Table of Contents
बिहार E-Pass ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बिहार E-Pass ऑनलाइन आवेदन– केंद्र और राज्य सरकार लगातार नागरिकों से आग्रह कर रही हैं कि वे घर पर रहें और जरूरत पड़ने पर उद्यम करें। हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता पूरे लॉकडाउन में अपने पैर की उंगलियों पर रहे हैं, और सरकारी एजेंसियां, हितधारक स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
देश में लॉकडाउन होने की वजह से कोई कही नहीं जा सकता है एसे में अगर किसी को कही जाना है और उनका जाना जरुरी है तो इसके लिए सरकार ने इई-पास की शुरुआत की थी जिसे वो लेकर बहार काम से जा सकते हैं।
ई-पास का उपयोग केवल आवश्यक आपूर्ति उदेश्यों के लिए किआ जाना चाइये और यदि कोई नागरिक इस पास का दुरूपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सजा सुनाई जाएगी। ई-पास केवल मान्य स्थान पर मान्य है, जैसा की ई-पास में उल्लेखित होगा।
सरकार, दोनों राज्यों और केंद्र ने, हालांकि, चिकित्सा और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए ई-पास सेवाओं के प्रावधान को जारी किया है।
लोग आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोनावायरस कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऐसे सभी लोग जो आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और साथ ही नागरिक Bihar Lockdown E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं और यहां तक कि अपने आवेदन की स्थिति को भी track कर सकते हैं |
बिहार E-Pass ऑनलाइन आवेदन–
बिहार E-Pass ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप Bihar E-Pass के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, how to apply online for bihar e-pass–
Step 1. सबसे पहले ई-पास की वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाएं, लेफ्ट साइड में जहाँ पर COVID-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन लिखा हुआ होगा वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step 2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र खुल जायेगा. कृपया सभी अनिवार्य सूचना को भरें “Submit” बटन पर क्लिक करें.
Step 3. सबकुछ भरने के बाद अब आप अपने आवेदन पत्र को देखेंगे सभी चीज़ें दोबारा से चेक करने के बाद [Attach Annexure] वाली बटन में क्लिक करें ।
Step 4. [Attach Annexure] पर क्लिक करने के बाद “Attach Enclosures” फॉर्म खुल जायेगा. कृपया सभी अनिवार्य चीज़ें आत्ताच करें और फिर [Submit] बटन में क्लिक करें.
Step 5. अब आपको आपके आवेदन का एक प्रीव्यू (Preview) दिखाई देगा जैसा की निचे दिए गए Screeshot में दिखाया गया है. अच्छे से चेक करलें की अपने जोभी लिखा है वो सही है की नहीं फिर [Submit] बटन में क्लिक करें.
Step 6. [Submit] बटन में क्लिक करने के बाद आपको एक भिस्वीकृति (Acknowledgement) मिलेगी, जिसको की आप ट्रैक कर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS और आपकी E-MAIL ID पर ईमेल के माध्यम से सूचना मिलेगी.
बिहार E-pass आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
स्टेटस के लिए आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं. राइट साइड में “नागरिक अनुभाग” के अंतर्गत “आवेदन की स्तिथि देखें” के माध्यम से देख सकते हैं. जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
ई-पास के इशू होने के बाद आपको SMS या Email के जरिये पता चल जायेगा, जिसको की आप प्रिंट कर सकते हैं, और फिर उसे कर सकते हैं।
इस तरह से आप बिहार E-Pass ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, कृपया बहौत जरुरी काम होने पर हे पास के लिए अप्लाई करें। और अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आरही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
thanks bro
welcome
sala bihar me E-pass online krne ke bad koi reply ni ata.. aurangabad distric ke DM ke under ye management hi… isliy reply tk ni ana ye bhut bda chutiyapa management ko show krta hi.. or iska credit DM ko hi jayga… km se km log reply aane ka wait to ni krege …. chutiya management , state.. system…
Online Shikayat karen