Influencer क्या है? इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको Influencer क्या है? (What is Influencer in Hindi) और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है?

आपको Influencer के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, आज के लेख में हम आपको बताएंगे की Influencer क्या है? (What is Influencer in Hindi) और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है?

इसके साथ ही आपको हम Influencer से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, जिससे की आपको इन्फ्लुएंसर से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

Influencer यह एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में आजकल बहुत चर्चे होते हैं, आपने भी कहीं न कहीं Influencer शब्द को जरुर सुना होगा।

दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं की आज का युग digital युग है आज कल लोग बहुत तेज़ी से डिजिटल होते जा रहें हैं।

आज के युग में लोगो को पैसा खर्च करने तक से पैसे कमाने तक का 80 प्रतिशत काम digital के माध्यम से हो रहा है।

आज के समय में लगभग पूरी दुनिया social media पर active है और उसमे से कुछ लोग है जो की social media influencer बन गए हैं और वे influence करके अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।

हम में बहुत से लोग अपने ज्यादातर समय मे Social Media platform जैसे facebook, instagram आदि चलाते है। लोगों को internet पर social media के रूप में एक platform मिल गया है, जहाँ बहुत से लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, हस्तियों से contact में रहते है।

अपने social media accounts पर photos, videos के रूप में कुछ खास पल या अपनी creativity को share करते है। इसी social media की दुनिया में एक शब्द इन्फ्लुएंसर काफी चर्चाओं में आ रहा हैं ।

Social media influencer, Instagram influencer, Facebook influencer आदि का नाम बहुत सी जगह पर सुनने को मिलते है।

Influencer क्या है

Influencer क्या है? (What is Influencer in Hindi)

दोस्तों influencer वह होता है, जो किसी कंपनी या बिज़नेस के उत्पाद व सेवाओं का प्रचार करता है। यानी influencer किसी बिज़नेस व कस्टमर से बिलकुल अलग होता है। उसका काम प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।

और इंफ्लुएंसर के लिए किसी products को प्रमोट करना आसान होता है, क्योंकि influencer की अपनी एक अंकित मूल्य होती है, और लोगो के सामने उसकी प्राधिकार होती है, उसको अपने niche में अच्छा ज्ञान होता है, और ख़ास अपने दर्शक के साथ उसका अच्छा संबंध होता है।

जिसकी help से वो अपने niche सम्बंधित product को अपने audience के सामने publicity करता है. और उसी प्रचार (publicity) करने वाले लोगो को influencer कहते हैं।

Influencer कौन होते हैं? (Who are Influencers)

इन्फ्लुएंसर (influencer) वह व्यक्ति होता है जिसके facebook, instagram, youtube, twitter तथा ऐसे ही अन्य social media platform पर ज्यादा followers होते हैं।

Social media platform पर जिनके 1000 से ज्यादा subscribers या followers होते है, वे influencer ही माने जाते हैं।

इनको social media influencer भी कहा जाता है। किंतु कम followers वाले influencer को बहुत कम company marketing करने के लिए products देती है। किंतु ये भी influencer होते हैं।

इसलिए अभी वर्तमान में भारत में youtube, instagram और facebook जैसे social media platform पर लाखों influencers मौजूद हैं, जिन्हे लाखों-करोड़ों लोग follow करते हैं, उनको देखना पसंद करते हैं और उनकी बातों पर विश्वास करते हैं।

इसलिए जब भी किसी कंपनी को अपनी किसी product या service का advertisement करना हो यानी कि प्रचार करना हो तो वह उसकी marketing influencer के द्वारा ही करवाना पसंद करती है।

क्योंकि जब कोई इन्फ्लुएंसर उनके product का publicity करेगा तो उसकी audience भी company के product में रुचि दिखाएगी, उस प्रोडक्ट में विश्वास दिखाएगी और कंपनी के product और service को खरीदना पसंद करेगी।

साथ ही private companies छोटे इन्फ्लुएंसर के साथ contract करके कम पैसों में भी अपने product की marketing करवा लेती है। जिससे company को भी profit होता है और छोटे influencer को भी इससे थोड़ी income हो जाती है।

Influencer के प्रकार (Type of Influencer)

Influencers किस प्रकार का है वो इस बात पर निर्भर है की उनके पास कितना Followers है। इस बात का ध्यान रखे की सिर्फ ज्यादा Followers होने से ये जरुरी नहीं है की उसका लोगो पर प्रभाव भी ज्यादा होगा।

1. Celebrities

जिन लोगो के पास लाखो करोड़ो Followers होते हैं, उन्हें Social Media में celebrities कहा जाता है। इन्हें “mega-influencers” भी कहा जाता है।

ये लोग Actors, Singers, Athletes, या Internet personalities होने के कारण बहुत ज्यादा famous होते हैं। ये Category बहुत Unique होते हैं और Social Media में इन लोगों के पास बहुत ज्यादा Followers होता हैं।

अगर आपको अपने company के किसी Products को बहुत ज्यादा लोगो के साथ share करना है तब celebrities आपके लिए सबसे बढ़िया option है, लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा कीमत देना पड़ता है। एक post को promote करने का कीमत लाखों Dollars तक हो सकती है।

बड़ी बड़ी Companies अपने Products को promote कराने के लिए celebrities की help लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ी बड़ी Companies इन सब celebrities को Promotion के लिए काफी महंगा कीमत आसानी से दे सकती है।

2. Micro Influencers

Micro Influencers उन्हें कहा जाता है जिनके पास 1K यानि 1 हजार से 100K यानि 1 लाख तक followers होते हैं। ये कोई celebrities नहीं होते हैं लेकिन अपने Content के दम पर ये लोग अपनी पहचान बनाते हैं।

Micro influencers अपने Niche में बहुत मजबूत होते हैं और इनका communities भी काफी powerful होता है जो की बहुत ज्यादा Engaged होते हैं।

इन Category में engagement और interaction बहुत ज्यादा होता है, इसलिए इनके पास conversion का ज्यादा उम्मीद रहती है।

3. Macro Influencers

Macro इन्फ्लुएंसर उन्हें कहा जाता है जिनके पास 100K यानि 1 लाख से लेकर 1 Million यानि 10 लाख तक Followers होते हैं।

ये वो लोग होते हैं जिन्हें Internet के जरिए पहचान और शोहरत मिलती है और इसमें Bloggers, Vloggers, Podcasters और Social sensations शामिल हैं।

क्योंकि ये लोग Content creators होते हैं इसलिए वे Social platforms का use करने में Expert होते हैं और ये लोग Quality content बनाने में expert होते हैं जिससे Brands को काफी फायदा होता है।

इस प्रकार के Social media influencers का भी charge बहुत ज्यादा होता है, लेकिन इनका चार्ज किसी Celebrity या कोई Popular Athlete से कम होता है।

4. Employees

किसी कंपनी के बारे में सबसे ज्यादा किसको पता रहता है? जाहिर सी बात है उनके कर्मचारियों को यानि Employees को।

कंपनी के Employees को उनके Business के बारे में अच्छे से पता रहता है और Social Media में share करने से कंपनी के ऊपर ग्राहकों का विश्वास बढ़ता है।

Everyone Social एक आसानी से उपयोग किया जाने वाला software platform है जिससे कंपनी का कर्मचारी Content को Social Media में create, engage, connect और share कर सकते है।

बस कुछ Clicks में ही Post को Create किया जा सकता है, अपने सहयोगियों के साथ share कर सकते हैं और फिर उसे external social networks में post कर सकते हैं।

5. Brand Fans

ये लोग असल में company का ग्राहक नहीं होते हैं, Brand Fans किसी कंपनी को Social Media में share करते है और उनके साथ Enagaged रहते है क्योंकि ये लोग कंपनी के vision, marketing, और products को काफी पसंद करते हैं।

हो सकता है की Brand Fans उस कंपनी के Products को खरीदने में capable नहीं है या फिर वो किसी दुसरे industry में है, लेकिन ये लोग उस कंपनी के काम की प्रशंसा करते हैं और उन्हें support करते हैं और Social Media में भी उस कंपनी का जिक्र करते हैं।

Brand Fans किसी कंपनी के साथ उन लोगो को जोड़ते हैं जो पहले से उनका ग्राहक नहीं है, लेकिन भविष्य में वो सब कंपनी का ग्राहक बन सकते हैं।

Influencer कैसे बनें? (How to Become an Influencer)

अगर आप सोच रहे है कि इन्फ्लुएंसर कैसे बने? या आपको social media पर Famous बनना है, तो नीचे दी गई कुछ tips इसमें आपकी help कर सकती है ।

अपने knowledge को share करने के लिए social media एक सबसे अच्छा रास्ता होता है । अपने experience या subject के अनुसार एक सही social media platform का चुनाव करे , जहाँ आप अपना ज्ञान share कर सकते हैं।

जैसे आपको fashion से जुड़े articles share करना है तो instagram आपके लिए बेहतर option हो सकता है। facebook, instagram, twitter में से पहले किसी भी एक platform पर आपको पूरा focus करना चाहिए।

लोगो से social media पर कुछ ऐसा share करें, जिसमे आप expert हों, आपको उस क्षेत्र का ज्ञान और experience हो।

आपको यह याद रखना चाहिए की आप लोगो को जो भी शेयर करेंगे उसमे आपका interest जरूर होना चाहिये। अपनी field में आपको पहले किसी विषय में expert बनना होगा ।

आप high quality content बनाए, बेहतर से बेहतर share करने की कोशिश करें। अपने content share करने में continuity बनाए रखे और उसे लोगो के बीच promote भी करें।

अपने social media पर लोगो के message का Reply करें। अपने followers के बीच active बने रहें और उनके बीच एक भरोसे को बनायें।

अपने field में लगातार research करते रहें, यह बहुत जरुरी है और popular हो रही चीज़ों और नए तरीकों के बारे में जानें। अपना original और बेहतर content बनायें, दूसरे के content को copy करने में वक्त बर्बाद ना करें। उसी रास्ते पर कार्य करे या कंटेंट बनाए, जिसमे आप experienced हों।

अपने social media followers का feedback देखें या सुनें और उसके according Improvement करते रहें। अपनी field से related अन्य Blog, News, Opinion आदि पढ़ते रहें।

आखिर में Influencer बनने के लिए बहुत संयम, समय, मेहनत बहुत important है। Social media पर लोगों से जुड़ने में काफी समय और मेहनत लगती है।

यह आपका काफी समय ले सकता है, इसीलिए इस field में आपको रातो रात result मिलने के बारे में नही सोचना चाहिए।

Influencer पैसे कैसे कमाते है? (Influencer Make Money)

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की Social Media influencer बनने के लिए आपके किसी भी एक social media platform पर ज्यादा से ज्यादा follower होने चाहिए।

आपके पास जितने ज्यादा followers होंगे उतने ही सोशल मिडिया से पैसे कमाने के रास्ते आपके लिए खुल जायेंगे इसी लिए आपको शुरुवाती समय में मेहनत करने की आवश्यकता है। तो चलिए अब जानते है Social Media influencer पैसे कैसे कमाते हैं।

1. Promote Products

अगर आपके किसी भी social media platform पर ज्यादा follower बढ़ जाते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके product को promote करने के लिए आपको पैसे देती है।

जिससे उस company का product ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचता है और उनके product की sale बढ़ती है तो अगर आप भी एक Social Media influencer बन जाते है तो आपको भी product को promote करके पैसे कमाने का मौका मिलता है।

