Teachers Day Speech in Hindi and English, Happy teachers day, Short Teachers day Speech, and Speech for Teachers Day.
जय हिन्द दोस्तों, शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के शिक्षा और समर्पण के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करने का एक अवसर होता है।
यह दिन शिक्षा के महत्व को समझने का और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन होता है।
शिक्षक दिवस का आयोजन पहली बार 1962 में किया गया था, जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जिन्हें भारतीय गणराज्य के पहले राष्ट्रपति के रूप में जाना जाता है और उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
डॉ. राधाकृष्णन ने संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्होंने अपने शिक्षक और शिक्षा के प्रति अपने समर्पण के लिए भी मशहूरता प्राप्त की थी।
शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
कई जगहों पर शिक्षकों के लिए पुरस्कार भी दिए जाते हैं। यह एक ऐसा मौका होता है जब छात्र उन शिक्षकों को याद करते हैं, जिनका उनके जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
अगर आप भी इस टीचर्स डे (Teachers Day Speech) पर अपने स्कूल और कॉलेज में शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में (Teachers Day Speech in Hindi) देना चाहते हैं और अपने शिक्षकों की प्रशंसा लूटना चाहते हैं, तो hindimeinfo.com आपके लिए Teacher’s Day Hindi Speech लेकर आया है।
आपको बता दें कि हमारे इस लेख में Teachers Day Speech in Hindi और Teachers Day Speech in English दोनों ही भाषा में Teachers Day Speech दिया गया है, जो आप अपने स्कूल और कॉलेज में Teachers Day Speech in Hindi और Teachers Day Speech in English दोनों ही भाषा में दे सकते हैं।
Table of Contents
- शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
- शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
- शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
- बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर भाषण
- बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर छोटा भाषण
- शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
- Teachers Day Speech in English
- Teacher’s Day Speech for Kids
- Short Teachers Day Speech
- Simple Speech on Teacher’s Day
शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
प्रिय शिक्षकों और साथी छात्रों,
आज हम सभी यहाँ एक ऐतिहासिक मौके पर इकट्ठे हुए हैं, जो हमें हमारे शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करने का अवसर प्रदान करता है। हम सब जानते हैं कि शिक्षकों का कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है, न केवल हमारे व्यक्तिगत विकास में, बल्कि समाज के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी।
शिक्षक वह दिव्य साक्षरता का प्रतीक होते हैं, जो हमें ज्ञान की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे सोचना, समझना, और सीखना है। शिक्षक हमें न केवल पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि वे हमें जीवन के मूल्यों, नैतिकता, और सही दिशा में चलने की कला को सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस हमें यह सिखाता है कि शिक्षा सिर्फ किताबों की जानकारी से ज्यादा है। शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तिगत विकास में उसके मानसिक, भावनात्मक, और आध्यात्मिक पहलुओं को भी समाहित करती है। शिक्षक हमें उस अनमोल धरोहर की मूलक संजीवनी क्षमता प्रदान करते हैं, जिससे हम समाज में सही मायनों में अपनी पहचान बना सकते हैं।
मेरे प्यारे शिक्षकों, आप हमारे जीवन में वो दीपक होते हैं, जिनका प्रकाश हमें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। आपका संघर्ष, समर्पण और मेहनत कभी भी अनमोल नहीं हो सकता है। हम आपके योगदान के लिए आपका आभारी हैं और हम प्रतिबद्ध रहेंगे कि हम आपके उम्मीदों का सामर्थ्यपूर्ण उत्तरदायी बनें।
आखिर में, मैं आप सभी के शिक्षकों के प्रति आभारी हूँ और इस खास दिन के अवसर पर आपका ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ। हम सभी को गर्व है कि हमारे पास ऐसे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सफलता की दिशा में प्रेरित करते हैं।
धन्यवाद।
शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
सभी शिक्षकों एवं मेरे प्यारे सहपाठियों,
जैसे की आप सभी लोगो को विदित है की आज हम यहाँ शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एकत्रित हुए है। यहाँ मैं अपने सभी सम्मानित शिक्षकों एवं सभी सहपाठी भाई बहनों का स्वागत करती हूँ। हम अपने शिक्षकों द्वारा किये कार्यों को स्वीकार करते है एवं उनकी सराहना करते है। किसी को शिक्षा देना सबसे बड़ी सेवा है। अनादि काल से शिक्षण हमारे दादा-दादी माता-पिता की कहानियों के माध्यम से होता रहा है। जब से गुरु प्रणाली का अभ्यास किया गया है तब से यह एक शिक्षण पेशे के रूप में सामने आया है। प्रचीन समय में लोगो के द्वारा शिक्षा को ग्रहण ऋषि मुनियों के माध्यम से किया जाता था। ”गुरु शब्द एक संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है शिक्षक ,मार्गदर्शक या विषेशज्ञ ”
