एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे? (How to Buy LIC IPO in Hindi)

एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे, LIC ka IPO kaise kharide in hindi, LIC ka ipo kitne ka hai, एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदें

LIC के आईपीओ का सभी को बेसबरी से इंतज़ार था। क्या आप भी उन्ही में से एक हैं? क्या आप भी जानना चाहते हैं की एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे?

तो आज इस लेख में हम आपको एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे, इसके बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं। आप इस पोस्ट को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

एलआईसी के आईपीओ का इंतज़ार बहौत सारे लोगों को है। यहाँ तक की बहार की बड़ी-बड़ी कंपनी भी इसमें अपना पैसा लगाना चाहती हैं। और कंपनी भी अपने विस्तार के बारे में सोच रही है।

एलआईसी के आईपीओ का निवेशकों को लंबे समय से इंतजार है और अब निवेशकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। अगर हम एलआईसी के छह लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें, तो अनुमानित इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये होगी।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का यह आईपीओ 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा। 4 मई से खुदरा निवेशक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएंगे। आईपीओ में बोली लगाने की लास्ट डेट 9 मई है।

सरकार इस आईपीओ में 3.5 फीसद हिस्सेदारी बेचकर 20,557 करोड़ रुपये जुटाएगी। एलआईसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एलआईसी का आईपीओ क्या है? (What is LIC IPO in Hindi)

एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। सरकार एलआईसी आईपीओ के जरिए LIC में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इसके जरिये आम आदमी भी अब एलआईसी के शेयर खरीद सकते हैं।

अगर आपको भी एलआईसी शेयर खरीदना है तो उससे पहले इसके आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। अगर आपको आईपीओ अलॉटमेंट नहीं होता है तो फिर बाद में आप इसके शेयर तो खरीद ही सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPO क्या है? IPO के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।

तो आइये आगे आपको बताते हैं की आप एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे, और साथ हे आईपीओ खरीदने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान की क्या करना चाइये और क्या नहीं।

एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे

एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे? (How to buy LIC IPO)

IPO Opening Date4 May 2022
IPO Closing Date9 May 2022
IPO Listing Date17 May 2022
IPO Price ₹902-₹949 per equity share
Min order quantity15 Shares

दोस्तों एलआईसी का आईपीओ खरीदने के लिए सबसे पहले तो अगर आपके पास अभी तक Demat अकाउंट नहीं है तो आपको एक Demat अकाउंट खोलना होगा। जिसके बाद ही आप आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता है की, डीमैट अकाउंट क्या होता है, और आप कैसे अपना डीमैट अकाउंट बना सकते हैं और आईपीओ में कैसे निवेश कर सकते हैं तो इसके लिए आप डिटेल में जानकारी ले सकते हैं।

जब आपके पास एक डीमैट अकाउंट होगा तभी आप आईपीओ को खरीद सकते हैं। ऊपर दी गयी लिंक में आप डीमैट अकाउंट खोलने और आईपीओ में निवेश कैसे किआ जाता है इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 4 मई से 9 मई के बीच खुलने वाला है. इस आईपीओ (LIC IPO) के जरिए सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है और 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

जब एक बार LIC का आईपीओ अप्लाई करने के लिए 4 मई को खुलेगा तो हम आपको उसे खरीदने की पूरी जानकारी यही पर दे देंगे। तब तक आप यहाँ पर आते रहे, ताकि आपको अपडेट मिलता रहे।

LIC के आईपीओ में निवेश करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने नेट-बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करें, या फिर अगर आप किस ऐप जैसे Zerodha, Upstox, Groww या और किसी भी ऐप पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद इन्वेस्टमेंट सेक्शन में जाएं और वहां पर देखें IPO/e-IPO का ऑप्शन कही पर आपको दिखाई देगा वहाँ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगर आपकी ऐप में डिटेल्स मांग रहा हो तो डिपॉजिटरी और बैंक अकाउंट के डिटेल्स को भरें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करें, और आगे बढ़ें।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद अब आपको ‘Invest in IPO’ का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प को चुनें और आगे बढ़ें।
  • अब आपको आईपीओ की लिस्ट दिखाई देगी उस लिस्ट में से LIC IPO को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद वहाँ पर आपको कितने शेयर लेने हैं उतने शेयरों की संख्या डालें और फिर बिड प्राइस डालें की आप कितना बिड करना छाते हैं।
  • सारी जानकारियां को भरने के बाद उसे अच्छे से चेक कर लें, और फिर सब सही होने के बाद ही ‘Apply Now’ या ‘Apply for IPO’ बटन में क्लिक करें।
  • इसके बाद आप LIC के आईपीओ को अप्लाई कर देंगे, अब आपको बस इसके लिस्ट होने का इंतज़ार करना है।

आईपीओ का आईपीओ खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान।

  • ध्यान रहे की आईपीओ खरीदने से पहले आपका डीमैट अकाउंट बना हो, तभी आप आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप शेयर खरीदने के लिए 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं लगा सकते। आपको कितने शेयर मिलेंगे फिलहाल तय नहीं है। ये प्राइस बैंड तय होने पर पता चलेगा।
  • अगर दो लोगों ने जॉइंट होल्डिंग में पॉलिसी ली है तो उनमें कोई एक ही IPO ले सकता है। जो भी सदस्य निवेश करेगा, उसका पैन अपडेट होना जरूरी है।
  • NRI को भारत में IPO में निवेश करने की छूट है। इसके लिए NRI के पास LIC की पॉलिसी है, तो वह आईपीओ के लिए रिटेल कैटगरी में निवेश कर सकता है।
  • IPO के लिए ब्लॉक्ड अमाउंट और UPI मेकेनिज्म का नियम रखा गया है। जिसका मतलब आईपीओ में आवेदन करने पर आपका पैसा तब तक ब्लॉक रहेगा जब तक शेयर आवंटित न हो जाएं।
  • अगर आपको LIC के शेयर नहीं मिलेंगे तो आपको पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा। आप UPI के जरिए भी IPO के लिए पैसा जमा करा सकते हैं।
  • इक्विटी शेयर के लिए लॉक इन पीरियड नहीं है और शेयर लेने के तुरंत बाद भी इसे बेच सकते हैं। शेयर बेचने या अपने पास रखने का अधिकार ग्राहक के पास है।
  • अगर आप एलआईसी के कर्मचारी हैं तो आपको 45 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी।

FAQ

एलआईसी का आईपीओ कब आएगा?

एलआईसी आईपीओ 4 मई से 9 मई के बीच खुलेगा। इसके बाद 17 मई को शेयर मार्किट में लिस्ट किआ जाएगा।

एलआईसी आईपीओ कब लॉन्च होगा?

एलआईसी आईपीओ 4 मई 2022 को लॉन्च होगा।

एलआईसी का प्राइस बैंड क्या है?

एलआईसी का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बेच में है।

एलआईसी आईपीओ का लाॅट साइज क्या है?

एलआईसी के आईपीओ का लाॅट साइज 15 शेयरों का रखा गया है। आपको कमसे कम 15 शेयर के साथ आईपीओ के लिए अप्लाई करना होगा।

LIC की लिस्टिंग कब होगी?

NSE और BSE में LIC 17 मई 2022 को लिस्ट किआ जाएगा।

निष्कर्ष-

इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की आप एलआईसी का आईपीओ कैसे खरीदे। हमने आपको आईपीओ से जुडी हुई बहौत सारी जानकारी दी है।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

Leave a Comment