस नेटसिक्योर समेत कई मोबाइल ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।
मोबाइल बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी के लिए खाताधारक इन 2 मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं-
- Axis Mobile – एक्सिस मोबाइल एक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है, जो एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, सेविंग अकाउंट खोलने के लिए, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि सेवाओं की सुविधा देता है।
- Axis Pay – एक्सिस बैंक एक्सिस ओके मोबाइल एप्लीकेशन – एक बहुभाषी ऐप प्रदान करता है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करता है। एक्सिस ओके से खाताधारक एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी, रजिस्टर और ई–स्टेटमेंट, चेक बुक, पे क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक / अनब्लॉक आदि कर सकते हैं। एक्सिस ओके मोबाइल एप्लीकेशन 7 भाषाओं – अंग्रेज़ी, हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में उपलब्ध है।
3. Axis Bank ATM – एक्सिस बैंक के खाताधारक एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस तुरंत जानने के लिए एक्सिस बैंक के ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जा सकते हैं। खाताधारक नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते हैं।
- एटीएम जाकर एक्सिस बैंक के ATM /डेबिट कार्ड को स्वाइप करें।
- अब अपना 4-डिजिट ATM पिन एंटर करें।
- अब “Balance Enquiry” विकल्प चुनें।
- इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस आपको स्क्रीन में दिखा दिया जाएगा।
4. Bank Passbook – एक्सिस बैंक, हर ग्राहक को बैंक अकाउंट खोलने के समय पासबुक प्रदान करता है। ग्राहक एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस को नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपनी पासबुक अपडेट करके जान सकते हैं।
एक्सिस बैंक पासबुक में खाताधारक द्वारा किए गए सभी डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी होती है। वैकल्पिक रूप से, खाताधारक एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से कर सकते हैं।
Axis Bank Balance Check
Customer care Number | 1860-419-5555 1860-500-5555 |
Missed call banking | Number |
To get your mini statement | Call 1800-419-6969 (toll-Free number) |
To get your account balance | Call: 1800-419-5959 (toll-Free number) |
Official website | https://www.axisbank.com/ |
FAQ
Q: एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर
Ans: 1800 419 5959 या 1800 419 5858
Q: एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
Ans: 1800 419 6969 या 1800 419 6868
निष्कर्ष-
तो इस तरह से आप अब समझ गए होंगे और आपको पता चल गया होगा की Axis Balance Check करने का नंबर क्या है, और Axis बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। आप SMS और Missed कॉल के बिना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको Axis Bank Account Balance check करने में कोई परेशानी आरही हो, या आप आपको आज हमने जो बताया है, उसमे से कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को
Read More-
- ICICI Balance Check करने का नंबर? आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
- HDFC Balance Check करने का नंबर? एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
- बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर (BOB Account Balance Check Number)
- PNB Balance Check करने का नंबर? पीएनबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
- SBI Balance Check करने का नंबर? एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।