आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं और उपविजेताओं की सूची 2024

Cricket World Cup Winners List from 1975 to 2024, Cricket World Cup Winners and Runners-up list (आईसीसी क्रिकेट विश्व कप विजेता)

ICC Cricket World Cup प्रत्येक 4 वर्ष पर आयोजित होनी वाला टूर्नामेंट है। इसके इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत हुयी वर्ष 1975 में हुई थी, उस साल इसका आयोजन 7 जून से 21 जुलाई तक इंग्लैंड में किया गया था, एवं इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।

पहले ICC Cricket World Cup को वेस्टइंडीज ने जीता था। शुरुआती 3 विश्व कप 1975, 1979, 1983 को प्रुडेंशियल कप के नाम से भी जाना जाता है।

शुरू के तीनो विश्व कप का मेजबान देश इंग्लैंड था, और उस समय 60 ओवरों का खेल हुआ करता था, और चुकी उस समय टेक्नोलॉजी उतनी विकसित नहीं थी तो सारे के सारे मैच दिन में आयोजित किये जाते थे।

बता दें की अब तक 12 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट (Cricket World Cup) आयोजित किए जा चुके हैं, और इंग्लैंड वर्तमान विश्व कप का विजेता है।

आज हम यहाँ पर आपको वर्ल्ड कप विजेताओं (Cricket World Cup Winners List) की लिस्ट में बताने वाले हैं की। किस देश ने कब वर्ल्ड उप जीता था।

Image of All Cricket World Cup Winners List

साथ ही आपको ये भी पता चलेगा की सबसे ज्यादा बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप किसने जीता है। और वो कोनसी टीम है जिसने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं की सूची (Cricket World Cup Winners List)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं और उपविजेताओं की वर्ष 1975 से 2024 तक की सूची आप निचे देख सकते हैं।

वर्षमेजबान देशविजेताउपविजेता
1975इंग्लैंडवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया
1979इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
1983इंग्लैंडभारतवेस्टइंडीज
1987भारत और पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1992ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंड
1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2003दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाबे और केन्याऑस्ट्रेलियाभारत
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंका
2011भारत, बांग्लादेश और श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2015ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइंग्लैंडन्यूजीलैंड
2023भारतऑस्ट्रेलियाभारत

सबसे ज्यादा बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम।

टीमकितनी बार जीतावर्ष
ऑस्ट्रेलिया51987, 1999, 2003, 2007, 2015
भारत21983, 2011
वेस्टइंडीज21975, 1979
इंग्लैंड12019
पाकिस्तान11992
श्रीलंका11996

12 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं। और इंग्लैंड वर्तमान में विश्व कप विजेता है। सबसे सफल देश ऑस्ट्रेलिया है जिसने 5 बार विश्व कप जीता हैं और तीन बार उपविजेता भी रही है।

वही भारत और वेस्टइंडीज ही केवल दो देश हैं जिन्होंने दो-दो बार क्रिकेट विश्व कप जीता है। भारत ने 1983 और 2011 में जीत हासिल की, जबकि वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 में जीत हासिल की थी।

क्या आपको पता है की, एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 शतक रोहित शर्मा ने बनाये है। ये रिकॉर्ड इन्होने 2019 विश्वकप में बनाया है जो इंग्लैंड में खेला गया था।

साथ ही अब तक खेले गए विश्व कप में किसी टीम के द्वारा उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2015 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 417 रन बना डाले थे।

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जानी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं और उपविजेताओं की सूची (Cricket World Cup Winners List) आपको सभी विजेताओं और उपविजेताओं के बारे ऊपर पता चला होगा।

अगर आपको ये Cricket World Cup Winners List से कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment