SBI account balance check number, SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन, मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक, बैलेंस चेक करने का नंबर, SMS se SBI balance check, भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर, SBI Balance Check Karne Ka Number
क्या आपको भी SBI Balance Check करने का नंबर जानना है, क्या आपको SBI Bank Balance Check करना है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं की SBI Balance Check कैसे करें अपने मोबाइल से।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन होगया है। आप अब किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं। जैसा की अगर आप SBI बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप SMS से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पहले हमे चाहे वो बैंक से पैसे निकालना हों या फिर बैंक बैलेंस चेक करना हो, सब कुछ करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता था।
लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, और SMS की मदद से SBI Balance Check को भी चेक कर सकते हैं।
आज के इस लेख में आपको SBI Balance Check करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है।
देश में बहुत से लोगो के अकाउंट SBI Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप State Bank of India बैंक जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे।
कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है।
ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए, तो आज आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
Table of Contents
SBI Balance Check करने का नंबर? (Bank Account Balance Check)
SBI Bank Account Balance Check Karne Ka Number क्या है जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल Number रजिस्टर होना आवश्यक है।
अगर आपने अभी तक अपने SBI Bank में Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा जिसके बाद ही आप बैलेंस चेक कर पायेंगे।
Also Read:- PNB Balance Check करने का नंबर? पीएनबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
SBI ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा हैं| इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जिन ग्राहकों का खाता हैं वो कई तरीके से अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी (SBI Balance Enquiry) प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS आदि तरीके से बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आइए जाते हैं की SBI Balance Check करने का नंबर क्या है।
इस तरह से SBI Bank Account का Balance चेक करे –
Missed Call से SBI Balance Check करने का तरीका-
SBI Account में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, निचे दिए गए नंबर में मिस्ड कॉल करें और आपको आपके SBI Bank Account का Balance पता चल जायेगा।
SBI Balance Check करने का नंबर- 09223766666
SMS से SBI Balance Check करने का तरीका-
SMS करके SBI Bank Account का Balance चेक करने के लिए अपने मोबाइल में एक SMS टाइप करें “BAL” और इसे लिखकर 09223766666 पर भेजदें।
SBI Balance Check करने के दूसरे तरीके।
नीचे दिये गये निम्नलिखित तरीकों से ग्राहक एसबीआई (SBI) बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-
- ATM
- नेट बैंकिंग
- SMS बैंकिग
- SBI कार्ड बैंलेंस इन्क्वायरी
- पासबुक
- SBI के मोबाईल बैंकिंग ऐप द्वारा
- SBI एनिवेयर
- SBI क्विक
- SBI ऑनलाइन
- SBI एनिवेयर सरल (SBI एम-पासबुक)
- मिस्ड कॉल बैंकिंग
SBI Account में SMS Service कैसे चालू करें?
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके SBI Account SMS Service से ऐड नहीं है, तो उसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबंर के द्वारा संस टाइप करें “REG<space>Account Number” लिख कर 09223488888 में भेजें।
इसके बाद बैंक आपको रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने का मैसेज भेजेगा। इसके बाद ग्राहक SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चैक बुक रिक्वेस्ट, ई-स्टेटमेंट, शिक्षा लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट और होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल बैंकिंग के द्वारा एसबीआई (SBI) अकाउंट बैंलेंस जाने
मिस्ड कॉल बैंकिंग के द्वारा केवल एक मिस्ड कॉल कर के या बैंक को एक SMS भेजकर कई बैंकिंग कार्य कर सकते हैं।
यह सेवा SBI द्वारा दी जाती है और इसमें SBI बैलेंस इन्क्वायरी (SBI Balance Enquiry), मिनी-स्टेटमेंट, ई-स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने), और एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, होम लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, ATM कॉन्फ़िगरेशन, ATM पिन, होम और कार लोन आदि की जानकारी भी शामिल होती है। ये बैंकिंग सेवा देश के अन्य बैंकों द्वारा भी दी जाती है।
SMS भेजने और प्राप्त करने के लिए कुछ सर्विस चार्ज भी हो सकते है। सर्विस चार्ज बैंक तय करते हैं। लेकिन, कई बैंक अपने टोल-फ्री नंबर पर अकाउंट बैलेंस बताने का चार्ज नहीं लेते हैं।
इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों के लिए है जिनके एक ही बैंक में कई खाते हैं। बैंक एक मैसेज भेजता है जिसमें सभी खातों में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
अगर यह सेवा तकनीकी गड़बड़ी के कारण काम नहीं करती है तो ग्राहक को इंतजार करना पड़ता हैं।
मिस्ड-कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
- ग्राहकों को इस सेवा के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहिए- 09223488888 पर SP REG <SPACE> खाता नंबंर ’लिखकर एक SMS भेजना है।
- बैंक से एक कंफ्रमेंशन मैसेज आयेगा जिसमें लिखा होगा कि मिस्ड-कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो गया है और यह सेवा शुरु कर दी गई है
State Bank of India Bank balance
SBI Customer care Number | 1800 11 2211 1800 425 3800 080-26599990 |
Missed call Service | Number |
SBI Bank Balance no. | 09223766666 |
SMS facility | Text |
SMS balance enquiry | BAL to 09223766666 |
SBI SMS mini statement | MSTMT to 09223866666 |
Cheque book request | CHQREQ to 09223588888 |
E-statement-last 6 months | ESTMT Space <Account number> Space<code> to 09223588888 (Note: code will be of 4 digits used to encrypt the PDF attachment.) |
Not happy with service | SMS “UNHAPPY” to 8008202020 |
Register to complain | Click here |
Official website | https://www.onlinesbi.com/ |
सवाल जवाब-
Q: SBI Account Balance Check करने का नंबर क्या है।
Ans: SBI अकाउंट बैलेंस जानने के लिए, खाताधारक SBI बैलेंस इन्क्वायरी टोल फ्री नंबर 09223766666 पर कॉल कर सकते हैं। SBI कस्टमर केयर के इन नंबर 1800112211 और 18004253800 पर भी कॉल कर सकते हैं।
Q: SMS से Account Balance कैसे चेक करने?
Ans: खाताधारक एसबीआई बैलेंस इन्क्वायरी (SBI Balance Enquiry) के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” 09223766666 पर SMS कर सकते हैं। SBI मिनी स्टेटमेंट के लिए, खाताधारक “MSTMT” को 09223866666 पर SMS कर सकते हैं।
Q: क्या SBI Quick सभी प्रकार के बैंक खातों के लिए उपलब्ध है?
Ans: SBI क्विक केवल स्पेशल खातों के लिए उपलब्ध है। इसमें बचत खाता, चालू खाता, ओवरड्राफ्ट खाता और नकद क्रेडिट खाता शामिल हैं।
निष्कर्ष-
तो इस तरह से आप अब समझ गए होंगे और आपको पता चल गया होगा की SBI Balance Check करने का नंबर क्या है, और एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। आप SMS और Missed कॉल के बिना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको SBI Balance check करने में कोई परेशानी आरही हो, या आप आपको आज हमने जो बताया है, उसमे से कोई चीज़ समझ में नहीं आया हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करें।
Related-
Only bank balance