Table of Contents
Whatsapp में किसी को Block कैसे करे
Hello दोस्तों, जिस तरह से तेज़ी से दुनिया आगे बढ़ रही है, उस तरह से हमे भी उसके साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाइये नहीं तो हम कही पीछे न रह जाएँ, और हम टेक्नोलॉजी का भी अब ज्ञान होना जरुरी है, ताकि हमे कोई बेवक़ूफ़ न बना सके. तो आइये बिना समय गवाए आपको बताते हैं की आप Whatsapp में किसी को Block कैसे कर सकते हैं.
कई बार हमसे से बहोत से लोगों के साथ एसा है, की हमे कोई हमारे मना करने पर भी हमे मैसेज करता है, जिससे हमे उनसे बात नहीं करनी होती है, तो एसे में हमे उन्हें ब्लॉक कर देना चाइये, सबसे ज्यादा प्रॉब्लम लड़कियों और महिलाओं के साथ, होती है, उनका नंबर अगर गलती से किसी गलत आदमी के पास चले जाता है तो और वो उनको बेकार में मैसेज करके परेशान करते हैं, तो एसे में उनको व्हाट्सप्प में ब्लॉक किआ जासकता है, जिससे वो आपको दुबारा मैसेज नहीं कर सकते हैं, जब तक आप उनको अनलॉक न कर दें.
तो चलिए जानते हैं की कैसे आप किसी को भी Whatsapp में block कैसे कर सकते हैं.
Whatsapp में किसी को Block करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1- सबसे पहले आपको जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना है उसकी Chat को व्हाट्सप्प में ओपन करे, जैसा की आपको निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है.
Step 2- जब आप व्हाट्सप्प ओपन कर लें तो फिर आपको ऊपर की साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे, उसमे क्लिक करे.
Step 3- जब आप तीन डॉट्स में क्लिक करेंगे, तो फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, वहाँ पर आपको More में जाना है.
Step 4- More में क्लिक करने के बाद आपको कुछ नए ऑप्शन दिखाई देंगे, वहॉँ पर आपको एक Block वाला ऑप्शन भी दिखाई देगा, आपको उसी Block वाले ऑप्शन में क्लिक करना है. जैसा की निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है.
Step 5- जैसे ही आप block वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे, आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, वहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की क्या आप सही में block करना चाहते हैं या नहीं, तो आपको Block बटन में क्लिक करदेना है.
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी को भी whatsapp में ब्लॉक कर सकते हैं, अगर आपको किसी ब्लॉक किये हुए व्यक्ति को अनब्लॉक करना है, तो उसके लिए फिर आपको वही प्रोसेस करना होगा जैसे की आपने ब्लॉक करने के लिए किआ था.
Also Read:-