प्रचंड हेलीकॉप्टर क्या है, प्रचंड हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी। What is Prachand Helicopter, About Prachand Helicopter in Hindi. LCH (Light Combat Helicopter)
अमेरिका और रूस जैसे बड़े देश जहाँ सबसे ज्यादा लड़ाकू विमानों को बनाया जाता है। उसी तरह से अब भारत भी बहौत तेज़ी से उनके बराबर या यू कहें की उनसे भी आगे निकलने वाले है।
भारत अपनी सिक्योरिटी के लिए बहौत सारे प्रयास कर रहा है। आज हम आपको एसे हे एक नए LCH (Light Combat Helicopter) प्रचंड हेलीकॉप्टर (LCH Prachand Helicopter) के बारे में बताने वाले हैं।
LCH की खासियतें ही इसे प्रचंड बनाती हैं, इससे एयरफोर्स की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की जरूरत को गंभीरतापूर्वक अनुभव किया गया था।
प्रचंड शक्ति, प्रचंड वेग और प्रचंड प्रहार की क्षमता वाले इस LCH का आगमन हमारी वायु सेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम है।
Table of Contents
प्रचंड हेलीकॉप्टर के बारे में (About LCH Prachand Helicopter)
Helicopter Name | LCH Prachand |
Weight | 5.8 Tonnes |
Speed | 268 kilometres per hour |
Range | 550 km |
Manufacturer Company | HAL |
प्रचंड हेलीकॉप्टर क्या है? (LCH Prachand Helicopter)
प्रचंड हेलीकॉप्टर एक LCH (Light Combat Helicopter) है जो पूरी तरह से स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर है। लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी एलसीएच पर ऐसे बहौत से हथियार हैं, जो इसे बेहद घातक बनाते हैं। इन हथियारों की बदौलत एंटी-इन्फ्रैंट्री, एंटी-आर्मर, समेत सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले कर सकते है।
भारत का ये पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर है। ये हेलिकॉप्टर तमाम हथियारों के साथ ऊंचे-ऊंचे पढ़ाओं को भी पर कर सकता है। 3 घंटे 10 मिनट की उड़ान ये हेलिकॉप्टर लगातार भर सकता है।
पहाड़ी इलाके में फुल कैपेसिटी में आसानी से इसका इस्तेमाल किआ जा सकता है। ये ऊंचाइयों वाले इलाकों से लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकता है। इसे इस तरह से बनाया गया है की इसमें सामान्य असाल्ट राइफल का भी असर नहीं होगा।
ये LCH Prachand हेलिकॉप्टर दिन रात, तूफान और बारिश में भी उडान भर सकता है। इस हेलीकॉप्टर में अपने टारगेट को अटैक करने की छमता है। यह हेलिकॉप्टर तपते रेगिस्तान, बर्फीले पहाड़ों समेत हर कंडीशन में दुश्मनों पर हमला करने का माद्दा रखता है।
इसकी कैनन से हर मिनट में 750 गोलियां दागी जा सकती हैं। यह एंटी टैंक और हवा में मारने वाली मिसाइलें से भी लैस किया जा सकता है।
LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर की खास बाते।
- 100 से 16000 फ़ीट की ऊंचाई से हमला करने में सक्षम।
- कैनन से 1 मिनट में 750 गोलियां दागी जा सकती है।
- ये आसानी से दुश्मन की रडार की पकड़ में नहीं आएगा।
- इसकी बॉडी पर फायरिंग का कोई भी असर नहीं होगा।
- ये नाईट ऑपरेशन करने और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम है।
- इसे जरुरत पड़ने पर हथियारों से भी लैस किआ जा सकता है।
- रोटर्स यानि के इसके पंखों पर भी गोलियों का असर नहीं होगा।
- इसकी गति 268 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 550 किलोमीटर है।
- ये दुनिया का एक मात्र एसा हेलीकॉप्टर है जो की सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेट किआ जा सकता है।
- इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ड्रोन और धीमी गति से चलने वाले दुश्मन के विमानों को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है।
- यह दुनिया का इकलौता हेलीकॉप्टर है जो हथियारों और ईंधन के साथ 5000 मीटर की ऊंचाई से उतरने और उड़ान भरने की क्षमता रखता है।
इसके अलावा एचएएल प्रचंड (HAL Prachand) में 20एमएम की गन लगी है। इस पर 4 हार्डपॉइंट लगे हैं, जिसपर रॉकेट तैनात किये जाते हैं। और क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम्ब, ग्रेनेड लॉन्चर, मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम, साब रेडार एंड लेजर वार्निंग सिस्टम तैनात है।
इस पर 12 मिसाइल की तैनाती प्रचंड पर हो सकती है, जिसमें 4 एयर टू एयर मिसाइल, 4 एयर टू ग्राउंड अटैक मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र एंटी टैंक मिसाइल शामिल हैं।
LCH प्रचंड हेलीकाप्टर को किसने बनाया है?
