Google हमेशा ही कुछ न कुछ नयी चीज़ लेकर आता है, इस तरह से गूगल ने नई चीज़, People Card लेकर आया है, आज हम आपको यही बताने वाले हैं की ये Google People cards क्या है, और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, और अपना Google People Card कैसे बना सकते हैं।
अगर आप भी सोचते हैं की गूगल में आपका नाम क्यू नई आता है, तो अब आप चिंता मत करिए, अब आपका नाम भी गूगल पर आएगा, जी हाँ अब आपको भी लोग गूगल पर ढूंढ सकेंगे, और वो भी वर्चुअल विजिटिंग कार्ड के जरिए जिसको बनाने का तरीका हम आपको बताएंगे।
गूगल से ये सर्विस को भारत में लांच किआ है, जिकी मदद से अब हर कोई अपना एक वर्चुअल कार्ड बना सकता है, जिससे लोगो आपको पहचान सकते हैं, और आपतक पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं की Google People cards क्या है, और इसको आप कैसे बना सकते है।
Table of Contents
Google People cards क्या है?
Google People cards से वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को गूगल सर्च में जाकर खोज सकते हैं, या फिर कोई भी व्यक्ति आपको खोज सकता है। इसमें आपके बारे में वही जानकारी दुनिया को दिखेगी जो आप चाहेंगे।
ये एक तरह का वर्चुअल विजिटिंग कार्ड (Virtual Visiting Card) होता है. जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को गूगल सर्च में जाकर खोज सकते हैं, या फिर कोई भी व्यक्ति आपको खोज सकता है.
यूजर गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकेंगे। बताते चलें कि भारत में इसकी जरूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यहां एक ही नाम कई लोगों के होते हैं।
Also Read:- Podcast क्या है? Podcasting कैसे की जाती है.
यूजर का अपने कार्ड पर पूरा नियंत्रण होगा, वो जब चाहे अपनी जानकारियां डिलिट या अपडेट कर सकेगा। गूगल आपके कार्ड की जांच पड़ताल के बाद ही इसे जारी करेगा, कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक ही कार्ड बना सकेगा
क्या आप Google People cards बना सकते हैं?
हाँ, आप भी अपना खुद का Google People cards बना सकते हैं, और वो भी बहौत आसान है, आगे हम आपको ये भी बतायेंगे की कैसे आप भी अपना People Card बना सकते हैं, तो आगे पढ़ते रहे।
Google People cards में क्या होगा?
Google ने भारत की आबादी को देखते हुए कई फीचर्स जोड़े हैं। जैसे कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक ही कार्ड बना सकेगा। इस कार्ड की जांच पड़ताल के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। अगर कोई यूजर बाद में इस कार्ड को हमेशा के लिए बंद करना चाहे तो भी कर सकेगा।
इस कार्ड को बनाने के लिए आपको फोटो, व्यवसाय, लोकेशन का ब्यौरा देना होगा। ताकी एक ही नाम वाले दूसरे कार्ड्स से अलग किया जा सके। यूजर चाहे तो इस कार्ड में अपनी एजुकेशन, कॉन्टैक्ट, गांव और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स जैसी जानकारियां भी जोड़ सकेगा।
यूजर का अपने कार्ड पर पूरा नियंत्रण होगा, वो जब चाहे अपनी जानकारियां मिटा सकेगा और अपडेट (Update) कर सकेगा. इसके अलावा अगर यूजर कार्ड को हमेशा के लिए बंद करना चाहे तो भी कर सकेगा. आइये अब आपको बताते हैं की, आप अपना Google People Card कैसे बना सकते हैं।
Google People cards कैसे बनाएं
अगर आपको भी Google People cards में अपना नाम ऐड करना है तो उसके लिए निचे दिए गए, स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
1- सबसे पहले आपको, अपने मोबाइल में Chrome Browser या Google की App को ओपन करना होगा, इसके बाद उसमे सर्च करना होगा, “Add me to search” और एंटर बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा वहां पर आपको, आपकी एक छोटी सी प्रोफाइल दिखाई देगी, अगर न दिखाई दे तो आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा, इसके बाद आपको Get Started वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना है, जैसे की आपके बारे में, आप कहाँ रहते हैं, क्या करते हैं, और फिर इसके बाद आपको Preview बटन में क्लीक करना है, जिसके बाद आपको आपको आपके कार्ड का एक छोटा सा प्रीव्यू दिखाई देगा।
4- Preview बटन में क्लिक करने के बाद, आपके सामने आपका कार्ड दिखाई देगा, यहाँ पर आपको Save बटन में क्लिक करना है, सभी चीज़ों को सेव करने के लिए, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इस तरह से आप अपना Google people card बना लेंगे, अब आप इसको देखने के लिए अपने ब्राउज़र में जाकर के गूगल में अपना नाम लिखें, तो आपको आपका वर्चुअल कार्ड दिखाई देगा, आप इसके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे की Google People cards क्या है, और आप कैसे इसमें अपना कार्ड बना सकते हैं। मई आसा करता हूँकी आपको हमने जो बताया है, वो जरूर समझ में आया होगा, अगर फिर भी आपको कोई चीज़ समझ में आ आई हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
और ये आर्टिकल को आपके परिवार वालों और दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी Google People cards के बारे में बताएं, ताकि उन्हें भी इसके बारे में और कुछ नई चीज़ सीखने को मिले।
Read More– Google Tangi क्या है? कैसे करे इसका इस्तेमाल