Instagram का मालिक कौन है? (Owner of Instagram)

Instagram का मालिक कौन है? Instagram owner, Instagram ka owner, Instagram founder, Instagram कंपनी का मालिक।

क्या आपको पता है की Instagram को किसने बनाया, Instagram का मालिक कौन है? क्या आप जानना चाहते हैं इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन है और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत।

दोस्तों, आज के इस तेजी से बदलती तकनीकि की दुनिया में लगभग हर कोई इंटरनेट और उसके इस्तेमाल को जानता है। Internet यूजर सोशल मीडिया के बारे में ना जाने यह तो हो ही नहीं सकता।

इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम को और इंस्टाग्राम के मालिक कौन हैं? को तो आप सभी जानते हैं।

जो नहीं जानते हैं उनको बता दू कि इंस्टाग्राम एक फोटो तथा वीडियो साझा करने का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप अपने दोस्तों, परिवार जनों के साथ जुड़कर अपने जिंदगी के अच्छे पलों की तस्वीरें, वीडियो साझा कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म का उपयोग आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी हर कोई करता है और आप इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो भी कर सकते हैं, उनको मैसेज कर सकते हैं और उनकी तस्वीरों को लाइक भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर की संख्या हाल ही के दिनों में बहुत तेजी से बढ़ी है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

तो दोस्तों आइए आगे आपको बताते हैं कि Instagram का मालिक कौन है, और इंस्टाग्राम का वर्तमान में मालिक कौन है और इंस्टाग्राम कौन से देश का है और इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ रोचक बातें सबसे पहले हम जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?

Instagram का मालिक कौन है? (Instagram Owner in Hindi)

Instagram का मालिक कौन है

वर्तमान समय में Instagram के मालिक मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक के CEO) की कंपनी META ही इंस्टाग्राम को संचालित करती है। इंस्टाग्राम को मार्क जुकरबर्ग ने 2012 में $1.0 बिलियन में खरीदा था।

इंस्टाग्राम को खरीदने के बाद मार्क जुकरबर्ग और उनकी टीम ने मेहनत करके इंस्टाग्राम का एंडॉयड वर्जन 2012 में लांच किया। लॉन्च के बाद ही यह हर मिनट दो हजार से ज्यादा लोग इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर रहे थे।

इंस्टाग्राम के प्रति लोगों की लोकप्रियता बढ़ती गई और इंस्टाग्राम के यूजर पूरी दुनिया में बढ़ते गए। और आज इंस्टाग्राम दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में चौथे नंबर पर है।

इंस्टाग्राम कंपनी के बारे में (About Instagram)

स्थापना2010
मुख्यालयकैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिकमार्क जुकरबर्ग
सीईओAdam Mosseri
मूल कंपनीMeta
उत्पाद सोशल मीडिया
वेबसाइट instagram.com

मार्क जुकरबर्ग के बारे में (About Mark Zuckerberg)

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 अमेरिका की न्यूयार्क में हुआ था। मार्ग बचपन से ही कंप्यूटर में दिलचस्पी रखते थे और वह कम उम्र में ही सॉफ्टवेयर बनाना सीख गए थे।

अपने हाईस्कूल में मार्क ने एक ऐसा प्रोग्राम बनाया था जिससे उनके घर और उनके पिता के ऑफिस में रखे सभी कंप्यूटर एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सकते थे।

उन्होंने ऐसे कई सॉफ्टवेयर बनाएं जैसे एक म्यूजिक प्लेयर जिसका नाम सायनेप्स मीडिया प्लेयर(Synapse media player) था।

अपना स्कूल पूरा करने के बाद फिर मार्क ने कॉलेज के लिए 2002 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में दाखिला लिया और वहीं पर ही उन्होंने 2004 में अपने रूममेट्स – Eduardo Saverin, Andrew McCollun, Dustin Moskovitz, Chris Hughes के साथ मिलकर फेसबुक को बनाया और लांच किया था।

पहले मार्क ने फेसबुक कुछ ही कॉलेज के लिए लांच किया था लेकिन उनके द्वारा बनाया गया इतना बेहतरीन वेबसाइट कॉलेज के बाहर भी डाउनलोड होने लगा और लोगों द्वारा उपयोग किया जाने लगा।