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्रों में सेना को घातक कॉम्बैट कैपासिटी उपलब्ध कराना है।
ये हेलीकॉप्टर बढ़ा रहे हैं भारतीय एयरफोर्स की ताकत।
Apache- अमेरिकी कंपनी की बोईंग के apache एयरफोर्स के बेड़े का प्रमुख हेलीकॉप्टर है। अभी 22 apache एयरफोर्स के पास में। इससे एक 30 mm की गन लगी है।
MIL Mi 24- रूस में निर्मित यह अटैक हेलीकॉप्टर है। एसे 15 हेलीकाप्टर एयरफोर्स के पास में है। 49 देश के पास ऐसे हेलीकाप्टर है। रूस ने इसे 1972 में तैयार किआ था।
Chinook- अमेरिकी निर्मित Chinook डबल इंजन ट्रांसपोर्ट हेलीकाप्टर है। यह दस तन तक भार धो सकता है। इसमें एक साथ करीब 55 हेयरबैंड जवानो को एक से दूसरे स्थान में शिफ्ट किआ जा सकता है।
MI 17- इस तरह के 223 हेलीकॉप्टर भारत के पास है। यह क्रू के साथ 3 लोगों को ले जा सकता है। दुनिया के करीब 60 देशों में 12 हज़ार से ज्यादा ऐसे हेलीकॉप्टर मौजूद हैं।
Mi 26- ये एक हैवी लिफ्ट कार्गो हेलीकॉप्टर (Heavy lift cargo helicopter) है, जिसे मिल मॉस्को हेलीकॉप्टर प्लांट, रूस द्वारा डिजाइन और Rostvertol द्वारा निर्मित किया गया है।
Chetak- चेतक हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के पास सबसे पुरानी ऑपरेशनल फ्लाइंग मशीन है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने लाइसेंस समझौते के तहत बनाया है। चेतक हेलीकॉप्टर को 1962 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था।
Cheetah- चीता (Cheetah Helicopter) के लिए 1970 में मेसर्स एसएनआईएएस (M/S SNIAS) के साथ एचएएल ने लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Dhruv- ध्रुव हैलीकॉप्टर हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित और निर्मित भारत का एक बहूद्देशीय हैलीकॉप्टर है। इसकी भारतीय सशस्त्र बलों को आपूर्ति की जा रही है और एक नागरिक संस्करण भी उपलब्ध है।
Light Combat Helicopter (LCH) Prachand Video
FAQ
Q. हेलीकॉप्टर का वजन क्या है?
Ans. LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर दो इंजन वाला समर्पित लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जिसका वजन 5.8 टन है जो इसे हल्का बनाता है।
हेलीकॉप्टर की रेंज क्या है?
Ans. LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर की स्पीड 268 किलोमीटर्स प्रति घंटा है, और इसकी रेंज 550 km है।
इस तरह से आपने प्रचंड हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी पायी। Light Combat Helicopter “Prachand” के बारे में आपको ऊपर बहौत कुछ पता चला होगा।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Read More-