यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक, Union bank of india balance check, Union bank balance check number 2024, यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर
क्या आपको भी Union Bank of India Balance Check करने का नंबर जानना है, क्या आपको Union Bank of India Bank Balance Check Number करना है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं की UBI Balance Check कैसे करें अपने मोबाइल से।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है। आप अब किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं। जैसा की अगर आप UBI बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप SMS से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पहले हमे चाहे वो बैंक से पैसे निकालना हों या फिर बैंक बैलेंस चेक करना हो, सब कुछ करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता था।
लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, और SMS की मदद से Union Bank of India Bank Account Balance को भी चेक कर सकते हैं।
आज के इस लेख में आपको Union Bank of India Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है।
देश में बहुत से लोगो के अकाउंट UBI Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप UBI बैंक जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे।
कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए, तो आज आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
Also Read- SBI Balance Check करने का नंबर? एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
UBI बैंक भारत में मौजूद सबसे बड़े बैंकों में से एक है, और अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने के लिए जाना जाता है।
यदि आप UBI बैंक के खाताधारक हैं, तो आप UBI अकाउंट बैलेंस चेक (UBI Account Balance Check), फण्ड ट्रांसफर और भी बहुत सी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं।
Table of Contents
Union Bank of India Balance Check करने का नंबर? UBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
UBI Bank Account Balance Check Karne Ka Number क्या है जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल Number रजिस्टर होना आवश्यक है।
अगर आपने अभी तक अपने UBI Bank में Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा जिसके बाद ही आप बैलेंस चेक कर पायेंगे।
Union Bank of India ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
UBI (Union Bank of India) में जिन ग्राहकों का खाता हैं वो कई तरीके से अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी (UBI Balance Enquiry) प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS आदि तरीके से बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आइए जाते हैं की UBI Balance Check करने का नंबर क्या है।
इस तरह से UBI Bank Account का Balance चेक करे –
Missed Call से UBI Balance Check करने का तरीका-
Union Bank of India Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके UBI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।
Union Bank of India Balance Check करने का नंबर- 09223008586
SMS से UBI Balance Check करने का तरीका-
UBI बैंक ग्राहकों को SMS के माध्यम से अपने बैलेंस की इन्क्वायरी (Balance Enquiry) करने का विकल्प देता है।
ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस के साथ SMS प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008486 पर “UBAL” लिखकर SMS भेज सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, उन्हें 09223008486 पर UMNS भेजना होगा।
Union Bank of India Balance Check करने के दूसरे तरीके।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट से बैलेंस कैसे चेक करें?
जिन खाताधारकों ने अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते के लिए नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया है, वो अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check) कर सकते हैं।
बैंक की वेबसाइट अपने ग्राहकों को बैलेंस इनक्वायरी, अकाउंट स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, NEFT, IMPs, आदि सहित कई बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती है।
वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।
U Mobile app से बैलेंस कैसे चेक करें?
यू-मोबाइल एक ऐप है और इसमें यूज़र के इंटरफेस है। यह एप्लिकेशन बैलेंस इनक्वायरी के सबसे सुविधाजनक तरीकों में से एक है। ग्राहक U-Mobile App का भी उपयोग कर सकते है।
U Mobile App में अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालकर लॉगिन करें। और उसके बाद फिर Account Balance चेक करें। ग्राहक प्रतिदिन अधिकतम 50,000 रुपये के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप और भी बहौत सारी चीज़ें चीज़ें U mobile app से कर सकते हैं।
- अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करें
- अन्य यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व अन्य बैंक खातों में फंड ट्रांसफर करें
- IMPS का उपयोग करके ट्रांजेक्शन करें
- चेक बुक रिक्वेस्ट करें
- लोन रिक्वेस्ट
- बिल भुगतान
- मोबाइल रिचार्ज
- मूवी टिकट बुक करें
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटटिकट बुक करें
ATM से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें?
ATM से भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक अपना अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check) कर सकते हैं।
उन्हें ATM कार्ड स्वाइप करना होता है, जब संकेत दिया जाए तो अपना 4 अंकों का ATM पिन दर्ज करें, और फिर मेन्यू से “BALANCE INQUIRY” विकल्प चुनें।
केवल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ATM जाना जरूरी नहीं है। अन्य बैंकों में भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वे मिनी स्टेटमेंट विकल्प का उपयोग करके अपने अंतिम 10 ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
बैंक पासबुक से बैलेंस चेक करें।
पासबुक हमेशा बैलेंस इनक्वायरी का एक आसान तरीका है। यदि ग्राहक अपनी पासबुक को अपडेट रखते हैं, तो वे अपने बैलेंस इन्क्वायरी (Balance Enquiry)के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) पासबुक की जांच कर सकते हैं।
पासबुक में डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन दोनों का रिकॉर्ड होता है। ग्राहक अपनी पासबुक अपडेट करवाने के लिए बैंक शाखा में जा सकते हैं। लेकिन, यह बैलेंस इनक्वायरी का एक पुराना तरीका है।
FAQ
Q: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
Ans: 09223008586
Q: UBI Balance Check number By SMS
Ans: 09223008486
निष्कर्ष-
तो इस तरह से आप अब समझ गए होंगे और आपको पता चल गया होगा की Union Bank of India Balance Check करने का नंबर क्या है, और UBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। आप SMS और Missed कॉल के बिना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको Union Bank of India Bank Account Balance check करने में कोई परेशानी आरही हो, या आप आपको आज हमने जो बताया है, उसमे से कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को
Read More-