और लोगों में फेसबुक को लेकर दिलचस्पी बढ़ने लगी। और देखते ही देखते फेसबुक की लोकप्रियता आसमान की ऊंचाइयां छू रही थी।

फेसबुक ने 2012 तक 1 बिलियन यूजेस को एकत्रित कर लिया था और 2007 में जब मार्क की उम्र मात्र 23 साल थी तब वे दुनिया के पहले सेल्फ मेड बिलेनियर बन गए।

मार्क की कुल आमदनी की बात करें तो फोबर्स (Fobers) के मुताबिक मार्च 2022 तक मार्क की कुल आय $74.5 billion थी।

इंस्टाग्राम का इतिहास (History of Instagram)

हमने यह तो जान लिया कि ऐसा इंस्टाग्राम का मालिक कौन है? अब बारी है इंस्टाग्राम के इतिहास के बारे में जानने की।

तो इंस्टाग्राम के इतिहास की बात करें तो इंस्टाग्राम को अमेरिका के ही 2 कंप्यूटर प्रोग्रामर युवा केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) और माइक क्रीगर (Mike Krieger) ने 2010 में बनाया था।

इंस्टाग्राम को सबसे पहले बर्बन(BURBN) के नाम से फोटो शेयरिंग ऐप के रुप में लॉन्च किया गया था। इंस्टाग्राम के अच्छे फीचर्स और सरल उपयोग की वजह से यह लोगों में लोकप्रिय होने लगा और सिर्फ 3 महीने में इंस्टाग्राम के 1 मिलियन यूजर हो गए।

और देखते ही देखते मार्च 2011 में यह संख्या बढ़कर 5 मिलियन हो गई। और फिर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मार्क जकरबर्ग की कंपनी फेसबुक में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर के साथ अप्रैल 2012 में खरीद लिया।

इंस्टाग्राम को खरीदने के बाद इंस्टाग्राम का एंड्राइड वर्जन 2012 में लांच किया गया था। और लांच के बाद ही हर मिनट 2000 से ज्यादा लोग इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर रहे थे।

इंस्टाग्राम के प्रति लोगों की लोकप्रियता बढ़ती ही गई। इसके नए-नए फिल्टर, त्वरित रोटेशन आदि खूबी के कारण यह इंटरनेट की दुनिया का एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया।

फॉबर्स (Fobers) के मुताबिक इंस्टाग्राम कीमत 2016 तक लगभग $50 बिलियन थी। और 2018 के मध्य में ब्लूमबर्ग $10 बिलियन की सेवा का वार्षिक लाभ आंकी की थी।

Instagram के Founder लंबे समय तक इंस्टाग्राम के साथ काम करते रहे लेकिन फिर 2018 में इन दोनों ने कंपनी छोड़ दी।

केविन सिस्ट्रॉम के बारे में (About Kevin Systrom)

इंस्टाग्राम को बनाने वाले केविन सिस्ट्रोम का जन्म 30 दिसंबर 1983 में अमेरिका के हॉलिस्टोन(Holliston) में हुआ था। केविन ने अपनी स्कूल की शिक्षा के लिए Middlesex School मे दाखिला लिया।

जहां पर वे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से पहली बार परिचित हुए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में उनका इंटरेस्ट DOOM 2 खेलते खेलते बनी। जब केविन अपने हाईस्कूल में थे तब इन्होंने Boston Beat (जोकि Boston में है) में काम किया।

अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद केविन ने कालेज के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में दाखिला लिया। और 2006 तक मैनेजमेंट साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री पूरी कर ली।

2006 में डिग्री पूरा करने के बाद केविन ने गूगल ज्वाइन किया और 2 साल तक लगातार भी गूगल के साथ काम करते रहें।

उनके करियर की शुरुआत गूगल में एक एसोसिएट प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में हुई केविन ने गूगल में जीमेल, गूगल कैलेंडर, डॉक्स (docs) आदि कई सारे प्रोजेक्ट के साथ काम किया।

2 साल गूगल में काम करने के बाद केविन ने 2010 में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में Nextstop.com नाम के स्टार्टअप में शामिल हो गए।

इस स्टार्टअप के साथ काम करते-करते केविन को भी अपना एक स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया आया और उन्होंने BURBN जो कि Foursquare और Flicker मिलाप था, उसको बनाया।