2. Affiliate Marketing

बहुत से Social Media influencer ऐसे हैं जो Affiliate Marketing की help से पैसे कमाते हैं अगर आप एक blogger हैं तो आप अपने blog पर Affiliate program run कर सकते हैं।

आप किसी product को लेकर micro niche blog बनाकर उस पर मेहनत कर के पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दे की blogger भी Social Media influencer होते हैं।

अगर आप एक youtuber हैं तो आप अपने channel पर किसी भी product को लेकर video बनाकर उस product की link अपने विडिओ के description में देकर Affiliate Marketing कर सकते हैं।

तो दोस्तों Social Media influencer, Affiliate Marketing के जरिये भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं, जिसमें blogger और youtuber सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं।

3. Paid Promotions

दोस्तों आपने instagram, facebook जैसे social media platform पर बहुत से ऐसे Social Media influencer के post देखे होंगे जो अपनी post के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को promote करते हुए नजर आते हैं।

आपने ऐसे बहुत से memes pages , motivational pages देखे होंगे जो अन्य लोगो के pages को story के माध्यम से या post के माध्यम से promote करते हुए नजर आते हैं।

तो यह Social Media influencer अन्य account को promote करने के लिए उनसे पैसा लेता है यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है Social Media influencers के लिए money earn करने का, लेकिन इसके लिए आपके instagram या facebook account पर ज्यादा से ज्यादा follower होना आवश्यक है तभी आपको अन्य अकाउंट के paid promotions मिलेंगे।

Influencer बनने के फायदे (Benefits of Influencer)

इन्फ्लुएंसर बनने के बहुत से benefit होते हैं। Influencer बनना मतलब की अपनी fan following बढ़ाना, online अपनी audience बनाना और अपने आप को किसी specific niche या industry में expert, knowledge और brand बनाना होता है आइये जानते हैं अगर आप influence बनेंगे तो आपको क्या क्या फायदे होंगे:-

1. Popularity

सब से बड़ी बात है की आप Popular हो जायेंगे लोग आपको जानेंगे, पहचानेंगे आपकी respect करेंगे और आपको follow करेंगे।

बहुत सारे लोगों से मान सम्मान पाना भी बहुत बड़ी बात होती है यह सब आपको एक अच्छा influencer बनने से जरूर मिलेगा।

2. Make Money

आप इन्फ्लुएंसर बन कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, जितनी ज्यादा आपकी fan following होगी उतनी ज्यादा आपको Digital Marketing company और marketing companies से पैसे मिलेंगे।

बहुत सारी companies अपने product , services, business, brand को promote करने के लिए अपने niche से जुड़े influencer को खुद ही approach करती है और उन्हें बहुत अच्छे offers देकर अपने promotion work करवाती है। तो social media influencer बन कर आप भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

3. Affiliate Sales

Sales वहीं होती है जहाँ trust होता है अगर आप Influencer हैं तो आप अपने niche के affiliate program को join कर के affiliate marketing कर के पैसे कमा सकते हैं।

FAQ

Q: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बने?

Ans: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको सोशल मीडिया में कंटेंट बनाना होगा, फिर वो चाहे वीडियो हो या ऑडियो, आपको सोशल मीडिया में एक्टिव भी होना होगा, ताकि आप सभी ट्रेंड्स को फॉलो कर सकें।

Q: क्या इन्फ्लुएंसर बन कर पैसे कमा सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप एक अच्छे इन्फ्लुएंसर बनने के बाद पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, की आज हमने जो जानकारी आपको दी है, वो आपके काम आई होगी, और आपको आज जानने को मिला होगा की Influencer क्या है? (What is Influencer in Hindi) साथ ही आज आपको Influencer के बारे में और भी कई बाते जानने को मिली होगी।

आज हमने आपको इसके बारे में बहुत कुछ बताया अगर फिर भी हमसे कोई बात छूट गयी हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बतलाएं, या फिर अगर आपका कोई सवाल हो तो वो भी आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। जय हिन्द!

Also Read:-

Leave a Comment