T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट 2024 (Most Wickets in T20 World Cup)

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 2024, t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट, t20 world cup me sabse jyada wicket, Most Wickets in T20 World Cup

दोस्तों क्या आप जानते हैं की T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाडी ने लिए है? अगर नहीं तो आज हम इसी के बारे आपको आगे इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

T20 क्रिकेट दुनिया भर में पसंद किआ जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है। और इसका सबसे ज्यादा मज़ा t20 वर्ल्ड कप के समय में आता है। जब यहाँ पर अलग ही माहौल होता है।

वर्ल्ड कप में बहौत सारे रिकॉर्ड बनते हैं उनमे से ही T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट और T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये हैं इसके बारे में भी बहौत सारे रिकॉर्ड बनते हैं।

इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों के बारे में बनाते वाले हैं। जिससे आपको पता चल सके की किन खिलाडियों का नाम इसमें शामिल है।

हम आज आपको T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं। और ये लिस्ट हमेशा अपडेट होती रहती है। ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।

2007 में भारत ने पहला T20 विश्व कप जीता था और इसके बाद से भारत में यह फॉर्मेट काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग का भारत में आयोजन होने लगा जिसने फैंस को और ज्यादा T20 की ओर आकर्षित किया।

आज की इस पोस्ट में हम आपको T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20 World Cup) किस खिलाडी ने बनाये हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आप इस पोस्ट को आगे पढ़ें और जाने की किसने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। T20 आज दुनिया का सबसे प्रसिद्ध और रोमांच फॉर्मेट बन गया है।

आज हम आपको उन खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20 World Cup) में लिए हैं।

Most Wickets in T20 World Cup

T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Most Wickets in T20 World Cup 2024)

रैंकखिलाडीटीममैचविकेट4W5W
1फजलहक फारूकीअफ़ग़ानिस्तान81711
2अर्शदीप सिंहभारत91710
3जसप्रीत बुमराहभारत91500
4एन्रीच नॉर्टजेदक्षिण अफ़्रीका91510
5राशिद खानअफ़ग़ानिस्तान81420
6रिशाद हुसैनबांग्लादेश71420
7नवीन-उल-हकअफ़ग़ानिस्तान81310
8अल्ज़ारी जोसेफवेस्टइंडीज71300
9एडम ज़म्पाऑस्ट्रेलिया71310
10कगिसो रबाडादक्षिण अफ़्रीका91300

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Most Wickets in T20 World Cup)

(Top 10 players with most wickets in T20 World Cup) वर्ल्ड कप में टॉप 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

RankPlayerMatchWickets5 WKT4 WKT
1Shakib Al Hasan364703
2Shahid Afridi343902
3Lasith Malinga313810
4Saeed Ajmal233603
5Ajantha Mendis213511
6Umar Gul243511
7Wanindu Hasaranga163100
8Dale Steyn233001
9Stuart Broad263000
10Ravichandran Ashwin232901

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20 World Cup) बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 47 विकेट लिए हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शहीद अफरीदी का नाम आता है, जिन्होंने 39 विकेट लिए हैं।

ये थे T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जिन्होंने T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और इस लिस्ट में Top 10 खिलाडियों में शामिल हुए हैं।

मौजूदा समय में क्रिकेट के 3 फॉरमेट टेस्ट, वनडे व टी20 है जिसमे से T20 क्रिकेट नया फॉरमेट है जिसकी शुरुआत साल 2000 के बाद हुए है।

साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से जीता था।

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2024)

S. Noविजेताउपविजेतावर्ष
1भारत पाकिस्तान 2007
2 पाकिस्तान श्रीलंका2009
3 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया2010
4 वेस्टइंडीजश्रीलंका2012
5श्रीलंकाभारत 2014
6वेस्टइंडीजइंग्लैंड2016
7आस्ट्रेलियान्यू जीलैंड2021
8इंग्लैंडपाकिस्तान 2022
9भारत दक्षिण अफ़्रीका2024

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास (T20 World Cup History)

बात 1998 की है जब क्रिकेट के छोटे फॉरमेट को लेकर इंग्लैड और वालेस क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) में विचार-विमर्श चल रहा था।

उस समय क्रिकेट के अधिकारी वह तरीका इजाद करना चाहते थे जिसके जरिए युवाओं के बीच क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके।

उस समय ईसीबी के मार्केटिग प्रबंधक स्टुवर्ट रोबर्सटन (Stuart Robertson) ने 2001 में 20-20 ओवर के मैच की बात कही।

तब इस फॉरमेट को अपनाने के लिए मतदान भी किया गया जो काफी सकारात्मक रहा। पहला टी-20 गेम 15 जुलाई, 2004 को मिडलसेक्स और सरे (Middlesex and Surrey) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया।

इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे। इसके बाद से ही पूरे विश्व में फटाफट क्रिकेट की गूंज सुनाई देने लगी। कहीं इसके पक्ष में तो कहीं इसके विपक्ष में आवाज उठने लगी लेकिन अंत में सभी देशों को इसे स्वीकार करना पड़ा।

टी-20 क्रिकेट विश्व कप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेती हैं जिनमें से 10 टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं जो स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर जाती हैं।

बचे हुए दो जगहों के लिए आईआईसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाई मैच होते हैं। जीतने वाली दो टीमें प्रतियोगिता की 12 टीमों में शामिल होती है। यह प्रतियोगिता हर दो सालों में आयोजित की जाती है।

FAQ

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक विकेट किसने लिए हैं?

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। मलिंगा ने वर्ल्ड कप में 2 बार हैट्रिक ली है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए थे?

वणिंदो हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने 2022 T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे।

पहला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप कब खेला गया था?

पहला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था जिसमे भारत ने पाकिस्तान के खिलफ फाइनल जीता था।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20 World Cup) किस खिलाड़ी ने लिए हैं।

वैसे तो T20 क्रिकेट बहौत आसान लगता है, लेकिन एसा है नहीं। T20 क्रिकेट काम समय में होता है, इसलिए इसमें खिलाडियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

T20 क्रिकेट के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस IPL (Indian Premier League) है। जिसमे दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेट के खिलाडी भाग लेते हैं, और हर साल आईपीएल ला इंतज़ार दुनिया भर में लोग करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको ये लेख (Most Wickets in T20 World Cup) पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

उन्हें भी बताये की कौनसे खिलाडी हैं, जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20 World Cup) में लिए हैं। ये खिलाडियों की लिस्ट espn वेबसाइट से ली गयी है।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment