Google का मालिक और CEO कौन है? गूगल कहाँ की कंपनी है।

क्या आपको पता है की Google का मालिक और CEO कौन है? या फिर गूगल की शुरुआत कब और कहाँ से हुई? तो दोस्तों आज हम आपको आज google के बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं, जोकि आपके बहौत काम आएगी।

आप Google के बारे में तो जानते ही होंगे, आपने कभी न कभी तो कुछ न कुछ गूगल में सर्च किआ होगा। आपने स्मार्टफोन में भी जो Browser है, उसमे भी गूगल आपको मिल जाता है।

और आज के समय में जब सभी चीज़ें ऑनलाइन होगयी हैं, तो हम सब भी Internet पर निर्भर होगए हैं। और दोस्तों गूगल का हमारी जिंदिगी में बहौत बड़ा रोले है, हमसे जब कुछ नहीं बनता या कोई चीज़ समझ में नहीं आती है, तो हम फिर गूगल पर सर्च करते हैं, और हमे उसका जवाब गूगल से मिल जाता है।

जैसे की आप अभी Google के मालिक के बारे में सर्च करते-करते यहाँ तक आए हैं। और यहाँ आपको गूगल के बारे में और भी कई चीज़ें पता चलेंगी। वैसे तो और भी कई सर्च इंजन हैं, लेकिन सबसे ज्यादा गूगल पर ही लोग कोई भी चीज़ सर्च किआ करते हैं।

आअज हम आपको आपने इस लेख में माध्यम से, बताने वाले हैं की, Google का मालिक कौन है? Google का CEO कौन है, और साथ ही और भी बहौत सारी चीज़ें आज आपको गूगल के बारे में पता चलने वाली हैं, तो आप इस लेख को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

Google आज के समय में लगभग हर किसी कि जिंदगी का अहम हिस्सा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google का मालिक कौन है, और ये कहाँ की कंपनी है, तो चलिए आगे जानते हैं।

Google का मालिक कौन है?

Google का मालिक कौन

Google के मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) हैं। इन दोनो ने मिलकर गूगल को शुरुआत 4 सितम्बर 1998 में मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में की थी।

2004 में लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने गूगल को पब्लिक कर दिया। यानी गूगल का कोई एक मालिक नहीं है बल्कि कई सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं।

गूगल में शेयरहोल्डिंग समझने के लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है कि साल 2015 में गूगल ने अपनी एक पैरंट कंपनी, Alphabet Inc., बनाई और अपने सारे प्रॉजेक्ट्स उसके अंडर ला दिए।

गूगल कंपनी के बारे में (About Google)

स्थापना4 September 1998
मुख्यालयकैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिकलैरी पेज और सर्गे ब्रिन
सीईओसुन्दर पिचाई
मूल कंपनीAlphabet Inc
उत्पाद सर्च इंजन
वेबसाइट google.com

Google का CEO कौन है?

google ka ceo 311

Google के CEO (सुन्दर पिचाई) Sundar Pichai है। पिचाई 2 अक्टूबर 2015 से अभी तक गूगल के सीईओ हैं। और आगे भी रहने वाले हैं।

गूगल की ओनरशिप और उससे जुड़े फैसले अब Alphabet के स्ट्रक्चर के हिसाब से ही किए जाते हैं। गूगल में अब शेयर के दो क्लास हैं- A और C। क्लास A के शेयरहोल्डर्स को वोटिंग को अधिकार है जबकि क्लास C के शेयरहोल्डर्स को नहीं। कुछ लोगों को B क्लास में भी रखा गया है। इन लोगों को 10-10 वोट हैं और ये मार्केट में ट्रेड नहीं हो सकते।

लैरी पेज और सर्गे ब्रिन दोनों ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में भी शामिल हैं, और दोनों की गूगल में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है, आइए जानते हैं की दोनों की गूगल में कितनी-कितनी हिस्सेदारी है।

लैरी पेज के पास गूगल की कितनी हिस्सेदारी है?

सबसे ज्यादा शेयर की बात की जाए तो लैरी पेज के पास इस वक्त सबसे ज्यादा शेयर हैं। वह Alphabet के CEO हैं और उनके पास Alphabet के 20 मिलियन क्लास C शेयर्स और 19.9 मिलियन क्लास A शेयर्स हैं।

उनकी ज्यादातर जिम्मेदारियां 2015 में सुंदर पिचाई के CEO बनने के बाद उन पर ट्रांसफर हो गई हैं। अक्टूबर 2018 तक 50.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पेज अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे।

सर्गे ब्रिन के पास गूगल की कितनी हिस्सेदारी है?

Alphabet के प्रेजिडेंट सर्गे ब्रिन के पास 19.3 मिलियन क्लास C शेयर और 18,400 क्लास A शेयर हैं। उनकी कुल संपत्ति 49.9 बिलियन डॉलर है।

कैसे हुई Google की शुरुआत?

27 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत आधिकारिक तौर पर Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी। गूगल की शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी। तब Larry Page और Sergey Brin स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे।

इन स्टूडेंट्स ने लिखा था ‘हमने अपने सिस्टम का नाम Google रखा है, क्योंकि ये 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है।

इन दोनों स्टूडेंट्स ने एक सर्च इंजन बनाया, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर अलग-अलग पेजेज के महत्व को निर्धारित करने के लिए लिंक का उपयोग करता था।

तब से लेकर अब तक Google सर्च इंजन के तौर पर दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद है। मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है।

Also Read- Amazon का मालिक कौन है? अमेज़न किस देश की कंपनी है।

1998 में गूगल एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर शुरू की गई थी। अगर कहा जाए कि इन बीते सालों में गूगल ने इंटरनेट की दुनिया पर राज किया है तो शायद गलत नहीं होगा।

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी स्टार्ट करने से पहले इसके दोनों फाउंडर सर्गे ब्रिन और लैरी पेज 1995 में स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे, और फिर वही से हुई गूगल की शुरुआत।

गूगल से जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र करें तो लैरी पेज और सर्गे ब्रिन Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था, जिसका नाम BackRub रखा गया और बाद में इसे बदलकर Google कर दिया गया।

इसके बाद 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन गूगल को कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर किया गया था।

गूगल का डाटा (Data) सेंटर कहां हैं?

वर्ष 2016 तक गूगल ने पूरे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 9 डेटा सेंटर अपने नाम किये हैं और अभी भी चला रहा है। इसके अतिरिक्त एशिया में 2 डेटा सेंटर तथा यूरोप में 4 डेटा सेंटर तैयार कर रखे हैं।

दिसम्बर 2013 में गूगल ने यह घोषणा की कि हांगकांग में भी ऐसे डाटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

अक्टूबर 2013 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी ने गूगल डाटा सेंटर के बीच के कम्युनिकेशन का ‘मस्कुलर’ नामक एक प्रोग्राम के तहत अवरोध किया, क्योंकि गूगल अपने नेटवर्क के अन्दर डेटा एन्क्रिप्ट नहीं करता था।

इसके बाद वर्ष 2013 से गूगल अपने डेटा सेंटर में भेजे जा रहे डेटा को एन्क्रिप्ट करना आरम्भ कर दिया था।

Google ने कौन कौनसी कंपनी खरीदी हुई हैं?

Google का मालिक कौन

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के अंदर बहौत सारी कंपनी हैं, जिन्हे अभी तक गूगल ने खरीदा है, उनकी लिस्ट आप निकगे देख सकते हैं।

  • A – Alphabet / Android / AdSense / Analytics / Ara / AdMob / Alerts
  • B – Blogger / Boston Dynamics / Books
  • C – Calico / Cardboard / Capital
  • D – Drive / DeepMind / Design / DoubleClick
  • E – Earth / Express
  • F – Fiber / Fi / Flights / FeedBurner / Firebase / Finance
  • G – Google / Gmail / Glass / Groups
  • H – Hangouts
  • I – Images / Ingress / Inbox / Invite Media
  • J – Jump
  • K – Keep
  • L – Life Sciences / Local / Loon
  • M – Maps / My Business / Makani
  • N – Nest / News / Nexus / Now
  • O – Offers
  • P – Plus / Play / Photos / Picasa / Pixate / Patents
  • Q – (Nexus) Q
  • R – Refine / reCaptcha
  • S – Search / Shopping / SageTV /Stackdriver / Skybox / Skia / Scholar
  • T – Translate / Tango
  • U – N/A
  • V – Voice / Ventures / VirusTotal / Video
  • W – Wallet / Wing
  • X – X Labs
  • Y – YouTube
  • Z – Project Z / Zagat

​Google पैसे कैसे कमाता है?