जब हम अपने मन में विचार करते है तो हमारे जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता है, जो हमें यह शिक्षा देते है की जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में कैसे सफल होना है। गुरु सभी के जीवन में एक बहु मूल्यवान है हमारे शिक्षक गण हमें वह शिक्षा का ज्ञान कराते है जो हमे हमारे हितों में पढ़ाकर हमें मंजिल तक पहुंचाने का मार्गदर्शन करते है। आज Teacher’s day के इस अवसर पर हम छोटे-छोटे तरीकों से उनका सम्मान करते है।
यह समारोह वर्ष 1962 में प्रथम बार भारत में आयोजित किया गया। भारत वर्ष में यह प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर के दिन मनाया जाता है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं एपीजी अब्दुल कलाम शिक्षक होने का एक अहम् उदाहरण है। यह गुरुओं के सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण दिन है। शिक्षक छात्र के मन को समझते है जिसके अनुसार वह अपने छात्र-छात्राओं को ज्ञान देने में सहयोग करते है। गुरु हमारे जीवन में हमे किसी भी समस्या के समाधान ढूंढ़ने का एक सही तरीका दिखाने का प्रयास करते है। छात्र का मार्गदर्शन करके उसके भाग्य को एक नया जीवन दान देने वाला शिक्षक वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जो सफल कैरियर बनाने में बिना किसी निस्वार्थ भाव से छात्र का सहयोग करते है। शिक्षा छात्राओं के जीवन के लिए वह आवश्यक गति है जिसके बाद अन्य सभी मुकाम को अपने जीवन में हासिल कर सकते है।
शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
सभी शिक्षकों एवं मेरे प्यारे सहपाठियों,
5 सितम्बर छात्राओं के जीवन में अपने गुरुओं का सम्मान करने के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करता है। यह शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने वाला वह महत्वपूर्ण दिन है जिसके तहत छात्राओं को अपने गुरुजनों की सराहना और सम्मान करने का एक मौका प्रदान करता है। यह एक उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला दिन है जो छात्राओं के द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं अन्य प्रकार के शिक्षकों को कार्ड गिफ्ट देकर सेलिब्रेट किया जाता है। छात्राओं के लिए शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जाना वास्तव में एक सम्मान और सौभाग्य की बात है जो हमे छोटी-छोटी बातों में ज्ञान देकर महान कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। शिक्षकों की प्रशंसा करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि वह हमारे लिए जो योगदान देते है वह एक किसी महान कार्य से कम नहीं है। एक शिक्षक अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश तब होते है जब उनके छात्र अपने जीवन उनसे बेहतर एवं सफल होने के लिए विकसित होते है।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिन के उपलक्ष में मनाया जाने वाला एक विशेष दिन है। इस दिन देश के सभी स्कूलों में बच्चों के द्वारा अपने गुरुओं के दिन को विशेष बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पारंपरिक वेशभूषा पहन के छात्राओं के द्वारा शिक्षक की भूमिका निभाई जाती है।
बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर भाषण
आदरणीय शिक्षक और प्यारे दोस्तों,
सुप्रभात, आज इस विशेष दिवस में हम सभी शिक्षक दिवस मनाने और अपने उन सभी प्यारे शिक्षकों व शिक्षिकाओं को आभार प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने अपने देश का भविष्य बनाने हेतु अपने छात्रों को यानि हमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के लिए कड़ी मेहनत की है।
शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर के दिन अनेक खुशियों और उत्साह के साथ मनाया जाता है। आज ही के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है जो एक प्रसिद्ध विद्वान और दुनिया के बेहतरीन शिक्षक थे। वे हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति भी थे। देशभर के छात्र अपने सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को इसी दिन सम्मान देते हैं और उनके लिए आभार प्रकट करते हैं क्योंकि बच्चों के भविष्य और व्यक्तित्व को संवारने में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है और वे इस समाज को बेहतर बनाते हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी शिक्षक व शिक्षिका हमारे माता-पिता की तरह ही होते हैं। वे हमें निःस्वार्थ भावना से पढ़ाते हैं और अपने बच्चों की तरह ही मानते हैं। यदि माता-पिता एक बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उसके व्यक्तित्व को निखारते हैं और उसे एक अच्छा इंसान बनने में मदद करते हैं। इसलिए एक छात्र होने के नाते हमें अपने शिक्षकों व शिक्षिकाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें प्यार देना चाहिए। हमारे शिक्षक हमें प्रेरणा देते हैं, हमें उत्साहित करते हैं, वे हमें ज्ञान देते हैं और जीवन की किसी भी परिस्थिति के लिए हमें तैयार करते हैं।
सभी शिक्षक हमारे लिए कई तरीकों से एक आशीर्वाद की तरह हैं। आइए आज हम सभी एक प्रतिज्ञा लें कि हम हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करेंगे, उनकी बात मानेंगे और अच्छा इंसान बनने के लिए उनका अनुसरण करेंगे। आज इस विशेष दिन पर मैं अपने सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उनके प्यार व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूँ।
धन्यवाद!!