BURBN में लोग अपने लोकेशन पर आधारित फोटो को शेयर कर सकते थे। BURBN पर पहले बहुत ज्यादा फीचर्स होने की वजह से यूजर को काफी दिक्कत होती थी।

और केविन ने देख लिया कि केवल यूजर्स फोटो शेयरिंग फीचर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो फिर केविन सभी टीचर्स को हटाकर केवल फोटो शेयरिंग पर फोकस किया और 8 हफ्ते के बाद केविन और उनके मित्र माइक ने 6 अक्टूबर 2010 की रात को इंस्टाग्राम को लांच किया।

इंस्टाग्राम से जुड़ी कुछ अन्य रोचक बातें –

  • इंस्टाग्राम ने 2021 में अनुमानित $47.6 बिलियन का राजस्व अर्जित किया जो कि फेसबुक के कुल राजस्व का 50% है।
  • उपयोगकर्ता के मामले में इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा बाजार भारत है, जिसके 300 मिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता है।
  • 70% से अधिक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं की उम्र 30 साल से नीचे है।
  • इंस्टाग्राम 2021 तक लगभग 2 बिलियन लोगों तक पहुंच चुका है जो कि 2023 तक बढ़कर 2.5 बिलियन हो जाएगा।
  • इंस्टाग्राम दुनिया का चौथा सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
  • इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से अधिक लोग रोज उपयोग करते हैं।

FAQ

Q. इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?

Ans. इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं और इनकी कंपनी फेसबुक इंस्टाग्राम को संचालित करती है जिसे मार्क जुकरबर्ग ने एक बिलियन डॉलर में खरीदा था।

Q. इंस्टाग्राम का वर्तमान सीईओ (CEO) कौन है?

Ans. इंस्टाग्राम के वर्तमान सीईओ Adam Mosseri हैं।

Q. इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था?

Ans. इंस्टाग्राम 6 अक्टूबर 2010 को लांच हुआ था।

Q. इंस्टाग्राम कौन से देश का ऐप है?

Ans. इंस्टाग्राम अमेरिका में स्थपित कंपनी है।

Q. इंस्टाग्राम की शुरुआत किसने की?

Ans. इंस्टाग्राम की शुरुआत किसने की? इंस्टाग्राम के शुरूआत अमेरिका के दो युवा कंप्यूटर प्रोग्रामर केविन सिस्ट्रॉम (Kevin Systrom) और माइक क्रीगर (Mike Krieger) की थी।

Q. इंस्टाग्राम भारत में कब लांच हुआ था?

Ans. इंस्टाग्राम इंडिया में अप्रैल 2012 में लांच हुआ।

Q. इंस्टाग्राम अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. पर्सनल अकाउंट , क्रिएटर अकाउंट, बिजनेस अकाउंट।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की Instagram का मालिक कौन है। और साथ ही आज आपको इंस्टाग्राम के बारे में और भी कई अन्य जानकारी मिली होगी।

अगर आपको आज इस पोस्ट में समझ में ना आया हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना या बताना हो, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

4 thoughts on “Instagram का मालिक कौन है? (Owner of Instagram)”

  1. Main to sabko bata bata kar thak gaya ki main hi hoon Instagram ka malik, par meri to koi sunta hi nahi bhaiya ????? Sorry dear just jocking yaar

    Reply
  2. Sir mere Bhai ka I’d koi or chala kar dusre se pesse maag rha h o I’d kon chala rha h plz pata kijiye bolo to I’d ka pura detail beju aap kuch send kijiye mujhe plz

    Reply
  3. Mera video kyon nahin aage badhta hai na followers badhate Hain mere ko jaisa video banane aata hai main Aisa Apne jaane mein achcha hi banati hun kripya Mera madad kariye sar ji mehnat Karti hun per Mera followers nahin badhate hain

    Reply
  4. Sar Mera video nahin like hota hai na comment jyada aap flowers nahin padh rahe hain please mera help kariye aap followers badha dijiye main bhi apni jaane mein mehnat Karti hun Aisa hi banate Ho mere pass Ghar nahin hai main bhade ke ghar mein rahti hun silai ka kam Karti hun mere teen bacche bhi hain gaon mein chhodi Hun

    Reply

Leave a Comment