राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है? (Rajasthan Royals Owner) 2024

RR का मालिक कौन है, राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है, Rajasthan Royals ka malik kaun hai, Rajasthan team ka malik kaun hai, RR ka malik kaun hai, Rajasthan Royals ka owner kaun hai, ipl RR team owner, ipl Rajasthan team ka malik

क्या आपको पता है की राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है? (Owner of Rajasthan Royals) आज हम आपको आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक के बारे में और टीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।

क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम हो गयी हैं।

आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं। और अलग अलग टीमों में शामिल होते हैं। और फिर उनके लिए अपना प्रदर्शन दिखाते हैं।

हम सभी की भी अपनी-अपनी पसंद की आईपीएल टीम है। हम सभी को कोई न कोई टीम पसंद होती है, जिसे हम सपोर्ट करते हैं और उनका खेल देखना पसंद करते हैं।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को IPL 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2022 में दो और शामिल की गयी है। आइये आपको बताते हैं की राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है और कैसे ये टीम बनाई गयी।

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है?

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) और लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) है। इनसे पहले राजस्थान टीम के मालिक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा थे।

राजस्थान रॉयल्स जयपुर, राजस्थान में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर (आईपीएल) में खेलती है। 2008 में आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में स्थापित, यह टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित है।

14 जुलाई 2015 को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल ने 2013 के सट्टेबाजी घोटाले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया।

जिसका अर्थ है कि वे 2016 और 2017 के आईपीएल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकते थे। और फिर 2 साल बाद वे 2018 के आईपीएल मैच के लिए प्रतियोगिता में लौट आए थे।

राजस्थान रॉयल्स टीम की टीम की कंपनी का नाम Royal Multisport Pvt. Ltd. है। और ये टीम भारत के राज्य राजस्थान को प्रदर्शित करती है।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का सबसे पहला टूर्नामेंट 2008 में जीता था, तभी आईपीएल की भी शुरुआत हुई थी। उस समय टीम के कप्तान शेन वार्न थे।

साथ ही आपको बता दें की 2013 के चैंपियंस लीग T20 में राजस्थान रॉयल्स रनर अप भी थी और तब टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे।

आईपीएल 2016 तथा 2017 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल थे जो आईपीएल में 2 साल के लिए नहीं खेल पाए थे।

राजस्थान रॉयल्स के बारे में  (About Rajasthan Royals)

टीम का नामराजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यराजस्थान (Rajasthan)
शहरजयपुर (Jaipur)
टीम के मालिकमनोज बडाले और लचलान मर्डोक
टीम के कैप्टनसंजु सैमसन (Sanju Samson)
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह स्टेडियम
टीम के कोचकुमार संगकारा (Kumar Sangakkara)
वेबसाइटrajasthanroyals.com

Rajasthan Royals Team Players List 2024

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
संजू सैमसनभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
जोस बटलरइंग्लैंडविकेट कीपर-बल्लेबाज
यशस्वी जायसवालभारतबल्लेबाज
आर अश्विनभारतगेंदबाज
ट्रेंट बोल्टन्यूज़ीलैंडगेंदबाज
शिमरोन हेटमायरवेस्ट इंडीजबल्लेबाज
देवदत्त पडिक्कलभारतबल्लेबाज
रियान परागभारतऑलराउंडर
केसी करियप्पाभारतगेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णाभारतगेंदबाज
युजवेंद्र चहलभारतगेंदबाज
नवदीप सैनीभारतगेंदबाज
ओबेड मैककॉयवेस्ट इंडीजगेंदबाज
कुलदीप सेनभारतगेंदबाज
ध्रुव जुरेलभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
कुलदीप यादवभारतगेंदबाज
जेसन होल्डरवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
डोनोवन फरेरासाउथ अफ्रीकाऑलराउंडर
कुणाल राठौड़भारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
एडम ज़म्पाऑस्ट्रेलियागेंदबाज
केएम आसिफभारतगेंदबाज
मुरुगन अश्विनभारतगेंदबाज
आकाश वशिष्ठभारतऑलराउंडर
अब्दुल पीएभारतऑलराउंडर
जो रूटइंग्लैंडबल्लेबाज

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
कुल सीजन (वर्तमान में)13
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com
ipl hindi 7031

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

IPL के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

IPL के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों। ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है।

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
2024TBATBA

FAQ

Q: राजस्थान रॉयल्स ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: राजस्थान रॉयल्स ने एक बार 2008 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किआ है।

Q: राजस्थान रॉयल्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

Q: राजस्थान का कप्तान कौन है?

Ans: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं।

Q: राजस्थान का का कोच कौन है?

Ans: राजस्थान के कोच कुमार संगकारा हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है। आज अपने जाना की Rajasthan Royals टीम का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख (RR Team ka Malik kaun hai) पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More

Go to Homepage >

Leave a Comment