BAMS क्या है? (What is BAMS Course in Hindi)
BAMS मतलब ‘बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी’ होता है। BAMS आयुर्वेद में Certified Course है, जो Ayurvedic Medical College के लिए दी जाने वाली Undergraduate Degree है।
देश में इस कोर्स को Central Council Of Indian Medicine के द्वारा मान्यता दी जाती है। बीएएमएस 12th के बाद साढ़े 5 वर्ष की अवधि का होता है, जिसमे एक वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल है।
बीएमएस आयुर्वदिक चिकित्सा में की जाने वाली एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को शरीर रचना विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, विषविज्ञान, चिकित्सा सिद्धांत, फार्माकोलॉजी, रोगों के निदान एवं उनसे बचाव के उपाय, आंख/नाक/कान/गले का इलाज, और फोरेंसिक चिकित्सा आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।