PhonePe से LPG Gas Cylinder कैसे बुक करें? in Hindi

ऑनलाइनऑनलाइनऑनलाइन अब जैसा की आप भी जानते हैं की सभी चीज़ें ऑनलाइन हो गयी हैं, और सभी लोग ज्यादा तर काम ऑनलाइन करने लगे हैं। सबसे पहले ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने से जो चीज़ चालू हुई थी, वो अब बहौत आगे निकल गयी है।

जैसे-जैसे टाइम आगे बढ़ रहा है, तो हमे भी उसके साथ चलना पड़ता है, और चलना भी चाइए, क्यों की सभी चीज़ें बहौत जल्दी बदल रहीं हैं, और अगर हमने आपने आप को उन चीज़ों के हिसाब से नहीं ढाला तो हम पीछे रह जाएंगे।

आजकल हम आपने स्मार्टफोन से क्या नहीं कर सकते है। जब हमे पढाई करनी होती है और कुछ समझ में नहीं आता है, तो हम internet की मदद लेते हैं, और आपने सवालों का जवाब इंटरनेट पर खोज लेते हैं, जैसा की अभी आप यहाँ जानने आएं हैं की, PhonePe LPG Gas Booking कैसे करें। तो इसी तरह से सभी लोग आजकल कही न कही इंटरनेट पर निर्भर होगये हैं।

और आपको कुछ चीज़ें जोकि आपके लिए जरुरी है, उनके बारे में पता होना चाइए। आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से LPG Gas Book कर सकते हैं।

PhonePe UPI PIN कैसे चेंज करे? How to change PhonePe UPI PIN

PhonePe LPG Gas Booking कैसे करें?

PhonePe से गैस बुक करना बहौत आसान है, और आप PhonePe से न सिर्फ गैस बुक कर सकते हैं, बल्कि आप और भी काम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं की PhonePe से LPG gas cylinder कैसे Book करते हैं।

Phone से LPG gas booking करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप PhonePe से LPG Gas Cylinder कैसे बुक कर सकते हैं, तो चलिए जाने –

PhonePe LPG Gas Booking

1- सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe app को ओपन करें, और जहाँ लिखा होगा Recharge & Pay Bills वहां पर आपको एक ऑप्शन Book a cylinder का दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें और आगे बढ़ें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PhonePe LPG Gas Booking कैसे करें

2- जब आप Book a cylinder में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर Select Your Gas Provider लिखा होगा, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, वहां से अपनी गैस कंपनी को चुने, जैसे की अगर आप HP gas बुक करना चाहते हैं तो, HP Gas में क्लिक करें।

3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको आपका राज्य (State) और जिला (District) सेलेक्ट करना है, फिर अपना राज्य और जिला चुनने के बाद, Continue बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

phone pe se hap gas, bharat gas,lpg gas kaise book kaen

4- अब आगे बढ़ने पर आपको आपके एरिया का Distributor / Agency को सेलेक्ट करना होगा, दिखाए जा रहे लिस्ट में से अपने Agency को सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें।

5- अब आपको आपका Consumer number डालना होगा, जहाँ पर लिखा होगा कंस्यूमर नंबर वहां पर अपना कंस्यूमर नंबर डालें, आपको अगर नहीं पता है की Consumer number खा मिलेगा, तो आपको बता दें की वो आपको आपके गैस बुकिंग कार्ड में मिल जाएगा। नंबर डालने के बाद Confirm बटन में क्लिक करें। जैसा की निचे दिखाया गया है।

PhonePe LPG Gas Booking कैसे करें
how to book lpg gas in phonepe

6- अब आपको गैस बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट काना होगा, यहाँ पर आपको आपके सिलिंडर का दाम दिखाई देगा, सब कुछ देखने के बाद अब pay बटन में क्लिक करें।

पेमेंट successful होने के बाद आपका cylinder book होजायेगा, और 2-3 दिन में आपके घर पर आजएगा, आपको लेने जाने की भी जरुरत नहीं है।

तो इस तरह से आप phonepe से एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं। अब आपको समझ में आगया होगा की PhonePe LPG Gas Booking कैसे करें? और आपको इससे मदद भी मिली होगी।

अगर आपको कोई चीज़ हो जा समझ में नहीं आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। और इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

6 thoughts on “PhonePe से LPG Gas Cylinder कैसे बुक करें? in Hindi”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है, आपने इस जानकारी को पढ़ने के बाद हम सभी को बहुत फाइदा होगा।

    Reply

Leave a Comment