FMCG

FMCG क्या है?

FMCG का फुल फॉर्म Fast Moving Consumer Goods होता है। अगर हिंदी भाषा में इसका मतलब जाने तो इसका मतलब होता है “तेज़ी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएँ”

अगर इसके उदहारण की बात करें तो चॉकलेट, दूध, फल और सब्जियां, जूस, टॉयलेट पेपर, सॉफ्ट ड्रिंक, सोडा, वाशिंग पॉवडर, साबुन, सौंदर्य प्रसाधन, एस्पिरिन जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं, और टूथपेस्ट, जैसी वस्तुएँ आते है।