गूगल बहौत सारी जगह से और बहौत सारे प्रोडक्ट्स से पैसे कमाता है। और साथ-साथ बहौत पैसे खर्च भी करता है, सिर्फ आपने कर्मचारियों में नहीं, बल्कि बिज़नेस को भी, हमारी जैसी और भी कई वेबसाइट भी गूगल की वजह से ही कमाई कर रही हैं।

Google सबसे ज्यादा पैसे Google Ads से कमाता है, जोकि बहौत सारी कंपनी गूगल एड्स की मदद से आपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को गूगल मर प्रचार करके उनको बेचते हैं। जब कोई कंपनी गूगल एड्स में अपनी कंपनी के लिए एड्स डलवाती है, तो वो उसके लिए गूगल को पैसे देती है।

और फिर गूगल उनके एड्स को उन वेबसाइट में दिखाती है, जो की गूगल Adsense प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं, जिससे की जब किइस भी वेबसाइट में कोई रीडर अगर किसी एड में क्लिक करता है, तो उससे गूगल को फायदा होता है, और फिर उसी फायदे से कुछ हिस्सा गूगल उस website को देता हिअ, जहन पर वो एड्स को दिखा रहा था।

गूगल YouTube से भी बहौत कमाई करता है। अगर आपको नहीं पता है, तो आपको बता दें की YouTube गूगल का ही है, जिसे गूगल ने 2006 में 100 करोड़ रुपये में खरीदा था, और अब YouTube हर साल 10 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा पैसे कमाई करता है, जिससे गूगल को बहौत फायदा होता है।

इसके अलावा गूगल के और भी बहौत सारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज हैं, जहाँ से गूगल कमाई करता है, जैसे गूगल ड्राइव, गूगल होस्टिंग सर्विसेज, और जो एंड्राइड फ़ोन होते है, उनसे भी गूगल कमाई करता है।

आपको गूगल या गूगल में दिखने वाली जितनी भी Website या Blogs पर जो भी ads दिखाई पड़ते हैं उनमें करीब 70% ads गूगल के द्वारा ही तैयार किये गए होते हैं।

क्यू की Google एक बहुत ही बड़ा Search Engine है इसलिए इसमें करीब 100 करोड़ रिजल्ट ढूंढे जाते हैं। इससे आप Google के ट्रैफिक के बारे में सोच सकते हैं, की कितना ज्यादा होगा गूगल का ट्रैफिक।

Google से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।

Q: Google का मालिक कौन है?

Ans: Google के मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) हैं।

Q: गूगल की स्थापना कब हुई?

Ans: गूगल की स्थापना 4 September 1998 को अमेरिका में हुई।

Q: Google का सीईओ कौन है?

Ans: Google के सीईओ सुन्दर पिचाई हैं।

Q: Google कहाँ की कंपनी है?

Ans: गूगल अमेरिका की कंपनी है जो इसके राज्य कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। Google अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जोकि 200 से ज्यादा देशों में अपना बिज़नेस करती है।

Q: गूगल का पूरा नाम क्या है?

Ans: गूगल का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है।

Q: Google की एक दिन की कमाई कितनी है?

Ans: Google की एक दिन की कमाई लगभग 10 करोड़ से ज्यादा है।

Q: गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा?

Ans: एडवर्ड कस्नेर और जेम्स न्यूमैन के द्वारा लिखे गए किताब Mathematics and Imagination में लिखे गए शब्द googol के से प्रेरित होकर Larry Page और Sergey Brian ने अपने सर्च इंजन का नाम चुना। Googol का मतलब होता है 1 के पीछे 100 जीरो।

Q: Google ने YouTube को कब ख़रीदा?

Ans: Google ने YouTube को 2006 में खरीदा था।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज आपने जाना की, Google का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको गूगल के बारे में हमने और भी बहौत सारी बाते बताई है, जिससे की आज आपको गूगल कंपनी के बारे में बहौत कुछ जानने को मिला होगा, और साथ ही आपको आज बहाय कुछ सीखने को भी मिला होगा।

आज हमने जो भी चीज़ें आपको गूगल के बारे में बताई है, वो सभी चीज़ें आपको पता चल गयी होगी, अगर फिर भी आपके मन में गूगल को लेकर कोई सवाल होम या फिर आपको भी गूगल के बारे में और भी कुछ पता हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस लेख के माध्यम से आज हमने आपको गूगल के बारे में बहौत सारी बाते बताई हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और भी एसे ही लेख आप निचे से पढ़ सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

3 thoughts on “Google का मालिक और CEO कौन है? गूगल कहाँ की कंपनी है।”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी हमे काफी अच्छी लगी हमे उम्मीद है की आप ऐसी ही जानकारी आगे भी देते रहेंगे। हमने भी लोगो की मदद करने के लिए एक वैबसाइट बनाई है जिसमे हमने अभी ये पोस्ट लिखा है। आप इसे पढ़ कर कमेंट जरूर करे।

    Reply

Leave a Comment