Related- Best Teachers Day Shayari in Hindi
बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर छोटा भाषण
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,
शिक्षकों और छात्रों को सुप्रभात। शिक्षक दिवस के इस खूबसूरत अवसर पर, हम अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, जो एक बच्चे के जीवन में दूसरे माता-पिता का रूप माने जाते हैं।
हमारे शिक्षक यही कोशिश करते हैं कि हमें अच्छी तरह पढ़ाएं और जो ज्ञान उनके पास है वो हमसे साझा करें। हम अपने शिक्षक को उनके इस उपकार के लिए जितना भी धन्यवाद करें उतना कम है।
भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की याद में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का उत्सव सबसे पहले 1962 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुरू हुआ था। वे एक महान शिक्षक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। यह उत्सव तब शुरू हुआ जब उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे 5 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।”
हम सभी अपने सभी शिक्षकों के हमारे जीवन में रहने और हमें प्यार और मार्गदर्शन के साथ पढ़ाने के लिए आभारी हैं। आपका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा।
हैप्पी टीचर्स डे!
धन्यवाद!
शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
आपकी शिक्षा और हर खयाल के साथ,
आपने हमें बहुत सारा प्यार भी दिया है,
वो सब कुछ जो आपने दिया है उसके लिए
आप को बहुत-बहुत धन्यवाद!
आप नहीं जानते कि
आपने हमारी कितनी मदद की है,
हर जीवन को सुधारने और
एक बेहतर संसार बनाने के लिए,
आपका बहुत-बहुत आभार!
प्रधानाचार्य और सभी शिक्षिकाओं व शिक्षकों को मेरी तरफ से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
शुरूआत में कही गई कुछ पंक्तियां मुझे मेरे पसंदीदा शिक्षक या शिक्षिका की याद दिलाती हैं और मेरे सभी दोस्तों को भी यह सुनकर उनके पसंदीदा शिक्षक या शिक्षिका की याद जरूर आई होगी। आज का दिन बहुत स्पेशल है क्योंकि आज पूरे देश में हर छात्र व छात्राएं अपने शिक्षकों व शिक्षिकाओं के लिए सम्मान और आभार प्रकट करता है क्योंकि हर शिक्षक या शिक्षिका इस देश की बैकबोन है। हम सभी जानते हैं कि हर साल 5 सितंबर के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति तो थे ही पर इसके अलावा वे एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। यह दिन विशेष और महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन सभी शिक्षक व शिक्षिका शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
हमारे कई रिश्ते होते हैं पर जो रिश्ता और समझ एक शिक्षक या शिक्षिका व छात्र व छात्रा के बीच होती है वह सब रिश्तों से परे है। शिक्षक या शिक्षिका और छात्र व छात्रा का रिश्ता खून का नहीं है पर वह हमारे शिक्षक व शिक्षिका ही हैं जो अपने छात्र व छात्रा की हर सफलता पर गर्व महसूस करते हैं। वे अपने छात्र व छात्राओं की सफलता को सुनकर वास्तव में बहुत ज्यादा खुश होते हैं। हमारे शिक्षकों के प्रयास की वजह से हमारी सफलता संभव हो सकती है। एक शिक्षक की महानता को दुनिया उसके छात्रों के माध्यम से जानती है। हमारे शिक्षक व शिक्षिका ही औसत दर्जे के छात्र व औसत दर्जे की छात्रा को एक सफल इंसान में बदल सकते हैं।
इस स्पेशल अवसर पर मैं अपने सभी दोस्तों से यह अनुरोध करूंगी कि वे भी मेरे साथ सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं की मेहनत को सराहने और यह सुनिश्चित करें कि वे हमेशा हमारे दिलों में ही रहेंगे। सभी छात्रों की तरफ से मैं अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने हमें प्रेरणा दी और सही मायने में जीवन का अर्थ सिखाया है। आपने हमारे लिए जो भी किया है उसके बदले में थोड़ा सा भी कुछ कर पाना कठिन है। आपके प्यार और ज्ञान के लिए हम पूरे दिल से धन्यवाद करना चाहेंगे। हमें पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद। हम वादा करते हैं कि हम एक अच्छा छात्र व अच्छी छात्रा बनूंगी/बनूंगा और एक दिन आपको हम पर गर्व होगा।
धन्यवाद!!
Teachers Day Speech in English
Good morning respected Principal sir, all the teachers, and dear students. Today we have gathered here to celebrate Teachers’ Day. First, I would like to wish all my respected teachers a very happy Teachers’ Day.
Teachers’ Day is celebrated on 5th September to mark the birth anniversary of Dr Sarvepalli Radhakrishnan. He was a philosopher, a teacher, and an author.
Teachers are undoubtedly the backbone of society. They play a big role in building the character of students. They give us knowledge, believe in us, and help us achieve our dreams.
On behalf of all students, I would like to thank all the teachers for the tireless efforts they make to give us knowledge and shape our future.
Happy Teachers’ Day!
Teacher’s Day Speech for Kids
Good morning my dear friends and respected teachers. Today we’ve gathered here to celebrate the auspicious occasion of Teachers’ Day. Teachers’ Day in India is celebrated on 5th September to commemorate the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. He was a former President, scholar, philosopher, and recipient of Bharat Ratna.
First and foremost, I’d like to express my gratitude to our dear teachers for making us what we are today.
Teachers are the second parents for children. They are responsible for shaping a child’s future, making him/her a better human being. They teach us good manners and discipline to lead a successful life. The teachers are the nation builders. By creating ideal citizens, they uplift the position of the nation in the world.
Thank you teachers for all your love and support. Thank you for being a true friend, philosopher, and guide to us.
Happy Teachers’ Day, to all our dear teachers!
Short Teachers Day Speech
A very warm welcome to the principal sir, all the teachers, and everyone present here. First of all, I would like to thank my class teacher for giving me the opportunity to speak before you on this special occasion. Today is the 5th of September, and on this day we celebrate Teachers’ Day with great pomp and show.
Actually, the 5th of September is the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan who was a great teacher, philosopher, first vice-president of India, and second president of India. Due to his contribution to education, we celebrate his birthday as Teachers’ day.
Teachers play a major role in students’ lives. Teaching is a noble profession that builds a solid foundation for the future of students. They teach us moral values, discipline, and punctuality. It is because of their guidance that the students can differentiate between right and wrong. They inspire and encourage us to strive for greatness, live to our fullest potential, and see the best in ourselves.
At the end of my speech, I would like to thank my dear teachers for all their dedication and hard work.
Thank you so much
Happy Teachers’ Day to all!
Simple Speech on Teacher’s Day
Good morning to all the teachers and my dear friends. First I wish all of you a very Happy Teachers’ Day. It is my honour and privilege to talk about our teachers on this special occasion. In India, September 5 is celebrated as Teachers’ Day as a tribute to the contribution made by teachers to society.
The day also marks the birth anniversary of Dr Sarvepalli Radhakrishnan, the first Vice President of India who was also a teacher and a philosopher.
Teachers’ Day is the best way for us to acknowledge and honour the hard work and contributions of the teachers. A good teacher is an asset to the students. They not only teach us but also guide us and inspire us. Teachers serve the country best by making their pupils into good citizens.
I wish the teachers continue to inspire young generations like that. I would like to conclude with a quote from APJ Abdul Kalam–
“Teachers are the backbone of any country, the pillar upon which all aspirations are converted into realities.”
Read More-